Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्हें नई चैंपियनशिप बेल्ट दी गई। इस बीच मनी इन द बैंक (Money in the Bank) के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को अपने-अपने प्रतिद्वंदी मिल गए हैं।एक सुपरस्टार ने MITB लैडर क्वालिफाइंग मैच में शानदार जीत हासिल की और कई स्टोरीलाइंस को भी आगे बढ़ाया गया। मेन इवेंट में एक चैंपियन टीम ने सफलतापूर्वक अपने टाइटल्स को रिटेन किया है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में Dominik Mysterio को बहुत बड़े हील के रूप में पुश दिया जा रहा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We'll see you at Money In The Bank!"IT'S ON. @CodyRhodes vs @DomMysterio35. #WWERaw #WWE4311"We'll see you at Money In The Bank!"IT'S ON. @CodyRhodes vs @DomMysterio35. #WWERaw #WWE https://t.co/uZJGls8fCJWWE में इन दिनों ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे डॉमिनिक मिस्टीरियो को बहुत बड़ा सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। पिछले हफ्ते उन्होंने कोडी रोड्स को हजारों फैंस के सामने थप्पड़ मारकर सुर्खियां बटोरी थीं, वहीं इस हफ्ते उनके Money in the Bank 2023 के लिए मैच का ऐलान कर दिया गया है।Raw की शुरुआत रिया रिप्ली के सैगमेंट से हुई, जिसमें डॉमिनिक भी उनके साथ रहे। इस बीच कोडी रोड्स ने डॉमिनिक को Money in the Bank में मैच के लिए ललकारा, जिसे युवा रेसलर ने स्वीकार भी कर लिया है। चूंकि रोड्स पिछले एक साल में कंपनी के टॉप बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे हैं, इसलिए उनके खिलाफ मैच मिलना ही दर्शा रहा है कि डॉमिनिक को एक मेगा हील सुपरस्टार के रूप में बिल्ड करने की कोशिश की जा रही है।#)बैकी लिंच vs ट्रिश स्ट्रेटस दुश्मनी जारी है?Jay Carson@JayCarsonReal1Putting Zoey Stark with Trish Stratus was a GREAT decision #WWERaw Of all the #WWENXT call-ups she has the strapped to her and she will continue to SHINE 🤩A Women’s Champion In The Making306Putting Zoey Stark with Trish Stratus was a GREAT decision #WWERaw Of all the #WWENXT call-ups she has the 🚀 strapped to her and she will continue to SHINE 🤩A Women’s Champion In The Making https://t.co/j6kSguQaCSWWE Night of Champions 2023 में ज़ोई स्टार्क ने ट्रिश स्ट्रेटस को बैकी लिंच के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद की थी। उसके बाद फोकस बैकी vs स्टार्क दुश्मनी पर रहा है, दूसरी ओर ऐसा लग रहा है जैसे ट्रिश स्ट्रेटस को इस स्टोरीलाइन से दूर धकेला जा रहा है।मगर Raw में इस हफ्ते बैकी लिंच ने विमेंस MITB ब्रीफ़केस विजेता बनने का दावा किया, लेकिन तभी ज़ोई स्टार्क ने एंट्री लेकर कहा कि बैकी कभी ट्रिश को हराने की उपलब्धि प्राप्त नहीं कर सकेंगी। ट्रिश स्ट्रेटस की गैरमौजूदगी में भी उनका जिक्र किया जाना दर्शा रहा है कि भविष्य में उनका बैकी के साथ रीमैच जरूर होगा और ये दुश्मनी अभी जारी है।#)क्या मैट रिडल को मिलेगा आईसी टाइटल शॉट?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_🛑 Do not mess with IMPERIUM 🛑#WWERaw #WWE2911🛑 Do not mess with IMPERIUM 🛑#WWERaw #WWE https://t.co/BaiIMYlxQAकुछ दिनों पहले मैट रिडल की बैकस्टेज द इम्पीरियम मेंबर्स से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर ने रिडल को सबक सिखाने की बात कही थी। इस हफ्ते Raw में हुए MITB लैडर क्वालिफाइंग मैच में रिडल का सामना डेमियन प्रीस्ट से हुआ।ये मैच शानदार रहा, जिसके अंत में प्रीस्ट ने जीत दर्ज कर लैडर मैच में प्रवेश पाया। मैच के बाद गुंथर और लुडविग काइज़र द्वारा रिडल पर खतरनाक अटैक किया जाना दर्शा रहा है कि पूर्व MMA फाइटर को बहुत जल्द गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है।#)क्या फिन बैलर एक बार फिर आएंगे 'डीमन' अवतार में नज़र?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Are you gonna bring THAT Finn Balor or are you gonna bring that guy who has been walking around for the past 7 years acting like a B*TCH?" - @WWERollins#WWERaw #WWE9716"Are you gonna bring THAT Finn Balor or are you gonna bring that guy who has been walking around for the past 7 years acting like a B*TCH?" - @WWERollins#WWERaw #WWE https://t.co/y1L6hjTTehWWE ने साल 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप की शुरुआत की थी। उस समय SummerSlam में फिन बैलर ने अपने 'डीमन' अवतार में फाइट करते हुए सैथ रॉलिंस को हराकर सबसे पहला यूनिवर्सल चैंपियन बनने की उपलब्धि प्राप्त की थी।इस हफ्ते Raw में फिन बैलर का सैगमेंट हुआ, जिसमें उन्होंने SummerSlam 2016 का जिक्र किया और बताया कि सैथ रॉलिंस द्वारा चोटिल होने के कारण ही वो अपना मोमेंटम खोते चले गए थे। अब उन्हें Money in the Bank में रॉलिंस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दिया गया है और 7 साल पहले हुए मैच का जिक्र होना ही इस बात का संकेत है कि बैलर अपना अगला मैच 'डीमन' किरदार में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।#)क्या डेमियन प्रीस्ट MITB विजेता बनने वाले हैं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You won't cash in on me, right?" #WWERaw #WWE34732"You won't cash in on me, right?" 👀#WWERaw #WWE https://t.co/iyt2VmDAROइस साल मेंस Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालिफाई करने वाले सभी रेसलर्स का नाम सामने आ चुका है। इस लिस्ट में डेमियन प्रीस्ट का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मैट रिडल को हराकर लैडर मैच में प्रवेश पाया है। इस मैच से पूर्व जब प्रीस्ट, रिडल के खिलाफ जीत के लिए रणनीति बना रहे थे तब बैलर का उनकी बातों पर ध्यान ना होना कुछ बड़ा होने के संकेत दे रहा था।इसके अलावा एक अन्य सैगमेंट में बैलर और प्रीस्ट ने एक-दूसरे को Money in the Bank के मैच कार्ड में जगह मिलने पर बधाई दी। मगर इस बीच प्रीस्ट ने कहा कि अगर वो MITB ब्रीफ़केस जीत पाए तो कभी फिन बैलर पर कैश-इन नहीं करेंगे। उनका ऐसा कहना ही संकेत दे रहा है कि प्रीस्ट लैडर मैच में जीत हासिल कर बैलर को धोखा दे सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।