Jinder Mahal: जिंदर महल (Jinder Mahal) का WWE करियर काफी ज्यादा अलग रहा है। वह कुछ सालों में एक जॉबर से सीधा WWE चैंपियन बन गए थे। महल ने 2010 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद लगभग 1 दशक से वह कंपनी के साथ जुड़े हुए है। बीच में वह कुछ समय इंडिपेंडेंट सर्किट में भी दिखाई दिए थे।जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह देसाई है और उनका जन्म 19 जुलाई 1986 को अल्बर्टा, कनाडा में हुआ था। हालांकि, उन्हें भारतीय सुपरस्टार के रूप में दिखाया जाता है। 2011 में मेन रोस्टर पर डेब्यू के बाद उन्होंने खाली के साथ कुछ समय तक काम किया था और इसके बाद उन्होंने लगातार एक जॉबर का रोल निभाया है। 2016 में महल ने जबरदस्त वापसी करने के बाद WWE चैंपियनशिप जीती। महल का आज जन्मदिन है और इसी मौके पर हम बात करने वाले हैं जिंदर महल से जुड़ी 5 चीज़ों के बारे में जो आपको पता नहीं होंगी।5- जिंदर महल 50वें WWE चैंपियन थेVictor Martinez@rvictormartinezHappy Birthday Jinder Mahal twitter.com/WWEIndia/statu…WWE India@WWEIndiaCelebrating #JinderMahal's birthday by looking back at The Maharaja's first pictures as #WWE Champion! Happy Birthday, @JinderMahal!114Celebrating #JinderMahal's birthday by looking back at The Maharaja's first pictures as #WWE Champion! Happy Birthday, @JinderMahal! https://t.co/q8jqJNKmNDHappy Birthday Jinder Mahal twitter.com/WWEIndia/statu…WWE सुपरस्टार जिंदर महल एक समय पर जॉबर थे लेकिन WrestleMania 33 के बाद उनका कैरेक्टर पूरी तरह से बदल गया। SmackDown में ड्राफ्ट होने के बाद उन्होंने सिक्स पैक चैलेंज मैच जीता और इसके बाद उन्हें WWE चैंपियनशिप मैच मिला।21 मई 2017 को Payback में उन्होंने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ चैंपियनशिप मैच लड़ा। शो में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए WWE चैंपियनशिप जीत ली थी। इस टाइटल जीत के साथ ही वह वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) के 50वें वर्ल्ड चैंपियन बन गए थे। उस समय यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड था और इसके साथ ही उनका नाम इतिहास के पन्नो के दर्ज हो गया था।4- 2014 में WWE से रिलीज होना उनके लिए ही अच्छा साबित हुआWWE@WWEC'mon @JinderMahal you know you want to dance! @DilsherShanky @TrueKofi @AustinCreedWins #SmackDown874208C'mon @JinderMahal you know you want to dance! @DilsherShanky @TrueKofi @AustinCreedWins #SmackDown https://t.co/f8K6LQVkrWWWE चैंपियन बनने के सालों पहले जिंदर महल को ड्रू मैकइंटायर और हीथ स्लेटर के साथ एक टीम में डाल दिया गया था। कई सालों तक लोअर-कार्ड में रहने के बाद उन्हें 2014 में रिलीज कर दिया गया था। अगले दो सालों तक उन्होंने इंडिपेंडेंट रेसलिंग में काम किया था। क्रिस जैरिको के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि WWE से जाने के बाद ही उन्हें खुद को साबित करने का मौका मिला। अगर वह 2014 में WWE से रिलीज नहीं होते तो शायद वह WWE चैंपियन बनते हुए नहीं दिखते।3- महल के अंकल WWE में काम कर चुके हैंRohan Raja@RohanRajaWWEPassing through the generations! Honored to be sitting here with "The Great" Gama Singh and "The Maharaja" Jinder Mahal. #sikh134Passing through the generations! Honored to be sitting here with "The Great" Gama Singh and "The Maharaja" Jinder Mahal. 🇮🇳 #sikh https://t.co/sbf3y3SFFJजिंदर महल के अंकल गामा सिंह 1970 और 1980 के दशक के टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक रह चुके हैं। उन्होंने कई सारी छोटी कंपनियों में काम करने के बाद WWF में डेब्यू किया था। गामा सिंह ने शुरुआत में जिंदर महल को रेसलिंग की थोड़ी ट्रेनिंग दी थी। बहुत कम लोगों को पता होगा कि गामा सिंह और जिंदर महल एक ही परिवार से हैं। दोनों को कभी WWE में साथ नहीं देखा गया है।2- जिंदर महल के पास बिजनेस डिग्री हैWWE@WWEAnd now a post-match dance sesh after @JinderMahal picked up the win!@DilsherShanky #SmackDown666155And now a post-match dance sesh after @JinderMahal picked up the win!@DilsherShanky #SmackDown https://t.co/0nv4qyaAJFजिंदर महल को शुरुआती समय से ही रेसलिंग जगत में नाम कमाना था। वह एक फुल-टाइम रेसलर बनना चाहते थे। हालांकि, उन्होंने बैकअप के लिए एक बिजनेस की डिग्री भी ली। उनका मानना था कि अगर वह सफल नहीं हो पाते हैं तो उनके पास दूसरा अच्छा विकल्प रहेगा। महल ने यूनिवर्सिटी ऑफ कैलगरी से कम्युनिकेशन एंड कल्चर की डिग्री हासिल की। वह अपने स्कूल के दिनों में भी रेसलिंग किया करते थे।1- महल ने Stampede Wrestling में अपनी स्किल्स बढ़ाईमहल ने Stampede Wrestling में काम कियाकनाडा ने रेसलिंग जगत को ऐज, क्रिश्चियन, क्रिस जैरिको, ट्रिश स्ट्रेटस और ब्रेट हार्ट जैसे बड़े सुपरस्टार्स दिए हैं। महल ने स्टू हार्ट द्वारा बनाई गई कनाडाई कंपनी Stampede Wrestling में काम करना शुरू किया। उन्होंने वहां नटालिया, विक्टर और टाइसन किड समेत कई फेमस सुपरस्टार्स के साथ ट्रेनिंग की। जिंदर महल ने वहां गामा सिंह जूनियर के साथ मिलकर टैग टीम टाइटल्स भी जीते थे। हार्ट के प्रमोशन में सफलता हासिल करने के बाद वह WWE में आए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।