इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के एपिसोड की शुरुआत रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और रिडल (Riddle) के सैगमेंट से हुई। जिसमें एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos), लूचा हाउस पार्टी की ओर से लिंस डोराडो (Lince Dorado) भी बाहर आए। अंत में द मिज़-जॉन मॉरिसन ने बाहर आकर टैग टीम डिविजन की बेइज्जती कर टैग टीम बैटल रॉयल की नींव रखी।टैग टीम बैटल रॉयल में द वाइकिंग रेडर्स ने जीत दर्ज की, इसके अलावा Raw में जैक्सन राइकर (Jaxson Ryker), जैफ हार्डी (Jeff Hardy), निकी क्रॉस-असुका की टीम, मंसूर (Mansoor) और कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को भी जीत मिली। साथ ही अगले हफ्ते Raw में ईवा मरी (Eva Marie) की वापसी की पुष्टि की गई।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 7 जून 2021मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) का सैगमेंट देखा गया, जिसमें शायना बैज़लर (Shayna Baszler) ने दखल देकर लिली का मजाक बनाया। इस बीच डरावना माहौल बनते देख बैज़लर वहां से भाग गई थीं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 चीजों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: Raw के खराब एपिसोड के बाद WWE पर फूटा फैंस का गुस्साWWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से जुड़ा दिलचस्प एंगल"I'll see you in HELL!" - @DMcIntyreWWE "And I will beat you there also!" - @fightbobby #WWERaw #HIAC pic.twitter.com/wvcu8lto0N— WWE (@WWE) June 8, 2021Raw में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट हुआ, जिसमें मैकइंटायर ने Hell in a Cell मैच होने की शर्त रखी। सभी को चौंकाते हुए MVP ने तुरंत इस मांग को स्वीकार कर लिया था। इस WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बिल्ड-अप ने दिलचस्प मोड़ तब लिया जब बैकस्टेज MVP की मुलाकात कोफी किंग्सटन से हुई।"#KofiMania was everything...then it abruptly ended. Last week I caught a glimpse of that @TrueKofi that could once again become #WWEChampion. Then I saw you shake @DMcIntyreWWE's hand and you became comfortable being a loser! #KofiMania ended because YOU let it."#WWERaw pic.twitter.com/Hf8dRVDHbS— WWE (@WWE) June 8, 2021उन्होंने कोफी की 2019 में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत की तारीफ की। काफी लोग शायद समझ ना पाए हों, लेकिन इस छोटे से सैगमेंट ने किंग्सटन के हील टर्न के संकेत दिए हैं। अगर ऐसा हुआ तो कोफी का हील टर्न बेहद चौंकाने वाला होगा, क्योंकि वो पिछले 5 साल से भी ज्यादा समय से बेबीफेस सुपरस्टार का किरदार निभाते आए हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 7 जून, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!