Elimination Chamber: WWE Elimination Chamber 2023 की शुरुआत विमेंस एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच से हुई, जिसमें एक पूर्व चैंपियन ने रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के रॉ (Raw) विमेंस चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली है। 2 तगड़े सुपरस्टार्स की स्टोरीलाइन के जारी रहने के संकेत मिले हैं।एक चैंपियन ने अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया, वहीं एक मिक्स्ड टैग टीम मैच ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस बीच मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन का मैच बहुत यादगार साबित हुआ। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Elimination Chamber 2023 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Elimination Chamber के बाद भी जारी रहेगी ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी#THEPEOPLESWRESTLINGCHANNEL@RickTheRock30Bobby Lashley beating Brock Lesnar by dq will lead to a 4th match at Wrestlemania.Edge and Beth Phoenix knocking off Finn Balor and Rhea Ripley I think was the wrong choice. I would have had Rhea pin Beth but this was a good match.#WWEChamberBobby Lashley beating Brock Lesnar by dq will lead to a 4th match at Wrestlemania.Edge and Beth Phoenix knocking off Finn Balor and Rhea Ripley I think was the wrong choice. I would have had Rhea pin Beth but this was a good match.#WWEChamberElimination Chamber 2023 से पूर्व बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके थे और उनकी तीसरी भिड़ंत को बहुत जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। काफी लोगों का मानना था कि ये पूर्व MMA फाइटर्स की आखिरी भिड़ंत होगी, लेकिन मैच का अंत जिस तरीके से हुआ, उसे देखकर लगता है कि उनकी दुश्मनी अभी खत्म नहीं हुई है।उनका मैच बहुत जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ा, लेकिन इस बीच लैसनर को लो-ब्लो का इस्तेमाल करने के लिए मैच से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। आमतौर पर जब भी कोई सुपरस्टार बेईमानी करता है, तब उनकी दुश्मनी को जारी रखा गया है। उसी तरह अब उम्मीद की जाने लगी है कि लैश्ले और लैसनर के बीच WrestleMania 39 में भी धमाकेदार मैच हो सकता है।#)ओस्का को मिलेगा बहुत बड़ा पुशSportskeeda Wrestling@SKWrestling_IT'S OFFICIAL!!ASUKA.BIANCA.WRESTLEMANIA!#WWE #WWEChamber @BiancaBelairWWE | @WWEAsuka11631IT'S OFFICIAL!!ASUKA.BIANCA.WRESTLEMANIA!#WWE #WWEChamber @BiancaBelairWWE | @WWEAsuka https://t.co/QPn2QxcT5bElimination Chamber 2023 में ओस्का, लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़, नटालिया, कार्मेला और निकी क्रॉस के बीच एलिमिनेशन चैंबर मैच लड़ा गया, जिसकी विजेता को WrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर के खिलाफ Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। आपको याद दिला दें कि नए कैरेक्टर में आने के बाद ओस्का को निरंतर मजबूत दिखाया गया है।उन्हें इस चैंबर मैच में भी मजबूत दिखाया गया, जहां उन्होंने अंत में कार्मेला को एलिमिनेट करते हुए मैच जीता। इसी के साथ उन्होंने ब्लेयर के खिलाफ टाइटल शॉट प्राप्त कर लिया है। उन्होंने इसके अलावा लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ को भी एलिमिनेट करने में अहम भूमिका निभाई। इस मैच में उन्हें मजबूत दिखाया जाना दर्शाता है कि आने वाले महीने उनके लिए बहुत शानदार रहने वाले हैं।#)WrestleMania 39 में ऐज vs 'डीमन' फिन बैलर मैच संभव?#TeamSTL@Team_STLI need Demon Balor vs Brood Edge at #WrestleMania41I need Demon Balor vs Brood Edge at #WrestleManiaऐज और द जजमेंट डे की दुश्मनी पिछले साल उस समय से चली आ रही है जब उन्हें फिन बैलर, डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली ने इस ग्रुप से बाहर निकाल दिया था। Elimination Chamber में उन्होंने बैथ फ़ीनिक्स के साथ मिलकर बैलर और रिप्ली को मिक्स्ड टैग टीम मैच में मात दी है।आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में खबरें भी बनती रही हैं कि WWE में ऐज और 'डीमन' फिन बैलर का मैच हो सकता है। हाल ही में हुए मैच के बाद भी ऐज और फिन बैलर एक-दूसरे को घूरते दिखाई दिए, जो इस बात का संकेत है कि ये दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है और संभव है कि बैलर WrestleMania 39 में अपने डीमन अवतार में रेटेड-आर सुपरस्टार को चैलेंज कर सकते हैं।#)WrestleMania में होगा सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच?Tyreese "TJ" Joyner@tjoynerak1Seth Rollins vs Logan Paul Wrestlemania 39 twitter.com/wweonfox/statu…WWE on FOX@WWEonFOXThe Maverick just cost @WWERollins the #USTitle @LoganPaul #WWEChamber955107The Maverick just cost @WWERollins the #USTitle @LoganPaul #WWEChamber https://t.co/twpdxXPEe5Seth Rollins vs Logan Paul Wrestlemania 39 twitter.com/wweonfox/statu…कुछ समय पहले आईं रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया कि WrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस का सामना लोगन पॉल से हो सकता है। इन खबरों को तूल तब मिला जब 2023 मेंस Royal Rumble मैच में लोगन पॉल ने एंट्री लेकर रॉलिंस को एलिमिनेट किया था। वहीं रॉलिंस ने भी हाल ही में यूट्यूब स्टार को अहंकारी बताकर उनपर तंज़ कसा था।Elimination Chamber 2023 में हुए एलिमिनेशन चैंबर यूएस चैंपियनशिप मैच में रॉलिंस भी शामिल रहे। रॉलिंस और ऑस्टिन थ्योरी रिंग में बचे आखिरी 2 सुपरस्टार्स रहे। अभी मैच का अंत नहीं हुआ था तभी लोगन पॉल ने आकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर अटैक कर दिया। इस हमले के साथ ही ये लगभग तय हो चला है कि WrestleMania 39 में रॉलिंस vs पॉल मैच होने वाला है।#)रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन स्टोरीलाइन खत्म हुई?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I tried to help you. You are nothing without me!" - @WWERomanReigns#WWE #WWEChamber6513"I tried to help you. You are nothing without me!" - @WWERomanReigns#WWE #WWEChamber https://t.co/j7QtoizJfJसैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में केविन ओवेंस को बचाने के लिए रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था। इसके बाद ज़ेन ने Elimination Chamber 2023 में ट्राइबल चीफ को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज किया। इवेंट में उनका मैच एक्शन से भरपूर रहा, जिसमें जिमी उसो, जे उसो और केविन ओवेंस ने भी अपीयरेंस दिया।मैच का अंत तब हुआ जब सैमी ज़ेन गलती से जे उसो को स्पीयर लगा बैठे। इससे पहले ज़ेन स्थिति से उबर पाते, तभी रोमन ने उन्हें स्पीयर लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की। चूंकि पिछले कुछ हफ्तों में कोडी रोड्स vs रोमन रेंस WrestleMania मैच को हाइप किया गया है, इसलिए संभव है कि ज़ेन की हार के साथ ही उनकी रेंस के साथ दुश्मनी समाप्त हो गई है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।