WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से लोगों को धमाकेदार एक्शन की उम्मीद थी, लेकिन फैंस से इसे मिलीजुली प्रातक्रियाएं मिली हैं। इवेंट के किक-ऑफ शो में 2 दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच मैच लड़ा गया और उस स्टोरीलाइन में जल्द ही एक अन्य बड़े सुपरस्टार के शामिल होने के संकेत मिले हैं।WWE@WWEACKNOWLEDGE.@WWERomanReigns is ready for one of the biggest matches in @WWE history right now at #WWEChamber!@HeymanHustle@WWEUsos10:42 AM · Feb 19, 20222441552ACKNOWLEDGE.@WWERomanReigns is ready for one of the biggest matches in @WWE history right now at #WWEChamber!@HeymanHustle@WWEUsos https://t.co/30DhiZE5u5इवेंट में रोमन रेंस और बैकी लिंच ने अपने-अपने टाइटल्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, वहीं द उसोज़ और द वाइकिंग रेडर्स के बीच स्मैकडाउन (SmackDown) टैग टीम चैंपियनशिप मैच शुरू ही नहीं हो पाया। वहीं बियांका ब्लेयर, ड्रू मैकइंटायर, रोंडा राउजी और नेओमी की टीम ने बड़ी जीत हासिल की।मेन इवेंट में जबरदस्त एक्शन से भरपूर चैंपियनशिप मैच लड़ा गया, जिसमें एक नया चैंपियन मिला और एक नया सुपरस्टार भी उभर कर सामने आया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 चीज़ों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने Elimination Chamber 2022 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)ब्रॉक लैसनर नए WWE चैंपियन बने लेकिन ऑस्टिन थ्योरी सबसे बड़े स्टार रहेWWE@WWETEN TIMES! @BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew1:22 AM · Feb 20, 202265111159TEN TIMES! 🏆@BrockLesnar regains the WWE Championship in his first Elimination Chamber Match at #WWEChamber with a DOMINANT performance.#AndNew https://t.co/3KZCBIj5rCRoyal Rumble 2022 में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच हारने के बाद Elimination Chamber 2022 में ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप रिमैच मिला। फर्क यह था कि इस बार लैसनर के अलावा 4 अन्य सुपरस्टार्स भी चैंपियन को चैलेंज करने वाले थे और ये मैच चैंबर के अंदर लड़ा जाने वाला था।आपको याद दिला दें कि पिछले Raw एपिसोड में लैसनर का ऑस्टिन थ्योरी के साथ सैगमेंट देखने को मिला, जिससे ये तय हो चला था कि Elimination Chamber मैच में दोनों रेसलर्स के बीच कुछ यादगार मोमेंट देखने को मिल सकता है। इस मैच से बॉबी लैश्ले चोट के कारण बाहर हो गए थे, जिससे सबसे ज्यादा फायदा लैसनर को हुआ।लैसनर को मैच में बचे 5 सुपरस्टार्स में से सबसे अच्छा मोमेंटम हासिल था, शायद इसलिए उन्हें नया चैंपियन बनने के लिए बुक किया गया, मगर इस बीच थ्योरी भी बहुत बड़े सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने सैथ रॉलिंस के साथ इस मैच की शुरुआत की थी और वो रिंग में बचे अंतिम 2 सुपरस्टार्स में शामिल रहे। अंत में लैसनर ने थ्योरी को एलिमिनेट कर जीत हासिल की, जिससे संकेत मिले हैं कि थ्योरी का पुश अभी बहुत लंबा चलने वाला है।