WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 से अगले रॉ (Raw) एपिसोड में कई धमाकेदार चीजें होने की उम्मीद थी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। शो की शुरुआत WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के सैगमेंट से हुई, जिसमें उन्होंने गोल्डबर्ग (Goldberg) पर जीत को सेलिब्रेट किया। लेकिन इस बीच डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) बाहर आए और दोनों की झड़प भी हुई।शो में डेमियन प्रीस्ट, ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) और प्रीस्ट की टीम, कैरियन क्रॉस (Karrion Kross), ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods), मंसूर (Mansoor), रिया रिप्ली और निकी A.S.H की टीम की जीत भी देखने को मिली। इसके अलावा शार्लेट (Charlotte) और जॉन मॉरिसन (John Morrison) के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।Raw के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और रिडल (Riddle) के बीच जबरदस्त मैच हुआ, जिसमें रिडल ने जीत दर्ज की है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन ने दिलचस्प मोड़ लियाThe NEW #USChampion @ArcherOfInfamy has taken exception to @fightbobby's comments about @Goldberg and Gage.#WWERaw @The305MVP pic.twitter.com/6bJs1CTNTl— WWE (@WWE) August 24, 2021SummerSlam 2021 में बॉबी लैश्ले ने गोल्डबर्ग को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप बेल्ट को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। लेकिन उससे अगले ही Raw एपिसोड में WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन की दिशा बदली हुई नजर आई है। शो के शुरुआती सैगमेंट में डेमियन प्रीस्ट ने लैश्ले को मैच के लिए चैलेंज किया।सिंगल्स मैच में प्रीस्ट को डिसक्वालीफिकेशन से जीत मिली, तभी शेमस ने पीछे से नए यूएस चैंपियन पर अटैक कर दिया और कुछ समय बाद उनके बचाव में ड्रू मैकइंटायर बाहर आए। वहीं टैग टीम मैच में प्रीस्ट और मैकइंटायर की टीम ने लैश्ले और शेमस की टीम को मात दी।😲😲😲@DMcIntyreWWE wants a fight!#WWERaw pic.twitter.com/CLpq1WCjRA— WWE (@WWE) August 24, 2021Raw के एक ही एपिसोड में प्रीस्ट की 2 जीत दर्शा रही हैं कि उन्हें मेन इवेंट सुपरस्टार बनाने की कोशिश की जा रही है। संभव है कि आने वाले महीनों में प्रीस्ट WWE चैंपियन के नए चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं, वहीं शेमस भी इस स्टोरीलाइन में अहम भूमिका निभा रहे होंगे।