WWE: WWE Night of Champions 2023 में शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस इवेंट में कंपनी को एक नया वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मिला, वहीं एक फीमेल रेसलर ने 419 दिनों तक चैंपियन बने रहे रेसलर के यादगार टाइटल रन का अंत करने में सफलता पाई है।ब्रॉक लैसनर, रिया रिप्ली, ट्रिश स्ट्रेटस और गुंथर ने भी अपने-अपने मैच जीते। वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस के भाइयों ने बहुत बड़ा फैसला लेकर बवाल मचाया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Night of Champions 2023 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw को डॉमिनेट करने के लिए तैयार हैं Seth Rollins?Wrestlelamia.co.uk@wrestlelamiaWhat a way for Seth Rollins to Celebrate his birthday tomorrow 19018What a way for Seth Rollins to Celebrate his birthday tomorrow 🔥🔥🔥 https://t.co/huBYyfjvUfWWE Night of Champions 2023 की शुरुआत ही सैथ रॉलिंस vs एजे स्टाइल्स वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल मैच से हुई। ये मैच 20 मिनट से भी ज्यादा देर तक चला, जिसमें कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था, लेकिन कड़ा संघर्ष करने के बाद आखिरकार रॉलिंस नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने में सफल रहे।उन्हें ट्रिपल एच द्वारा बेल्ट सौंपा जाना ये संकेत दे रहा था कि आगे चलकर रॉलिंस को क्रिएटिव हेड का पूरा सपोर्ट रहेगा। चूंकि रॉलिंस अब Raw के सबसे बड़े चैंपियन कहलाएंगे और मैनेजमेंट टीम का पूरा साथ होना दर्शा रहा है कि उनका वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रन बहुत शानदार रह सकता है।#)बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी जारी रहेगी?WrestlingWorldCC@WrestlingWCCDo you want to see a trilogy between Becky Lynch and Trish Stratus? 1856154Do you want to see a trilogy between Becky Lynch and Trish Stratus? 👀 https://t.co/4R807lhDJ5बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी तब शुरू हुई थी जब हॉल ऑफ फेमर ने बैकी को धोखा देकर हील टर्न लिया था। स्ट्रेटस अभी तक हील किरदार में अच्छा कर रही हैं और उन्होंने बैकी के कैरेक्टर को शानदार तरीके से हाइप करने में अहम भूमिका निभाई है।Night of Champions में उन दोनों का आमना-सामना हुआ, जिसमें जबरदस्त फाइटिंग देखी गई। मगर मैच के अंतिम क्षणों में ज़ोई स्टार्क ने रेफरी की नज़रों से बचकर द मैन पर अटैक कर दिया था। इसी का फायदा उठाकर स्ट्रेटस जीत दर्ज करने में सफल रहीं। इससे स्पष्ट संकेत मिले हैं कि ये दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है, जिसमें स्टार्क को भी शामिल किया जा सकता है।#)हील ओस्का के युग की शुरुआत?Dark Puroresu Flowsion@PuroresuFlowAsuka had ended Bianca Belair’s reign! She is your new RAW Womens Champion!2750413Asuka had ended Bianca Belair’s reign! She is your new RAW Womens Champion! https://t.co/43FgTwJmTmओस्का ने इसी साल विमेंस Royal Rumble मैच में नए लुक में वापसी की थी। हालांकि वो कुछ समय तक बेबीफेस किरदार में काम करती रहीं, लेकिन कुछ हफ्तों पहले ही उन्होंने हील टर्न लेकर सबको चौंका दिया था। Night of Champions 2023 में ओस्का के पास बियांका ब्लेयर से WrestleMania 39 में मिली हार का बदला पूरा करने का मौका था।मेनिया की तुलना में इस बार जापानी रेसलर को बेहतर मोमेंटम प्राप्त था। बियांका ब्लेयर 419 दिनों तक Raw विमेंस चैंपियन बनी रहीं, वहीं ओस्का के हाथों उनके यादगार टाइटल रन का अंत होना दर्शा रहा है कि जापानी रेसलर के लिए ये साल शानदार रहने वाला है और वो एक हील चैंपियन के रूप में Raw रोस्टर को डॉमिनेट कर सकती हैं।#)कोडी रोड्स vs ब्रॉक लैसनर स्टोरीलाइन जारी रहेगी?lv noob vl@Sad_default@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Im saying cody but...It'll probably be brock and then the feud may continue and then give brock a reason to be at summerslam12@WWE @CodyRhodes @BrockLesnar Im saying cody but...It'll probably be brock and then the feud may continue and then give brock a reason to be at summerslamकोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी WWE WrestleMania 39 से अगले Raw एपिसोड में शुरू हुई, जहां लैसनर ने द अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक कर हील टर्न लिया था। द बीस्ट को Backlash में चौंकाने वाली हार का शिकार बनना पड़ा था, वहीं अब Night of Champions में लैसनर ने कोडी को हराकर अपनी हार का हिसाब बराबर कर दिया है।इस मैच का अंत तब हुआ जब लैसनर द्वारा किमूरा लॉक लगाए जाने से रोड्स बेहोश हो गए। लैसनर ने इस प्रतिद्वंदिता में 1-1 की बराबरी कर ली है और कायदे से देखा जाए तो रोड्स ने खुद हार नहीं मानी है, इसलिए संभव ही उनकी दुश्मनी अभी जारी रहने वाली है और इस फिउड का विजेता पाने के लिए एक तीसरा मैच जरूरी हो गया है।#)आखिरकार द ब्लडलाइन अलग हुआ?Aaron Fernandes@aaronfernandes7This will go down as one of the top moments in WWE history! #WWENOC #Bloodline #RomanReigns #JimmyUso #TheUsos46646This will go down as one of the top moments in WWE history! #WWENOC #Bloodline #RomanReigns #JimmyUso #TheUsos https://t.co/vUqD1MsB3DWrestleMania 39 में द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स हारने पड़े थे। उसके बाद से ही रोमन रेंस का अपने भाइयों के प्रति रवैया बदला हुआ नज़र आ रहा था, लेकिन खराब बर्ताव के कारण जे और जिमी उसो के अंदर भी गुस्सा बढ़ता जा रहा था।खासतौर पर रोमन और जिमी उसो के बीच कई बार लड़ाई होते-होते रह गई थी। WWE Night of Champions 2023 में रोमन रेंस और सोलो सिकोआ ने मिलकर सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया, जिसमें द उसोज़ के दखल से ट्राइबल चीफ खुश नहीं थे।वहीं इस बीच द उसोज़ गलती से सिकोआ को डबल सुपरकिक लगा बैठे, जिसके कारण रोमन उन्हें धक्का देने लगे। जिमी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने रेंस को जोरदार सुपरकिक लगाकर दिखाया कि वो अब ट्राइबल चीफ की क्रूरता के आगे नहीं झुकने वाले।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।