WWE समरस्लैम (Summerslam) 2021 एक-एक दिन कर पास आता जा रहा है, जिसे विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) जितने बड़े इवेंट के रूप में दिखाना चाहते हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने की, जिसमें गोल्डबर्ग (Goldberg) ने दखल दिया, वहीं लैश्ले ने गोल्डबर्ग के बेटे डराने की कोशिश की।इस बीच ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre), रिया रिप्ली (Rhea Ripley), टी-बार और मेस, टमीना (Tamina), डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest), रिकोशे और डेमियन प्रीस्ट, ओमोस (Omos), कीथ ली (Keith Lee) और रेजी की बड़ी जीत के अलावा शार्लेट (Charlotte), एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और लैश्ले के दिलचस्प सैगमेंट्स देखने को मिले।Raw के मेन इवेंट में निकी A.S.H (Nikki A.S.H) और शार्लेट के बीच नो-होल्ड्स बार्ड मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में जीत निकी की हुई। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE में नाया जैक्स और शायना बैज़लर की टीम टूटने की कगार पर Swing and a miss for @NiaJaxWWE!@RheaRipley_WWE#WWERaw pic.twitter.com/Cy5f1cATgE— WWE (@WWE) August 3, 2021पूर्व Raw विमेंस चैंपियन नाया जैक्स और पूर्व NXT विमेंस चैंपियन शायना बैज़लर पिछले एक साल से टैग टीम बनाकर परफॉर्म करती हुई नजर आई हैं। इस दौरान वो 2 बार WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनीं और उनके दोनों ही चैंपियनशिप सफर काफी अच्छे साबित हुए। लेकिन अब ऐसा लगने लगा है कि ये टीम जल्द ही टूटने वाली है।We meet again...@RheaRipley_WWE@QoSBaszler#WWERaw pic.twitter.com/p15Z6TzW2Z— WWE (@WWE) August 3, 2021इस हफ्ते Raw में शायना बैज़लर से मदद मिलने के बाद भी नाया जैक्स को रिया रिप्ली के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद दोनों टैग टीम पार्टनर्स के बीच बहस हुई, जिसके बाद बैज़लर वापस बैकस्टेज लौट गईं। इसके बाद भी रिप्ली ने जैक्स पर अटैक किया, इसके बावजूद बैज़लर का उनके बचाव में बाहर ना आना दर्शा रहा है कि ये टीम अब टूटने की कगार पर खड़ी हुई है।