Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) ने की, जहां उन्होंने कई विषयों पर चर्चा की। इसी सैगमेंट में एक दिग्गज रेसलर ने वापसी की, जिसके बाद शानदार ब्रॉल भी देखा गया। इसके अलावा 2 दोस्त अब ऑफिशियल रूप से एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं।शो में डेमियन प्रीस्ट, अल्फा अकादमी और मैक्सिन डुप्री की टीम, रिया रिप्ली और मैट रिडल ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। वहीं मेन इवेंट में एक फेमस टीम में दरार पड़ती देखी गई। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)Raw में मिले WWE SummerSlam में Brock Lesnar vs Cody Rhodes मैच के संकेत?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_HERE WE GO!#WWE #WWERAW2712HERE WE GO!#WWE #WWERAW https://t.co/5OJi42lT1qMoney in the Bank में कोडी रोड्स vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच में फैंस ब्रॉक लैसनर की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे। उनकी वापसी प्रीमियम लाइव इवेंट में तो नहीं लेकिन इस हफ्ते Raw में जरूर हुई। जब सैथ रॉलिंस के सैगमेंट में कोडी रोड्स बाहर आए, तभी ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बज उठा।लैसनर का रोड्स के साथ ब्रॉल हुआ, जिन्होंने द अमेरिकन नाईटमेयर को एफ-5 देने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। इस ब्रॉल के अंत में रोड्स का पलड़ा भारी रहा और उनकी इस झड़प को देखते हुए फैंस को उन्हें SummerSlam 2023 में आमने-सामने देखने की उम्मीदें, विश्वास में बदल गई हैं।#)अब शेना बैज़लर के टॉप सुपरस्टार बनने का समय आ गया है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Shayna was cooking on the mic!https://t.co/Zuvpn8qOTg#WWE #WWERaw5616Shayna was cooking on the mic!https://t.co/Zuvpn8qOTg#WWE #WWERawशेना बैज़लर और रोंडा राउज़ी कुछ दिनों पहले तक टैग टीम के रूप में परफॉर्म करती दिखाई दे रही थीं, लेकिन Money in the Bank में बैज़लर ने अपनी साथी को धोखा दे दिया था। इस हफ्ते Raw में अपनी हरकत पर सफाई देते हुए बैज़लर ने कहा कि राउज़ी केवल खुद को महत्व देती हैं।दोनों ने काफी देर तक एक-दूसरे पर तंज कसे, लेकिन कुछ देर बाद जबरदस्त ब्रॉल भी देखा गया। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि बैज़लर, ट्रिपल एच की फेवरेट रेसलर्स में से एक हैं इसलिए संभव है कि आने वाले महीनों में उन्हें रोंडा राउज़ी जैसी टॉप अपोनेंट के खिलाफ मजबूत दिखाकर एक टॉप सिंगल्स सुपरस्टार बनाया जा सकता है।#)SummerSlam में होगा Becky Lynch vs Trish Stratus मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If you can't fight me, why don't you send your lap dog Zoey over here!?" #WWERaw #WWE5417"If you can't fight me, why don't you send your lap dog Zoey over here!?" #WWERaw #WWE https://t.co/79i0gYds3NWWE में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस की दुश्मनी WrestleMania 39 के बाद से ही चली आ रही है। इस दौरान Night of Champions 2023 में उनकी वन-ऑन-वन भिड़ंत हुई, जिसमें ज़ोई स्टार्क ने इंटरफेयर कर दिग्गज रेसलर को जीत हासिल करने में मदद की थी।एक तरफ ज़ोई स्टार्क को अगले हफ्ते Raw में बैकी के खिलाफ सिंगल्स मैच मिला है। जब बैकी ने स्ट्रेटस से मैच लड़ने के बारे में सवाल पूछा तो दिग्गज रेसलर बातों को घुमाती हुई नज़र आईं। अगले हफ्ते बैकी vs स्टार्क मैच के जरिए SummerSlam के लिए संभावित बैकी vs स्ट्रेटस मैच को हाइप किया जा सकता है।#)मैट रिडल को मोहरा बनाकर ड्रू मैकइंटायर को मजबूत दिखाया जाएगा?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_SEATED. 🍿#WWERaw #WWE379SEATED. 🍿#WWERaw #WWE https://t.co/G0HykA6ugdआपको याद दिला दें कि Money in the Bank 2023 में मैट रिडल ने गुंथर को WWE आईसी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद भी उन्हें हार झेलनी पड़ी। उस मैच के खत्म होने के बाद ड्रू मैकइंटायर ने खुद को आईसी चैंपियन का अगला चैलेंजर घोषित किया।Raw में इस हफ्ते रिडल को सिंगल्स मैच में जियोवानी विंची के खिलाफ जीत मिली, जिसके बाद हील रेसलर्स ने रिडल को बुरी तरह पीटने की कोशिश की, मगर तभी ड्रू मैकइंटायर ने बाहर आकर उन्हें बचाया। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कंपनी के पास अब रिडल के लिए कोई बड़े प्लान नहीं हैं और आने वाले हफ्तों में उनके जरिए मैकइंटायर को गुंथर के अगले बड़े चैलेंजर के रूप में बिल्ड करने की कोशिश की जाएगी।#)कोई एक सुपरस्टार जल्द छोड़ेगा द जजमेंट डे का साथ?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_BALOR IS HERE! #WWERaw #WWE2810BALOR IS HERE! #WWERaw #WWE https://t.co/EfALKPmkJBWWE में पिछले कई हफ्तों से फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट की अनबन बड़े आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। आपको याद दिला दें कि Money in the Bank के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में बैलर का प्रीस्ट के कारण ध्यान भटक गया था और इसी वजह से उन्हें सैथ रॉलिंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।वहीं इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो मैच का अंत DQ से होने के बाद हील रेसलर्स ने मौजूदा चैंपियन को बुरी तरह पीटा। इसके अलावा जब प्रीस्ट के कैश-इन का जिक्र हुआ, तभी बैलर बाहर आ गए। प्रीस्ट और बैलर के बीच काफी बहस हुई। ये स्थिति दर्शा रही है कि बहुत जल्द प्रीस्ट और बैलर में से कोई एक द जजमेंट डे से बाहर हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।