Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत Miz TV सैगमेंट से हुई, जिसमें रेसलमेनिया (WrestleMania 39) में होने वाले 6-विमेन टैग टीम मैच को हाइप करने का प्रयास किया गया। इवेंट में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का भी जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला, जो अपने दुश्मन से भागते हुए नज़र आए।इस बीच बैकी लिंच, सैथ रॉलिंस, रे मिस्टीरियो और गुंथर समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस के भाई को धूल चटाई। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 चीज़ों के बारे जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में इयो स्काई को बड़ा पुश मिलने के संकेतSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@Iyo_SkyWWE takes Becky Lynch to Suplex City! #WWERaw #WWE2712.@Iyo_SkyWWE takes Becky Lynch to Suplex City! #WWERaw #WWE https://t.co/SlLFxH28loWrestleMania 39 में द डैमेज कंट्रोल (बेली, इयो स्काई और डकोटा काई) का सामना बैकी लिंच, ट्रिश स्ट्रेटस और लीटा की टीम से होगा। उस बड़े मैच से पूर्व इस हफ्ते Raw में इयो स्काई और बैकी का वन-ऑन-वन मैच हुआ, जिसमें शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त एक्शन देखा गया।हालांकि बेली और डकोटा काई ने अपनी साथी की मदद करने की कोशिश की, लेकिन स्काई ने कई बार विमेंस चैंपियन रह चुकीं बैकी का जीत पाना मुश्किल कर दिया था। हालांकि अंत में स्काई को हार मिली, लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन संकेत दे रहा है कि WrestleMania 39 के बाद का समय उनके लिए अच्छा रह सकता है।#)क्या ब्रॉक लैसनर को हार मिलने वाली है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE238Omos weathers the storm.#WWERaw #WWE https://t.co/zsc8L7fGjcब्रॉक लैसनर इस समय अपने WrestleMania मैच को लेकर चिंता में होंगे, जहां उनका सामना 7 फुट 3 इंच लंबे रेसलर, ओमोस से होगा। कुछ दिनों पहले नाइजीरियन जायंट और द बीस्ट का फेस-ऑफ हुआ था, जिसमें पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को कमजोर दिखाया गया था।वहीं Raw के हालिया एपिसोड में दोनों सुपरस्टार्स का वजन किया जाना था। इस सैगमेंट में लैसनर ने अपने अपोनेंट पर हमला किया, लेकिन ओमोस ने उनपर काउंटर अटैक कर दिया जिससे द बीस्ट डर कर वहां से भाग गए। इस स्टोरीलाइन में लैसनर जैसे खतरनाक सुपरस्टार को कमजोर दिखाया जाना दर्शा रहा है कि WrestleMania 39 में ओमोस उन्हें डॉमिनेट कर सकते हैं।#)WWE के पास मुस्तफा अली के लिए कोई प्लान नहीं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_ALI GOT FOLDED. #WWERaw #WWE196ALI GOT FOLDED. 💀#WWERaw #WWE https://t.co/asfd0FcQ7Oमुस्तफा अली, वही सुपरस्टार हैं जिन्होंने खराब बुकिंग से निराश होकर जनवरी 2022 में WWE से खुद को रिलीज़ किए जाने की मांग की थी, जिसे विंस मैकमैहन ने ठुकरा दिया था। उसके बाद उनके लिए स्थिति ज्यादा खराब हो चली है क्योंकि उन्हें बहुत कम मौकों पर ऑन-स्क्रीन टाइम दिया जा रहा है।वहीं जब उन्हें टीवी पर आने का मौका मिला है तब भी उन्हें बहुत कमजोर दिखाया गया है। Raw में इस हफ्ते उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ आसान हार का शिकार बनना पड़ा। उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें एक जॉबर के रूप में दिखाया जाना इस बात का संकेत है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।#)फिन बैलर के लिए WrestleMania 39 यादगार रह सकता है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"I don't summon my demons. My demons are always here. You just have to look closer!" - @FinnBalor #WWE #WWERaw12322"I don't summon my demons. My demons are always here. You just have to look closer!" - @FinnBalor 👹#WWE #WWERaw https://t.co/OirL04BuShफिन बैलर साल 2023 की शुरुआत से ही चर्चाओं में घिरे रहे हैं क्योंकि जैसे ही उनके ऐज के साथ मैच की खबरें सामने आईं, तभी से उनकी डीमन अवतार में वापसी की उम्मीद की जाने लगी थी। आखिरकार WrestleMania 39 के लिए उनका रेटेड-आर सुपरस्टार के साथ सिंगल्स मैच बुक किया गया।मगर अब तक बैलर के डीमन किरदार को लेकर कोई जिक्र नहीं किया गया था, मगर Raw में इस हफ्ते बैलर ने खुद इस कैरेक्टर में मैच लड़ने की घोषणा की है। इस किरदार में आयरिश सुपरस्टार अधिकांश मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं और अब ऐज जैसे दिग्गज के साथ WrestleMania मैच मिलना दर्शा रहा है कि, ये इवेंट डीमन बैलर के लिए बहुत यादगार बनने वाला है।#)कोडी रोड्स बनेंगे नए चैंपियन?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania567On #WWERaw, Cody Rhodes defeated Solo Sikoa and ended Solo's undefeated streak!#WWE #WrestleMania https://t.co/KYzjSd0UJDकोडी रोड्स इस समय WrestleMania 39 में रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की तैयारियों में व्यस्त हैं। मगर उससे पूर्व उन्हें Raw में सोलो सिकोआ की चुनौती से पार पाना था, जिसे पार करने में वो सफल भी रहे हैं।आपको याद दिला दें कि WWE मेन रोस्टर पर आने के बाद सोलो सिकोआ को 206 दिनों तक कोई रेसलर हरा नहीं पाया था, लेकिन रोड्स के खिलाफ हार के साथ ही उनकी शानदार स्ट्रीक का अंत हो गया है। द अमेरिकन नाइटमेयर अभी तक रोमन रेंस पर मानसिक दबाव बनाने में सफल रहे हैं, वहीं उन्हीं के हाथों सिकोआ की स्ट्रीक का अंत होना इस ओर इशारा कर रहा है कि वो ट्राइबल चीफ को भी धराशाई कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।