SmackDown: WWE SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत द डैमेज कंट्रोल (The Damage Control) के सैगमेंट के साथ हुई, जिसके दौरान सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए दिलचस्प वॉरगेम्स मैच का ऐलान भी किया गया। इस बीच एलए नाइट (LA Knight) और द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर्स का दिलचस्प सैगमेंट भी हुआ।शो में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, ड्रैगन ली और ग्रेसन वॉलर की बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन इवेंट में एलए नाइट की बड़ी जीत के बाद जबरदस्त लड़ाई होती देखी गई। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE में Roman Reigns की वापसी तक LA Knight और The Bloodline की दुश्मनी जारी रहेगी? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने Crown Jewel 2023 में एलए नाइट को हराकर अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। पिछले हफ्ते मेगास्टार ने रेंस को चेतावनी देते हुए कहा था कि जब तक वो चैंपियनशिप नहीं जीत लेते तब तक चुप नहीं बैठेंगे।इस हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट में उन्हें जिमी उसो पर जीत मिली, लेकिन उससे पूर्व एक सैगमेंट में उन्होंने एक बार फिर ट्राइबल चीफ पर तंज कसा था। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि नाइट का सबसे बड़ा लक्ष्य चैंपियनशिप जीतना है, इसलिए इस समय द ब्लडलाइन के अन्य मेंबर्स के जरिए उनकी रोमन के साथ फिउड को जारी रखा जा रहा है।#)क्या WWE में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर एकसाथ काम कर पाएंगी? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के शुरुआती सैगमेंट में विमेंस वॉरगेम्स मैच का ऐलान किया गया था। एक तरफ द डैमेज कंट्रोल तो दूसरी तरफ शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर और शॉट्ज़ी की जोड़ी थी। डैमेज कंट्रोल के पास पहले से चार मेंबर्स थे, लेकिन शो के आखिरी सैगमेंट में बैकी लिंच ने बेबीफेस टीम का साथ देने के लिए जोरदार एंट्री ली थी।बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर एक समय पर अच्छी दोस्त हुआ करती थीं, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें कट्टर दुश्मनों के रूप में पेश किया जाता रहा है। इस कारण ये सवाल उठना लाजिमी है कि क्या वॉरगेम्स मैच में बैकी और शार्लेट एकसाथ काम कर पाएंगी। संभव है कि इसी मैच में एक जबरदस्त फिउड की नींव भी रखी जा सकती है।#)WWE में जल्द ब्रॉलिंग ब्रूट्स का अंत होगा? View this post on Instagram Instagram PostSmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम टाइटल शॉट पाने के लिए 3 टीमों के बीच नंबर-1 कंटेंडर मैच हुआ। द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, प्रिटी डेड्ली और ब्रॉलिंग ब्रूट्स आमने-सामने आए। तीनों टीमों ने एक-दूसरे पर बढ़त हासिल करते हुए जीत हासिल करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन अंत में स्ट्रीट प्रॉफिट्स विजयी रही।इस मैच के अंतिम क्षणों में बुच गलती से अपने ही पार्टनर रिज हॉलैंड पर ब्रोग किक लगा बैठे। इससे स्पष्ट संकेत मिले हैं कि आने वाले हफ्तों में ब्रॉलिंग ब्रूट्स के अंदर फूट पड़ सकती है और शेमस की वापसी से पहले ही इस टीम को समाप्त किया जा सकता है।#)WWE में बेली को सबसे पहले द डैमेज कंट्रोल से बाहर किया जाएगा? View this post on Instagram Instagram Postपिछले कुछ हफ्तों की बात करें तो द डैमेज कंट्रोल की स्थिति काफी बदल चुकी है। Crown Jewel 2023 में कायरी सेन ने वापसी करते हुए इयो स्काई को WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद की थी, जिससे बेली खुश नहीं थीं। वहीं SmackDown के हालिया एपिसोड की बात करें तो बेली ने ओस्का को बिना सम्मानित किए उन्हें अपनी टीम का मेंबर बनाए जाने की घोषणा कर दी थी, जिससे स्काई और कायरी खुश नहीं थीं।स्थिति धीरे-धीरे स्पष्ट होती जा रही है कि ओस्का, इयो स्काई और कायरी सेन को साथ लाकर जापानी रेसलर्स की टीम बनाने का प्रयास किया जा रहा है। कई हफ्तों से बेली के चेहरे के हावभाव घबराहट को प्रदर्शित कर रहे हैं। वॉरगेम्स मैच में डकोटा काई फाइट नहीं करेंगी और ऐसे में संभव है कि तीनों जापानी रेसलर्स एकजुट होकर बेली को डैमेज कंट्रोल से बाहर का रास्ता दिखा सकती हैं।#)WWE को Survivor Series से पहले मिलेंगे नए टैग टीम चैंपियंस?SmackDown में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए नंबर-1 कंटेंडर मैच में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स को जीत मिली थी। अब ऐलान कर दिया गया है कि द जजमेंट डे मेंबर्स फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफिट्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को इस समय जबरदस्त लय हासिल है और बॉबी लैश्ले का साथ पाकर वो खुद को एक टॉप हील टीम के रूप में पेश कर पाए हैं। उन्हें द जजमेंट डे के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जाना गलत नहीं होगा, इसलिए संभव है कि Survivor Series 2023 से ठीक पहले एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है।