Raw: WWE WrestleMania 39 से अगला रॉ (Raw) एपिसोड कई दिलचस्प पहलुओं के कारण यादगार बना, जिसकी शुरुआत ट्रिपल एच (Triple H) के सैगमेंट से हुई जहां उन्होंने WWE यूनिवर्स का धन्यवाद किया। इस बीच रोमन रेंस (Roman Reigns) का सैगमेंट हुआ जिसमें एक धमाकेदार टैग टीम मैच को बुक किया गया।शो में ओमोस, ऑस्टिन थ्योरी, सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम और बॉबी लैश्ले समेत कई अन्य स्टार्स की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं द मिज़, रे मिस्टीरियो और बियांका ब्लेयर के सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में 2 टाइटल्स के यूनिफाई होने के संकेत मिलेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"We'll get back to this & I'll beat you just like I beat Charlotte Flair!" - @RheaRipley_WWE#WWERAW #WWE12828"We'll get back to this & I'll beat you just like I beat Charlotte Flair!" - @RheaRipley_WWE#WWERAW #WWE https://t.co/af5ZpfTbAXWrestleMania 39 में बियांका ब्लेयर ने ओस्का को हराकर अपने Raw विमेंस टाइटल को डिफेंड किया था। रेड ब्रांड में इस हफ्ते ब्लेयर अपनी जीत को सेलिब्रेट करने बाहर आईं, लेकिन कुछ देर बाद नई SmackDown विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली ने उनके सैगमेंट में दखल दिया।रिप्ली ने ये भी दावा किया कि अगर वो ब्लेयर को चैलेंज करतीं तो उनका शार्लेट फ्लेयर जैसा हाल कर देतीं। इस बीच ब्लेयर ने भी कहा कि वो किसी भी चुनौती को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। दोनों विमेंस चैंपियंस का ये सैगमेंट इस ओर इशारा कर रहा है कि WWE विमेंस टाइटल्स को भी यूनिफाई करने का फैसला ले सकती है।#)क्या WWE में होगी बॉबी लैश्ले और ब्रॉन्सन फिउड?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_We getting a Bobby Lashley - Bronson Reed feud!? Thoughts? #WWERAW #WWE449We getting a Bobby Lashley - Bronson Reed feud!? Thoughts? 👀#WWERAW #WWE https://t.co/4d9v15hpJNबॉबी लैश्ले को WrestleMania 39 के मैच कार्ड में जगह नहीं मिल पाई थी, लेकिन उसके बाद उन्हें एक जबरदस्त फिउड में शामिल किए जाने के संकेत मिले हैं। आपको बता दें कि इस समय ब्रॉन्सन रीड कंपनी के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने इस हफ्ते द ऑलमाइटी के बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट में इंटरफेयर किया।इस बीच लैश्ले ने रीड से मैच के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने मना कर दिया। रीड ने चाहे अभी इस चैलेंज को अस्वीकार कर दिया हो, लेकिन WWE ने दोनों तगड़े रेसलर्स के बीच जबरदस्त फिउड शुरू होने के संकेत दिए हैं, जो जाहिर तौर पर युवा स्टार को बहुत फायदा पहुंचा रही होगी।#)सैथ रॉलिंस के लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What's next for Seth Rollins? #WWERAW #WWE529What's next for Seth Rollins? #WWERAW #WWE https://t.co/mvsH2MnCBlWrestleMania 39 में सैथ रॉलिंस ने शानदार मुकाबला लड़ते हुए यूट्यूब स्टार लोगन पॉल को मात दी थी। उनसे बैकस्टेज इंटरव्यू में लोगन पॉल के खिलाफ जीत के बारे में सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए रॉलिंस ने कहा कि वो बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।रॉलिंस इसके बाद रिंग की तरफ आए और वापस चले गए। ये बात स्पष्ट है कि उनकी लोगन पॉल से दुश्मनी समाप्त हो चुकी है और Raw में ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया जिससे पता चला हो कि रॉलिंस किसी अन्य फिउड में शामिल होने वाले हैं। मौजूदा स्थिति यही दर्शा रही है कि कंपनी के पास उन्हें देने के लिए कोई नया अपोनेंट नहीं है।#)ब्रॉक लैसनर ने क्यों किया कोडी रोड्स पर अटैक?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_WHY BROCK WHY!? #WWERaw #WWE6212WHY BROCK WHY!? #WWERaw #WWE https://t.co/9vstfE7aRvRaw में कोडी रोड्स ने रोमन रेंस से रीमैच मांगा था, लेकिन उन्होंने चुनौती को अस्वीकार कर दिया मगर कुछ देर बाद टैग टीम मैच के लिए हामी भरी। इसी सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर ने द अमेरिकन नाइटमेयर के पार्टनर के रूप में एंट्री ली और उसी समय उनका टैग टीम मैच बुक किया गया।मेन इवेंट में कोडी रोड्स-ब्रॉक लैसनर vs रोमन रेंस-सोलो सिकोआ मैच होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही सबको चौंकाते हुए लैसनर ने अपने पार्टनर, रोड्स पर अटैक कर दिया था। द बीस्ट ने रोड्स की बुरी हालत करते हुए हील टर्न लिया है। ऐसे संकेत मिले हैं कि आने वाले महीनों में हील लैसनर के साथ फिउड के जरिए द अमेरिकन नाइटमेयर को बड़ा बेबीफेस बनाने की कोशिश की जाएगी।#)रोमन रेंस का अगला चैलेंजर कौन होगा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_UNBEATABLE.UNCONQUERABLE.UNDISPUTED.#WWERaw #WWE18040UNBEATABLE.UNCONQUERABLE.UNDISPUTED.#WWERaw #WWE https://t.co/jS8oaZhg60रोमन रेंस ने WrestleMania 39 में कोडी रोड्स को हराकर अपने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। Raw में कोडी ने रीमैच की मांग की, लेकिन ट्राइबल चीफ ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया। इससे सवाल खड़ा होता है कि रोमन का अगला चैलेंजर कौन हो सकता है।अभी तक रोड्स ही उनके सबसे कठिन चैलेंजर के रूप में दिखाई दे रहे थे, मगर ट्राइबल चीफ ने उनकी चुनौती को भी पार कर लिया है। अब संभव है कि रोमन को एक फ्रेश चैलेंजर दिया जा सकता है। सैथ रॉलिंस और शेमस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स हैं जिन्हें इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान रोमन के साथ स्टोरीलाइन नहीं मिली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।