रॉ (Raw) के एपिसोड का सफलतापूर्वक अंत हो गया है। WWE ने एपिसोड को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन शो उतना प्रभावित नहीं कर पाया। Money in the Bank 2021 पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस को आगे बढ़ाया गया। एपिसोड में जरूर रोचक चीज़ें नहीं हुई लेकिन हमेशा की तरह रेसलिंग जबरदस्त रही।NEXT WEEK on #WWERaw: 🔴 @TheGiantOmos makes his singles match debut against @Erik_WWE 🔴 @AJStylesOrg vs. @Ivar_WWE 🔴 @KingRicochet vs. @TheRealMorrison #FallsCountAnywhere 🔴 @WWESheamus vs. @humberto_wwe for the #USTitle pic.twitter.com/uoSBvcUj5b— WWE (@WWE) July 6, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल और उनके साथियों ने दिग्गज का किया बुरा हाल, फेमस सुपरस्टार ने टूटे पैर के साथ मचाया बवालकुछ शानदार मैचों का आयोजन किया गया। खैर, WWE ने एपिसोड के दौरान कुछ चीज़ों के संकेत दिए, जिनपर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं गया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 बड़ी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं जो Raw के एपिसोड द्वारा WWE ने अपने फैंस को इशारों-इशारों में बताई।5- Raw में रिडल को WWE बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार बनाने की कोशिश कर रहा हैIs @SuperKingOfBros SERIOUS?#WWERaw @AJStylesOrg pic.twitter.com/QPEyTN00ZF— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021रिडल लगातार Raw में सभी को प्रभावित कर रहे हैं और बतौर बेबीफेस शो का अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले ड्रू मैकइंटायर जैसे बड़े सुपरस्टार को हराकर Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाई थी। इसके अलावा उन्होंने बैटल रॉयल जीतने के बाद लैडर मैच में जगह बनाने के लिए रैंडी ऑर्टन के स्थान पर मैच लड़ा था।ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने अपने 9 साल पुराने दोस्त को दिया धोखा, पूर्व WWE चैंपियन की हालत हुई खराबइस मैच में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त साबित हुआ था। रिडल एक बार फिर Raw के शुरुआती सैगमेंट का हिस्सा बने और इस दौरान उन्होंने सभी का मनोरंजन किया था। Raw में रिडल को एजे स्टाइल्स के खिलाफ सिंगल्स मैच मिला और उन्होंने यहां भी जीत अपने नाम की। उन्हें भले ही इंटरफेरेंस की वजह से जीत मिली हो लेकिन दिग्गज को हराना काफी बड़ी बात है। WWE संकेत देकर बता रहा है कि वो रिडल को Raw का टॉप फेस बनाने की कोशिश कर रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।