Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत एक दिग्गज सुपरस्टार के सैगमेंट से हुई, जिसमें रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के एक मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। इस बीच ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की अपने WrestleMania अपोनेंट से लड़ाई हुई, वहीं कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने भी धमाकेदार अंदाज में अपना मैच जीता।इस बीच रे मिस्टीरियो और सैथ रॉलिंस के सैगमेंट ने फैंस का खूब मनोरंजन किया, वहीं कई बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। मेन इवेंट में रोमन रेंस के कज़िन ब्रदर ने भी जीत हासिल करने में सफलता पाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर और ओस्का WrestleMania तक हील टर्न नहीं लेंगीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thoughts on the Asuka - Bianca feud so far? 🤔#WWERAW #WWE656Thoughts on the Asuka - Bianca feud so far? 🤔#WWERAW #WWE https://t.co/kDrOdJjJFeRaw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयर इस समय WrestleMania 39 में ओस्का के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की तैयारियों में व्यस्त हैं। ब्लेयर काफी समय से चैंपियन बनी हुई हैं, लेकिन ओस्का नए किरदार में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और खास बात ये है कि वो दोनों बेबीफेस कैरेक्टर में ढली हुई हैं।Raw में इस हफ्ते ब्लेयर को चेल्सी ग्रीन पर जीत मिली, लेकिन मैच समाप्त होने के बाद ग्रीन ने कार्मेला के साथ मिलकर मौजूदा चैंपियन पर हमला कर दिया मगर ओस्का उनके बचाव में बाहर आईं। इस सैगमेंट में दोनों को बेबीफेस के रूप में हाइप किया गया है, जिससे संकेत मिले हैं कि कम से कम मेनिया तक इस फ्यूड में कोई हील टर्न नहीं लेने वाला।#)सोलो सिकोआ बड़े सुपरस्टार बनते जा रहे हैं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Your Winner: @WWESoloSikoa. #WWERAW #WWE5913Your Winner: @WWESoloSikoa. ☝️#WWERAW #WWE https://t.co/BA6HhOktLgClash at the Castle 2022 में अपना WWE मेन रोस्टर डेब्यू करने के बाद सोलो सिकोआ लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और हमेशा द ब्लडलाइन के प्रति वफादार रहे हैं। इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में उनकी केविन ओवेंस के साथ स्ट्रीट फाइट हुई, जिसमें खतरनाक एक्शन देखने को मिला।मैच के दौरान द उसोज़ ने सिकोआ के साथ मिलकर ओवेंस को बुरी तरह पीटा, वहीं सिकोआ ने अंत में समोअन स्पाइक लगाकर अपनी जीत सुनिश्चित की। हालांकि उन्हें WrestleMania 39 के कार्ड में कोई मैच नहीं मिला है, लेकिन इस हफ्ते उनकी जीत साबित कर रही है कि सिकोआ भविष्य में एक बड़े सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में उभर कर सामने आएंगे।#)एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को सिंगल्स रेसलर्स के तौर पर टेस्ट कर रही है WWESportskeeda Wrestling@SKWrestling_Who ya got? #WWERAW #WWE338Who ya got? #WWERAW #WWE https://t.co/6t2rVMfecgएंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड अपने NXT के दिनों से साथ काम करते आ रहे हैं और उनकी टीम, द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को मौजूदा रोस्टर की सबसे टैलेंटेड टीमों में से एक माना जाता है। मगर पिछले कुछ समय में WWE उन्हें कई मौकों पर सिंगल्स मैचों के लिए बुक करती आई है।एक तरफ फोर्ड अपनी एथलेटिक एबिलिटी और इन-रिंग स्किल्स की वजह से फैन फेवरेट सुपरस्टार बन चुके हैं, वहीं Raw में इस हफ्ते एंजेलो डॉकिंस ने मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को नॉन-टाइटल मैच में कड़ी टक्कर देकर दिखाया कि वो भी वन-ऑन-वन मैचों में अच्छा कर सकते हैं। अब ये तो समय ही बताएगा कि भविष्य में डॉकिंस और फोर्ड को सिंगल्स पुश मिल पाता है या नहीं, लेकिन उन्होंने फैंस को प्रभावित करने में सफलता जरूर पाई है।#)फिन बैलर, WrestleMania में डीमन गिमिक में लड़ सकते हैंJust Alyx@JustAlyxCentralIt's official.Edge has accepted the challenge from Finn Balor. But it won't just be any match. Edge wants to end it all, and he wants to end it inside...HELL IN A CELL.Then Finn responds: "I've been to hell before and it spit me out, because hell couldn't handle my demons."… twitter.com/i/web/status/1…16922It's official.Edge has accepted the challenge from Finn Balor. But it won't just be any match. Edge wants to end it all, and he wants to end it inside...HELL IN A CELL.Then Finn responds: "I've been to hell before and it spit me out, because hell couldn't handle my demons."… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/evx15L5I00द जजमेंट डे और ऐज की दुश्मनी पिछले करीब एक साल से चली आ रही है और इस दौरान कई धमाकेदार मुकाबले लड़े जा चुके हैं। आपको याद दिला दें कि Extreme Rules 2022 में बैलर ने रेटेड-आर सुपरस्टार पर जीत हासिल की थी और अब WrestleMania 39 के लिए उसी स्टोरीलाइन को तूल दिया जा रहा है।Raw की शुरुआत ऐज के सैगमेंट से हुई, जिसमें ऐज vs फिन बैलर मैच को ऑफिशियल किया गया। इस मैच में Hell in a Cell की शर्त को भी जोड़ा गया है, जो सुनिश्चित कर रहा है कि उनके बीच एक बेहद डार्क और खतरनाक मैच देखने को मिलेगा। कुछ समय पूर्व ऐज के द ब्रूड और बैलर के डीमन किरदार का मैच होने की उम्मीद की जा रही थी और अब Hell in a Cell की शर्त और बैलर द्वारा 'डीमन' शब्द का इस्तेमाल करना दर्शा रहा है कि वो मेनिया में अपने डरावने किरदार में लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं।#)ओमोस को डॉमिनेट करने वाले हैं ब्रॉक लैसनर?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@TheGiantOmos got Brock's number. #WWERAW #WWE467.@TheGiantOmos got Brock's number. 👀#WWERAW #WWE https://t.co/YWwhC0X1KhWrestleMania 39 से पूर्व ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले की दुश्मनी चल रही थी, लेकिन WWE ने इस मैच को मेनिया में जगह ना देकर ओमोस के रूप में द बीस्ट को नया चैलेंजर दिया है। Raw में ओमोस और लैसनर का जबरदस्त कन्फ्रंटेशन देखा गया, जहां जायंट सुपरस्टार ने अपनी ताकत के दम पर द बीस्ट को रिंग से बाहर कर दिया।ये बात किसी से छुपी नहीं है कि लैसनर अपने अनुसार मैचों का हिस्सा बनना पसंद करते हैं और Raw में हुए सैगमेंट में उनके चेहरे के हाव-भाव बता रहे थे कि वो रिंग से बाहर धकेले जाने से खुश नहीं थे। ऐसी स्थिति में वो ओमोस से बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगे और संभव है कि अपने विरोधी को डॉमिनेट करते हुए एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।