Raw: WWE Raw में इस हफ्ते की शुरुआत द जजमेंट डे (The Judgement Day) के सैगमेंट से हुई, जहां कई सुपरस्टार्स बाहर आए, लेकिन कोई ब्रॉल देखने को नहीं मिला। इस बीच मौजूदा NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) ने नॉन-टाइटल मैच में बड़ी जीत दर्ज की।शो में द क्रीड ब्रदर्स, DIY, ज़ाया ली, सैथ रॉलिंस और चेल्सी ग्रीन की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट मैच का परिणाम डिसक्वालिफिकेशन से आया और सैगमेंट में जबरदस्त बवाल भी मचा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Raw में मिले The Miz vs Gunther स्टोरीलाइन शुरू होने के संकेत? View this post on Instagram Instagram PostRaw में इस हफ्ते मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर, Miz TV पर गेस्ट बनकर आने वाले थे, लेकिन उनकी जगह लुडविग काइजर और जियोवानी विंची बाहर आए। द इम्पीरियम मेंबर्स और मिज़ ने एक-दूसरे पर तंज कसे, लेकिन कुछ देर बाद ही गुंथर बाहर आए।द रिंग जनरल ने मिज़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो इतिहास में सबसे लंबे समय तक आईसी चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार बन गए हैं, लेकिन मिज़ आज भी टॉक शोज़ कर रहे हैं। मिज़ ने भी आईसी टाइटल को लेकर गुंथर पर तंज कसा, वहीं द इम्पीरियम द्वारा एकजुट होकर ए-लिस्टर की बुरी हालत करना दर्शा रहा है कि पूर्व WWE चैंपियन बहुत जल्द गुंथर को आईसी टाइटल के लिए चैलेंज करते हुए नज़र आ सकते हैं।#)कोडी रोड्स vs डेमियन प्रीस्ट मैच में होगा द जजमेंट डे मेंबर्स का दखल? View this post on Instagram Instagram Postद जजमेंट डे काफी समय से Raw रोस्टर को डॉमिनेट करता आ रहा है और अब Crown Jewel 2023 में इस टीम के कई मेंबर्स परफॉर्म करते दिखाई देंगे। खासतौर पर कोडी रोड्स इस विलन फैक्शन के लिए बड़ी मुसीबत बने हुए हैं, जिनका सामना Crown Jewel 2023 में डेमियन प्रीस्ट से होगा।Raw में इस हफ्ते की बात करें तो मेन इवेंट में सैमी ज़ेन vs डेमियन प्रीस्ट मैच हुआ, जिसका अंत जे उसो के इंटरफेरेंस के बाद डिसक्वालिफिकेशन से हुआ था। वहीं मैच के बाद कोडी रोड्स ने एंट्री ली और डेमियन प्रीस्ट को चेतावनी भी दी। प्रीस्ट ने हाल ही में द अमेरिकन नाईटमेयर को चोटिल कर दिया था, जो दर्शाता है कि द जजमेंट डे अपने दुश्मनों को धूल चटाने के लिए कुछ भी कर सकता है। काफी हद तक संभव है कि हील टीम के मेंबर्स कोडी रोड्स vs डेमियन प्रीस्ट मैच में भी इंटरफेयर कर सकते हैं।#)जियोवानी विंची होंगे द इम्पीरियम से अलग? View this post on Instagram Instagram Postद इम्पीरियम काफी समय से एक डॉमिनेंट फैक्शन बना हुआ है। इस टीम के कई बार अलग होने के संकेत दिए जाते रहे हैं, लेकिन वो अब भी साथ हैं। Raw के हालिया एपिसोड की बात करें तो द इम्पीरियम मेंबर्स Miz TV पर नज़र आए। इस बीच द मिज़ ने जियोवानी विंची का जिक्र करते हुए कहा कि उनका इस टीम में कोई महत्व नहीं है।जब विंची ने कहा कि वो जब चाहे बोल सकते हैं, तभी लुडविग काइजर ने उन्हें चुप करा दिया था। इसके अलावा जब द इम्पीरियम को DIY के खिलाफ हार मिली, उसके बाद भी काइजर अपने साथी को गुस्से से देख रहे थे।#)बैकी लिंच और ज़ाया ली की दुश्मनी शुरू होगी?बैकी लिंच पिछले हफ्ते NXT Halloween Havoc में लायरा वेल्किरिया के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप को हार गई थीं। बैकी के चैंपियन रहने के दौरान उनकी ज़ाया ली के साथ दुश्मनी के संकेत दिए गए थे, लेकिन इस हफ्ते Raw में पहले ली ने कैंडिस लेरे की बुरी हालत करते हुए बड़ी जीत दर्ज की।दूसरी ओर एक बैकस्टेज सैगमेंट में उनका सामना बैकी लिंच से हुआ। लिंच ने ली के सामने फाइट का ऑफर रखा, लेकिन चीनी रेसलर ने कहा कि वो अपने अनुसार सही समय पर फाइट करना चाहेंगी। उनकी स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने का प्रयास किया जा रहा है और उनका आमने-सामने आना स्पष्ट दर्शा रहा है कि वो बहुत जल्द रिंग में एक-दूसरे का बुरा हाल करने की कोशिश करती हुई दिखाई दे सकती हैं।#)क्या डेमियन प्रीस्ट को रिया रिप्ली की लीडरशिप पसंद नहीं है?द जजमेंट डे के सभी मेंबर्स मौजूदा समय में चैंपियन हैं, जो उनके Raw में डॉमिनेंस को दर्शाता है। पिछले कई हफ्तों से रिया रिप्ली अपने फैक्शन को लेकर बड़े फैसले लेती आ रही हैं, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे उनके टीम मेंबर और मौजूदा मिस्टर Money in the Bank को रिप्ली का लीडर होना पसंद नहीं है।आपको याद दिला दें कि Raw में मौजूदा विमेंस वर्ल्ड चैंपियन ने डेमियन प्रीस्ट का सैमी ज़ेन के साथ मैच बुक कर दिया था, जिस पर प्रीस्ट ने काफी आपत्ति जताई थी। ये बात दर्शा रही है कि प्रीस्ट के मन में इस लीडरशिप को लेकर गुस्से की भावना प्रवेश कर चुकी है।