WWE के अगले बड़े पीपीवी समरस्लैम के शुरू होने में एक महीने से भी कम समय रह गया है और WWE पहले ही अपने इस पीपीवी को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर चुकी है। इस पीपीवी को लेकर अभी भी काफी कुछ प्लान करना बाकी है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि WWE इस पीपीवी को लेकर जरूरी तैयारियां कर चुकी है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो विंस मैकमैहन के चहेते हैं और जिन्हें ट्रिपल एच पसंद करते हैंइन सब चीजों के अलावा भी WWE को समरस्लैम पीपीवी से पहले कुछ रोमांचक चीजें करने की जरूरत है, तभी वह बड़ी संख्या में फैंस को इस पीपीवी को देखने के लिए आकर्षित कर पाएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि कंपनी अपने फैंस को आकर्षित करने के लिए समरस्लैम 2020 पीपीवी से पहले कर सकती है।5.ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसीWhat do you think of #BrockLesnar's second #WWE run since he returned in 2012? pic.twitter.com/8sc0kH4D7r— FITE (@FiteTV) July 23, 2020WWE को इस ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े सुपरस्टार की जरूरत है और उनके रॉ या स्मैकडाउन में आने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। यही नहींं, अगर ब्रॉक लैसनर की वापसी होती है तो न सिर्फ यह फैंस को पसंद आएगा बल्कि वापसी के बाद वह समरस्लैम के लिए ड्रीम मैच की नींव भी बो सकते हैं।ब्रॉक लैसनर का अभी कीथ ली, द फीन्ड और बॉबी लैश्ले जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ ड्रीम मैच होना बाकी है इसलिए इस वक्त WWE में उनकी वापसी कराना सही फैसला साबित हो सकता है। इसके उलट, अगर उन्हें समरस्लैम के बिल्ड अप के दौरान टीवी से दूर रखा जाता है तो इससे कंपनी को काफी नुकसान हो सकता है।अभी समरस्लैम के होने में काफी समय बचा है इसलिए ऐसा लग रहा है कि बीस्ट की अभी वापसी नहीं होगी। इस वक्त ड्रू मैकइंटायर रॉ में काफी शानदार काम कर रहे हैं और इसलिए संभावना है कि लैसनर की समरस्लैम के आस-पास WWE में वापसी कराई जा सकती है।