Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत ट्रिपल एच (Triple H) ने की, जहां उन्होंने एक दिग्गज को फ्री एजेंट बताया और ड्राफ्ट के पहले राउंड का भी ऐलान किया। इस बीच पॉल हेमन (Paul Heyman) के सैगमेंट में एक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने इंटरफेयर करते हुए धमाकेदार स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत दिए।इस बीच डैमेज कंट्रोल, मैट रिडल और ओमोस समेत कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैच जीते। वहीं ब्रॉक लैसनर और द जजमेंट डे के सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया और मेन इवेंट में एक धमाकेदार मैच देखने को मिला। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में Brock Lesnar का Raw और SmackDown में भी रहेगा बोलबाला?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Triple H announces that Brock Lesnar is a FREE AGENT! #WWERaw #WWE1009Triple H announces that Brock Lesnar is a FREE AGENT! #WWERaw #WWE https://t.co/6BzA8m3Tu4WWE Draft से पहले ब्रॉक लैसनर एक फ्री एजेंट थे, जो स्थिति अनुसार किसी भी ब्रांड में जा सकते थे। Raw में इस हफ्ते ट्रिपल एच ने शो की शुरुआत करते हुए बताया कि द बीस्ट अब भी एक फ्री एजेंट ही बने रहेंगे और अपने अनुसार किसी भी ब्रांड में जा सकते हैं।हालांकि इस समय उनकी दुश्मनी कोडी रोड्स से चल रही है, जो Raw रोस्टर का हिस्सा हैं। मगर लैसनर को फ्री एजेंट बनाए जाने से एक बात तय हो गई है कि किसी भी ब्रांड का चैंपियन उनसे सुरक्षित नहीं होगा। फिर वो चाहे किसी टॉप टाइटल के लिए चैलेंज करें या किसी मिड-कार्ड टाइटल के लिए।#)शिंस्के नाकामुरा के लिए साल 2023 यादगार रह सकता है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Now you know. 🤷‍♂️#WWERaw #WWE @ShinsukeN217Now you know. 🤷‍♂️#WWERaw #WWE @ShinsukeN https://t.co/OtZgFnF8CTशिंस्के नाकामुरा ने कई महीनों के ब्रेक के बाद कुछ हफ्तों पहले ही WWE में वापसी की है। उनकी दुश्मनी इस समय कैरियन क्रॉस से चल रही है, लेकिन इस हफ्ते उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ का बुरा हाल कर दिखाया कि फिलहाल उनसे पंगे लेना किसी के लिए ठीक नहीं होगा।Miz TV सैगमेंट में मिज़ ने भी नाकामुरा को मजबूत दिखाने की कोशिश की, वहीं जापानी रेसलर का जोरदार अंदाज में किंशासा लगाना भी फैंस को बहुत पसंद आया। एक तरफ नाकामुरा को Raw, वहीं उनके दुश्मन कैरियन क्रॉस को SmackDown में रखा गया है। ये दुश्मनी किसी भी दिशा में आगे बढ़े, लेकिन इतना जरूर है कि नाकामुरा को एक शानदार पुश मिलने वाला है।#)क्या Backlash के बाद खत्म हो जाएगी द जजमेंट डे vs रे मिस्टीरियो स्टोरीलाइन?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_The LWO has entered the chat! #WWERaw #WWE3510The LWO has entered the chat! #WWERaw #WWE https://t.co/JL93OG58euरे मिस्टीरियो और द जजमेंट डे पिछले कई महीनों से एक-दूसरे की मुश्किलें बढ़ाते आए हैं। इन दिनों WWE में Backlash 2023 की तैयारियां चल रही हैं, जिसमें जजमेंट डे के सभी मेंबर्स को तो नहीं लेकिन डेमियन प्रीस्ट को बैड बनी के खिलाफ सिंगल्स मैच जरूर मिला है।दूसरी ओर मिस्टीरियो ने LWO और जजमेंट डे स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने में अहम भूमिका निभाई है। मगर जैसे-जैसे समय बीत रहा है, वैसे-वैसे आभास हो रहा है कि रे मिस्टीरियो का इस स्टोरीलाइन में महत्व कम होता जा रहा है क्योंकि पूरा फोकस LWO vs जजमेंट डे स्टोरीलाइन को बिल्ड करने पर दिया जा रहा है। इसलिए ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि मिस्टीरियो का इस्तेमाल केवल LWO को मजबूत दिखाने के लिए किया जा रहा है।#)सैथ रॉलिंस को आखिरकार मिल सकता है टाइटल शॉटSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Roman doesn't have to run from me anymore!" #WWERaw #WWE9512"Roman doesn't have to run from me anymore!" 😬#WWERaw #WWE https://t.co/B6cMSwuK7rसैथ रॉलिंस बहुत लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा नहीं जमा पाए हैं, लेकिन इस हफ्ते Raw को देखने के बाद ऐसा प्रतीत हुआ जैसे रॉलिंस बहुत जल्द चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पॉल हेमन के सैगमेंट में इंटरफेयर करते हुए दावा किया कि रोमन रेंस बहुत खुश होंगे कि रॉलिंस को Raw में भेज दिया गया है।इस बीच दोनों ने एक-दूसरे पर तंज कसे, लेकिन तभी हेमन को कॉल आया कि रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस vs सोलो सिकोआ मैच बुक किया है। इस स्थिति को देखकर कहा जा सकता है कि ट्राइबल चीफ को रॉलिंस का रवैया पसंद नहीं आ रहा है।चूंकि रॉलिंस को सिकोआ पर DQ से जीत मिली, इसलिए अपने भाई की हार से भी रोमन बहुत निराश होंगे। ये सैगमेंट कहीं ना कहीं संकेत दे रहा है कि रॉलिंस, द ब्लडलाइन के अगले सबसे बड़े दुश्मन बन सकते हैं और संभव है कि वो जल्द अपने पूर्व पार्टनर को टाइटल के लिए चैलेंज भी कर सकते हैं।#)द उसोज़ बहुत जल्द द ब्लडलाइन से अलग होंगे?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#WWERaw ends with a BRAWL!#WWE318#WWERaw ends with a BRAWL!#WWE https://t.co/kgid0l9mavद उसोज़ के लिए मुश्किलें है कि कम होने का नाम नहीं ले रहीं। SmackDown में पिछले हफ्ते उन्हें सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ चैंपियनशिप रीमैच में हार मिली थी। ड्राफ्ट की बात करें तो द ब्लडलाइन के सभी मेंबर्स को SmackDown ने चुना है, लेकिन द उसोज़ को रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और पॉल हेमन के साथ ड्राफ्ट नहीं किया गया था।इस हफ्ते Raw में एक तरफ जिमी उसो को मैट रिडल के खिलाफ हार मिली, वहीं सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में सोलो सिकोआ को उसोज़ के कारण डिसक्वालिफाई कर दिया गया। जे और जिमी उसो के लिए कोई भी चीज़ सही नहीं हो रही है, जिससे रोमन रेस का गुस्सा चरम पर जा पहुंचा होगा। इसलिए संभव है कि रोमन बहुत जल्द उसोज़ को लेकर एक आखिरी फैसला ले सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।