WWE ने इस साल मनी इन द बैंक (Money In The Bank) के शो की शानदार बुकिंग की। यह शो बिल्कुल वैसा था जैसा फैंस उम्मीद कर रहे थे। शो में हुए धमाकेदार मुकाबलों और उनके नतीजों ने इस पीपीवी को हिट बनाया। ये भी पढ़े:- WWE Money In The Bank रिजल्ट्स LIVE: 10 मई 2020फिलहाल WWE मनी इन द बैंक पीपीवी खत्म हो चुका है और अब समय आ गया है कि हम इस पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इसी कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं उन 5 चीजों की जो शो में बिल्कुल सही हुई।5.WWE दिग्गज जैफ हार्फी का मनी इन द बैंक से रिंग में वापसीThere needs to be more matches between Jeff Hardy and Cesaro! #WWE #MITB pic.twitter.com/LTjXrcR0sn— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 10, 2020मनी इन द बैंक के प्री शो में जैफ हार्डी (Jeff Hardy) बनाम सिजेरो (Cesaro) के बीच एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के जरिए जैफ की रिंग में वापसी हुई। कई फैंस काफी समय से उनकी रिंग वापसी का इंतजार कर रहे थे।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिनका विलन बनने के बाद करियर हिट हो गयाइस धमाकेदार मुकाबले के बाद ऐसी संभावना है कि फैंस को सिजरो बनाम जैफ के बीच दुश्मनी जारी रहेगी और फैंस को इनके बीच और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ WWE कपल जिन्होंने कभी एक स्टोरीलाइन में साथ काम नहीं किया