Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत 6-मैन टैग टीम मैच से हुई, जिसमें द इम्पीरियम (The Imperium) का सामना द न्यू डे (The New Day) और जे उसो (Jey Uso) की टीम से हुआ। वहीं कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) के साथ कन्फ्रंटेशन को लेकर बात की।शो में द न्यू डे और जे उसो की टीम, बॉबी लैश्ले, लिव मॉर्गन, जेडी मैकडॉना और एलए नाइट की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा ने बड़ी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE Raw में अगले हफ्ते Gunther की बादशाहत का अंत कर पाएंगे Jey Uso? View this post on Instagram Instagram Postद इम्पीरियम के खिलाफ चल रही दुश्मनी में द न्यू डे को इन दिनों जे उसो का साथ मिल रहा है। रेड ब्रांड में इस हफ्ते 6-मैन टैग टीम मैच हुआ, जिसमें जे उसो और गुंथर की दुश्मनी को बिल्ड करने की काफी कोशिश की गई। मैच में एक मौके पर जे उसो ने द रिंग जनरल को थप्पड़ लगा दिया था, जिससे मौजूदा आईसी चैंपियन को गुस्सा आ गया।इस मैच में जे उसो ने लुडविग काइजर को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं अगले हफ्ते Raw के लिए जे उसो vs गुंथर आईसी चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया है। जे उसो को काफी मजबूत दिखाने की कोशिश की जा रही है, जिसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अगले हफ्ते बड़ा उलटफेर करते हुए गुंथर के आईसी टाइटल रन का अंत कर सकते हैं।#)WWE में लगातार हार झेलने के बाद क्या कदम उठाएंगे सैमी ज़ेन? View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने 2024 मेंस Royal Rumble मैच में 30वें नंबर पर एंट्री ली थी, लेकिन वो ड्रू मैकइंटायर के हाथों एलिमिनेट हो गए थे। ज़ेन उसके बाद सिंगल्स मैचों में ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के हाथों हार झेल चुके हैं और इस हफ्ते Raw में उन्हें शिंस्के नाकामुरा के हाथों हार झेलनी पड़ी है।वो इस साल एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं और ऐसे में सवाल उठने लगा है कि कंपनी ने उनके लिए क्या प्लान तैयार किए हैं। चूंकि उनकी ड्रू मैकइंटायर से काफी समय से दुश्मनी चली आ रही है, जो Elimination Chamber 2024 में WrestleMania 40 के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच पाने की कोशिश करेंगे। चूंकि ज़ेन कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की इच्छा जता चुके हैं, इसलिए मैकइंटायर को टारगेट करते हुए ज़ेन मेनिया में चैंपियनशिप मैच पाने की कोशिश कर सकते हैं।#)मेंस WWE Elimination Chamber मैच में होगा बाहरी दखल? View this post on Instagram Instagram PostElimination Chamber 2024 में मेंस Elimination Chamber मैच होने वाला है, जिसमें 6 सुपरस्टार्स WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल शॉट पाने के लिए आमने-सामने होंगे। इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले और एलए नाइट ने अपने-अपने क्वालिफाइंग मैच जीतकर चैंबर मैच में जगह बना ली है।आपको बता दें कि लैश्ले और नाइट की फिउड क्रमशः कैरियन क्रॉस और एजे स्टाइल्स से चली आ रही है। क्रॉस और स्टाइल्स के कारण लैश्ले और नाइट की जीत की संभावनाएं बहुत कम पड़ती जा रही हैं और संभव है कि वो Elimination Chamber मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं।#)अगले हफ्ते WWE Raw में जेडी मैकडॉना से बदला लेंगे आर ट्रुथ? View this post on Instagram Instagram PostRaw के हालिया एपिसोड में डेमियन प्रीस्ट ने स्पष्ट किया कि आर ट्रुथ, द जजमेंट डे का हिस्सा नहीं हैं। इवेंट में पूर्व 24/7 चैंपियन का सामना वन-ऑन-वन मैच में जेडी मैकडॉना से हुआ, जिसमें ट्रुथ ने जॉन सीना की तरह एटीट्यूड एडजस्टमेंट लगाने की कोशिश भी की। इस मुकाबले को मैकडॉना ने जीतने में सफलता पाई है।मैच के बाद डेमियन प्रीस्ट और आर ट्रुथ का फेस ऑफ हुआ और इस बीच ट्रुथ ने मैकडॉना को जोरदार पंच लगाकर धराशाई किया। द जजमेंट डे के खिलाफ आर ट्रुथ को बचाने के लिए DIY मेंबर्स बाहर आए। ये भी देखना दिलचस्प होगा कि अगले हफ्ते द मिज़, ट्रुथ के साथ नज़र आते हैं या नहीं, लेकिन वो DIY की मदद से अगले Raw एपिसोड में मैकडॉना और द जजमेंट डे के अन्य मेंबर्स को सबक सिखाने की कोशिश कर सकते हैं।#)क्या WWE WrestleMania 40 में होगा मेगा स्टार्स का टैग टीम मैच? View this post on Instagram Instagram PostRaw में कोडी रोड्स ने प्रोमो कट किया, जिसमें उन्होंने WrestleMania 40 Kickoff प्रेस कॉन्फ्रेंस इवेंट का जिक्र किया, जिसमें द रॉक ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया था। वहीं जब रोड्स ने बदला लेने की बात कही तब क्राउड भी जोश से भर उठा था। इस सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने बाहर आकर द अमेरिकन नाईटमेयर को सपोर्ट किया और कहा कि उन्हें हर हालत में स्टोरी को फिनिश करना होगा।हालांकि अभी तक किसी टैग टीम मैच को ऑफिशियल नहीं किया गया है, लेकिन सैथ रॉलिंस ने इस प्रोमो के दौरान कई बार जिक्र किया कि कोडी रोड्स को ये लड़ाई अकेले लड़ने की जरूरत नहीं है। उन्होंने रोड्स के सपोर्ट में आकर मेगा स्टार्स से सुसज्जित टैग टीम मैच होने के संकेत जरूर दिए हैं।