Royal Rumble: WWE Royal Rumble 2023 की शुरुआत मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच से हुई, जिसमें बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला। इस बीच बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) ने अपने-अपने मैच जीते, वहीं विमेंस रंबल मैच ने भी फैंस को खूब प्रभावित किया।मेन इवेंट में रोमन रेंस का जबरदस्त मैच हुआ, जिसके बाद उन्हें अपने साथी से धोखा भी मिला। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने Royal Rumble 2023 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE Royal Rumble में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले के बीच खतरनाक मैच होने के संकेत मिलेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The wrath of The Beast! #RoyalRumble #WWE479The wrath of The Beast! #RoyalRumble #WWE https://t.co/PeenEvjuGJWWE द्वारा हाल ही में आयोजित किए गए Raw XXX में ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर बॉबी लैश्ले पर अटैक कर दिया था, जिससे वो ऑस्टिन थ्योरी को हराकर यूएस चैंपियन नहीं बन पाए थे। उसके बाद उन्होंने SmackDown में भी द ऑलमाइटी पर अटैक किया, लेकिन मेंस Royal Rumble मैच में लैश्ले ने द बीस्ट को एलिमिनेट कर अपना बदला पूरा किया।एलिमिनेट होने के बाद लैसनर बहुत गुस्से में दिखाई दिए, जिन्होंने रिंगसाइड पर खूब तोड़फोड़ की। ये भी गौर करने वाली बात है कि अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber है, जिसमें हर साल खतरनाक मैच देखने को मिलते रहे हैं। लैसनर अपने एलिमिनेशन का बदला पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए संभव है कि Elimination Chamber में उनके बीच किसी खतरनाक शर्त से सुसज्जित मैच को बुक किया जा सकता है।#)ऐज और द जजमेंट डे की दुश्मनी जारी हैSportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@EdgeRatedR is coming after The Judgment Day! #WWE #RoyalRumble254.@EdgeRatedR is coming after The Judgment Day! #WWE #RoyalRumble https://t.co/vt00ZyEDiVसाल 2022 में ऐज ने द जजमेंट डे नाम के फैक्शन का गठन किया था, लेकिन बाद में डेमियन प्रीस्ट, फिन बैलर और रिया रिप्ली ने उन्हें इस ग्रुप से बाहर निकाल फेंका। अब डॉमिनिक मिस्टीरियो भी इस फैक्शन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। हालांकि रेटेड-आर सुपरस्टार समय-समय पर ब्रेक लेते रहे हैं, लेकिन जजमेंट डे ने अभी तक उनका पीछा नहीं छोड़ा है।मेंस Royal Rumble मैच में ऐज ने 24वें नंबर पर एंट्री ली और कुछ देर बाद ही डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर को एलिमिनेट कर दिया। मगर इस बीच डॉमिनिक, प्रीस्ट और बैलर ने मिलकर पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को रिंग से बाहर का रास्ता दिखाया। इससे पता चलता है कि ये दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।#)गुंथर बहुत बड़े सुपरस्टार बनेंगे?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_What a performance by @Gunther_AUT! Entering at #1 and making it all the way to the end, The Ring General is THE IRON MAN of #RoyalRumble 2023! #WWE9619What a performance by @Gunther_AUT! Entering at #1 and making it all the way to the end, The Ring General is THE IRON MAN of #RoyalRumble 2023! #WWE https://t.co/T8AMT7XECjगुंथर मौजूदा WWE आईसी चैंपियन हैं। उन्हें Royal Rumble 2023 में कोई चैलेंजर नहीं मिला, लेकिन रंबल मैच में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने प्रो रेसलिंग यूनिवर्स का दिल जीता है। मैच की शुरुआत गुंथर और शेमस के रूप में 2 कट्टर दुश्मनों ने की। रेसलर्स का आना-जाना लगा हुआ था, लेकिन द रिंग जनरल कमजोर पड़ने को तैयार नहीं थे।मौजूदा आईसी चैंपियन रिंग में बचे अंतिम 2 सुपरस्टार्स में शामिल रहे, लेकिन इस बीच कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट कर WrestleMania मेन इवेंट में जगह बनाई। उन्होंने इस मैच में एक घंटे से भी ज्यादा समय बिताया और 5 रेसलर्स को एलिमिनेट भी किया। गुंथर को चाहे उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा हो, लेकिन उनका शानदार प्रदर्शन साबित करता है कि वो फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन हैं।#)WrestleMania 39 में हो सकता है रिया रिप्ली vs शार्लेट फ्लेयर मैच?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_.@RheaRipley_WWE becomes the 4th wrestler in history to win the #RoyalRumble entering at #1.#WWE24455.@RheaRipley_WWE becomes the 4th wrestler in history to win the #RoyalRumble entering at #1.#WWE https://t.co/VbwJLQ8OYUविमेंस Royal Rumble मैच की शुरुआत रिया रिप्ली और लिव मॉर्गन ने की। जिस तरह का प्रदर्शन मेंस रंबल मैच में गुंथर ने किया, वैसा ही विमेंस रंबल मैच में रिप्ली का रहा। मगर दोनों में सबसे बड़ा अंतर ये रहा कि द रिंग जनरल विजेता नहीं बन पाए, वहीं रिप्ली ने अंत में लिव मॉर्गन को एलिमिनेट करते हुए जीत हासिल की।आपको बता दें कि रिप्ली पहले भी Raw विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल रही हैं, लेकिन उनका अब उनका SmackDown में आना ब्लू ब्रांड के विमेंस रोस्टर में चार चांद लगा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि SmackDown विमेंस टाइटल शार्लेट फ्लेयर के पास है। द क्वीन और रिया रिप्ली के वन-ऑन-वन मैच के बारे में सोचने पर ही फैंस की उत्सुकता बढ़ रही होगी, जो WrestleMania 39 में धमाल मचा सकता है।#)WWE Elimination Chamber 2023 में होगा रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच?Matt Black@RAWFShowtimeSami Zayn vs. Roman Reigns in Montreal at the Elimination Chamber is gonna be EPIC!!! #RoyalRumble121Sami Zayn vs. Roman Reigns in Montreal at the Elimination Chamber is gonna be EPIC!!! #RoyalRumbleWWE Royal Rumble 2023 के मेन इवेंट में रोमन रेंस ने केविन ओवेंस को हराकर अपनी चैंपियनशिप बेल्ट्स को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। वहीं मैच के बाद ट्राइबल चीफ ने द ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स के साथ मिलकर ओवेंस को बुरी तरह पीटा और जब ज़ेन से द प्राइज़फाइटर पर अटैक करने के लिए कहा गया तो वो ऐसा करने में झिझकते हुए दिखाई दिए।उन्होंने ओवेंस के बजाय रोमन को चेयर शॉट लगाकर सबको चौंका दिया था। इसके बाद द ब्लडलाइन ने ज़ेन को भी बुरी तरह पीटा और इस सैगमेंट से संकेत मिले हैं कि अगले प्रीमियम लाइव इवेंट यानी Elimination Chamber 2023 में रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।