5 शानदार चीजें जो Elimination Chamber से पहले SmackDown के अंतिम एपिसोड में देखने को मिली

स्मैकडाउन में पिछले कुछ हफ्तों से एलिमिनेशन चैंबर को लेकर नई स्टोरीलाइन बिल्ड की जा रही थी। और अब इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एलिमिनेशन चैंबर से पहले स्मैकडाउऩ का अंतिम एपिसोड ठीक रहा। हालांकि इस शो में कुछ नया नहीं दिखाई दिया। एक्शन से भरपूर ये शो था। शो की शुरूआत एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने की। इसके बाद nWO ने एंट्री मारी। फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन, सिजेरो, नाकामुरा, सैमी जेन के बीच भी घमासान देखने को मिला।

Ad

ये भी पढ़ें: SmackDown के खराब एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया

बेली और साशा बैंक्स ने भी नेओमी और लेसी इवांस के खिलाफ जीत हासिल की। शेमस ने भी दमदार हिटिंग करके जीत हासिल की। मेन इवेंट में गौंटलेट मैच देखने को मिला। तो आइए जानते हैं इस हफ्ते क्या चीजें सही हुई।

# विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की बहुत दिनों बाद क्रिएटिव टीम को याद आई

Ad

आपको याद भी नहीं होगा कि अंतिम बार विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच कब हुआ था। असुका और कायरी सेन के पास ये चैंपियनशिप है। लेकिन इऩ्होंने बहुत वक्त से इसे डिफेंड नहीं किया। काफी दिनों बाद क्रिएटिव टीम को इस चैंपियनशिप की याद आई। अब एक स्टोरीलाइन बिल्ड इसके लिए की जा रही है। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने इस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया है। अब यहां से रेसलमेनिया में एक बड़ा मैच विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हो सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# गौंटलेट मैच

youtube-cover
Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन के मेन इवेंट में गौंटलेट मैच हुआ। दरअसल ये मैच एलिमिनेशन चैंबर में अंतिम में आने वाली टैग टीम के लिए किया गया था। हैवी मशीनरी और न्यू डे ने इस मैच की शुरूआत की। हैवी मशीनरी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर सभी टैग टीमों को हरा दिया। लेकिन अंत में वो रॉबर्ट रूड और जिगलर के खिलाफ हार गए। हैवी मशीनरी का प्रदर्शन इस मैच में सबसे अच्छा था। दोनों सुपरस्टार्स ने WWE यूनिवर्स को दिखा दिया कि उनके पास बहुत ताकत है और वो आने वाले समय में चैंपियन बन सकते हैं।

# लव स्टोरी पर फोकस

youtube-cover
Ad

इस हफ्ते भी मैंडी रोज, ओटिस और जिगलर के बीच चल रही लव स्टोरी पर फोकस किया गया। डाना ब्रूक और कार्मेला को फायर एंड डिजायर ने हरा दिया। इस मैच में जिगलर ने दोनों सुपरस्टार्स की मदद की। जिगलर का यहां पर रहना काफी मजेदार था। इसी रात को गौंटलेट मैच में जिगलर और ओटिस का आमना-सामना भी हुआ था। जिगलर ने ओटिस को सुपरकिक यहां पर मारी थी। इस लव स्टोरी को अब अच्छे से यहां पर दिखाया जा रहा है। तीनों सुपरस्टार्स रिंग में एक्शन के साथ भी नजर आ रहे हैें।

# ओपनिंग सैगमेंट

youtube-cover
Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन का ओपनिंग सैगमेंट काफी अच्छा था। एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने ए मोमेंट ऑफ ब्लिस में nWo को बुलाया। सभी को हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के लिए बधाई दी गई। इसके अलावा एलेक्सा और निकी ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शॉट भी मांगा।इसके बाद सैमी जेन, सिजेरो और नाकामुरा भी आए। स्ट्रोमैन भी इसके बाद आए और सभी पर हमला किया। nWo के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन इसके बाद चीयर करते हुए नजर आए।

# द फीन्ड का सैगमेंट

youtube-cover

फायर फ्लाई फनहाउस का इस बार का सैगमेंट फैंस को बुहत पंसद आया। क्योंकि ये जॉन सीना के ऊपर था। द फीन्ड ने जॉन सीना को लेकर अपनी पुरानी बातें बताई और हार को लेकर भी कहा। इसके बाद इस रेसलमेनिया में बदला लेने की बात भी कही। इस सैगमेंट को मैच को हाइप करने के लिए रखा गया था। और ये सैगमेंट भी अच्छा रहा। रेसलमेनिया 30 में सीना के खिलाफ ब्रे की हार हो गई थी। इसके बाद ब्रे के कैरेक्टर में काफी परिवर्तन देखने को मिला था। इन दोनों की ये स्टोरीलाइन अब बहुत सही जा रही है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications