Raw: WWE Raw की शुरुआत द ब्लडलाइन (The Bloodline) के सैगमेंट से हुई, जहां उन्होंने अपने दुश्मनों पर तंज़ कसे। इस बीच जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) की टीम, कोडी रोड्स (Cody Rhodes), ओस्का (Asuka),कैंडिस लेरे (Candice LeRae), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और जॉनी गार्गानो (Johnny Gargano) ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।इस बीच ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 39 के लिए प्रतिद्वंदी मिल गया है, द मिज़ और द जजमेंट डे के सैगमेंट्स ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। वहीं मेन इवेंट में नई टैग टीम चैंपियंस देखने को मिलीं और एक दिग्गज ने वापसी भी की है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में अगले हफ्ते हो सकता है बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलानSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Would you like to see this match at #WrestleMania? #WWERaw #WWE8014Would you like to see this match at #WrestleMania? 👀#WWERaw #WWE https://t.co/AerXQ0Xif8WWE ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि जॉन सीना मार्च महीने के पहले Raw एपिसोड में वापसी करेंगे। वहीं उसी इवेंट में मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर तंज़ कसा था। इस हफ्ते थ्योरी ने एक बार फिर जॉन का जिक्र करते हुए उन्हें चुनौती दी है।थ्योरी ने कहा कि वो द चैम्प का सम्मान करते हैं और जब वो अगले हफ्ते आमने-सामने होंगे तो उम्मीद करते हैं कि जॉन भी उनके प्रति वैसा ही सम्मान दिखाएंगे। रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में थ्योरी और जॉन के आमने-सामने आने की खबर ही इस बात की पुष्टि कर रही है कि अगले हफ्ते उनके WrestleMania 39 के मैच को ऑफिशियल किया जा सकता है।#)WrestleMania 39 में होगा 6-विमेन टैग टीम मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Thanks to assistance from the returning @trishstratuscom, @AmyDumas & @BeckyLynchWWE score the the win & the gold!#WWERaw #WWE5122Thanks to assistance from the returning @trishstratuscom, @AmyDumas & @BeckyLynchWWE score the the win & the gold!#WWERaw #WWE https://t.co/HK4aAnveW0WWE में पिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो द डैमेज कंट्रोल ने बैकी लिंच और लीटा के सामने मुश्किल खड़ी की हुई थीं, लेकिन हील टीम एक मेंबर ज्यादा होने की वजह से अपनी विरोधी टीम पर हावी हो रही थी। मगर Raw में इस हफ्ते एक दिग्गज ने वापसी कर बहुत बड़ा मैच होने के संकेत दिए हैं।रेड ब्रांड के एपिसोड के मेन इवेंट में बैकी लिंच और लीटा ने इयो स्काई और डकोटा काई को WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। एक समय पर हील टीम हावी होने लगी थी, लेकिन तभी ट्रिश स्ट्रेटस ने लीटा और बैकी को जीत दर्ज कर चैंपियन बनने में मदद की। उनकी वापसी से उन खबरों को तूल मिला है कि WrestleMania 39 में 6-विमेन टैग टीम मैच होने वाला है और स्ट्रेटस की वापसी के बाद बहुत जल्द इसे ऑफिशियल किया जा सकता है।#)WrestleMania में अपनी शानदार लिगेसी की शुरुआत कर सकते हैं ओमोसSportskeeda Wrestling@SKWrestling_No Suplexes.But, he never said anything about F-5s! ⛈️#WWERaw #WWE6520No Suplexes.But, he never said anything about F-5s! ⛈️#WWERaw #WWE https://t.co/j47NgWN869Raw में पिछले हफ्ते MVP ने ओमोस की तरफ से ब्रॉक लैसनर को WrestleMania मैच के लिए चैलेंज किया था। वहीं रेड ब्रांड के हालिया एपिसोड में हुए VIP लाउंज सैगमेंट में MVP और ब्रॉक लैसनर दिखाई दिए। पूर्व यूएस चैंपियन ने कहा कि 7 फुट 3 इंच लंबे ओमोस, लैसनर को हराने का दमखम रखते हैं।द बीस्ट ने भी इस चुनौती को स्वीकार कर लिया है और दोनों इस ऑफिशियल अनाउंसमेंट को ड्रिंक्स पी कर सेलिब्रेट कर रहे थे, लेकिन तभी MVP ने गलती से द बीस्ट के मुंह पर थूक दिया, इसलिए लैसनर ने उन्हें जोरदार एफ-5 का स्वाद चखाया। वहीं ओमोस की बात करें तो लैसनर जैसे दिग्गज के खिलाफ एक मैच उन्हें बहुत फायदा पहुंचा सकता है और इस WrestleMania मोमेंट की मदद से वो एक जायंट सुपरस्टार के रूप में अपनी लिगेसी की शुरुआत कर सकते हैं।#)बॉबी लैश्ले का ब्रे वायट के साथ मैच हो सकता है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_MUSCLE MAN DANCE! #WWERaw #WWE5416MUSCLE MAN DANCE! #WWERaw #WWE https://t.co/tfpLbPRtvZRaw में बॉबी लैश्ले का मैच इलायस से हुआ, जहां उन्होंने हर्ट लॉक लगाकर बहुत आसान जीत दर्ज की। मगर आपको बता दें कि बीते कुछ हफ्तों में ब्रे वायट, द ऑलमाइटी का मज़ाक बनाते आए हैं इसलिए इलायस पर जीत दर्ज करने के बाद लैश्ले ने कहा कि उन्हें वायट द्वारा खेले जा रहे बच्चों जैसे खेल पसंद नहीं आ रहे।द ऑलमाइटी ने वायट को शांत रहने की सलाह दी, लेकिन जब वो बैकस्टेज लौट रहे थे तभी वायट ने बड़ी स्क्रीन पर नज़र आकर दोबारा लैश्ले का मज़ाक बनाया। इस बीच लैश्ले ने Elimination Chamber 2023 में ब्रॉक लैसनर द्वारा हुई बेईमानी का भी जिक्र किया। ये सैगमेंट इस ओर इशारा कर रहा है कि एक तरफ WrestleMania 39 में लैश्ले का सामना ब्रे वायट से हो सकता है, लेकिन उसके बाद उनकी लैसनर से दुश्मनी जारी रह सकती है।#)सैथ रॉलिंस vs लोगन पॉल मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं द मिज़Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_That's one way to unlock a phone! #WWERaw #WWE10117That's one way to unlock a phone! #WWERaw #WWE https://t.co/HzwL6l4NQl2023 मेंस Royal Rumble मैच में जब लोगन पॉल ने सरप्राइज़ एंट्री लेकर सैथ रॉलिंस को एलिमिनेट किया, वहीं से दोनों का WrestleMania का बिल्ड-अप शुरू हो चला था। इस हफ्ते Miz TV सैगमेंट में रॉलिंस गेस्ट बनकर आए, जहां मिज़ और लोगन की पुरानी दोस्ती का भी जिक्र किया गया।इस बीच रॉलिंस ने मिज़ पर अटैक किया और उसके बाद उन्हीं के फोन से यूट्यूब स्टार को वीडियो कॉल करते हुए अगले हफ्ते Raw में आने की चुनौती दी, जिसे लोगन ने स्वीकार भी कर लिया है। वहीं मिज़ पिछले 3 हफ्तों से इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं, जो दर्शाता है कि रॉलिंस vs लोगन संभावित WrestleMania मैच में वो बहुत अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।