SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत रोमन रेंस (Roman Reigns) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) के दिलचस्प प्रोमो के साथ हुई, जहां दोनों दुश्मनों ने एक-दूसरे को धमकी दी। इवेंट में रिया रिप्ली (Rhea Ripley), डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) और शेना बैज़लर (Shayna Baszler) ने अपने-अपने मैचों में बड़ी जीत दर्ज की।इस बीच बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और शेमस के सैगमेंट ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया। वहीं मेन इवेंट में रोमन रेंस के भाई ने बड़ी जीत दर्ज की है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)क्या WWE में वाकई में द ब्लडलाइन का अंत होने वाला है?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"If Jey is not back in The Bloodline in 1 week, I'm not gonna blame Sami Zayn.. I'm gonna blame Jimmy!" - @WWERomanReigns.#SmackDown #WWE6014"If Jey is not back in The Bloodline in 1 week, I'm not gonna blame Sami Zayn.. I'm gonna blame Jimmy!" - @WWERomanReigns.#SmackDown #WWE https://t.co/ujE3bXBpHqद ब्लडलाइन के लिए पिछले करीब ढाई साल बहुत शानदार रहे हैं, लेकिन 2023 की शुरुआत से इस ग्रुप को संघर्ष करते देखा गया है। आपको बता दें कि इस समय जे उसो को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है कि वो ट्राइबल चीफ के साथ रहना चाहते हैं या नहीं, इसलिए जिमी उसो काफी समय से उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं।मगर इस हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने कहा कि जे उसो के कारण उनका सब्र का बांध टूट रहा है। इसके अलावा ट्राइबल चीफ को पॉल हेमन से ये कहते देखा गया कि एक हफ्ते में उन्हें जे उसो से जवाब नहीं मिला तो वो जिमी उसो को भी इसका दोषी मानेंगे। अगर ऐसा हुआ तो द उसोज़ का रोमन रेंस अलग होना तय है और ये बातें संकेत दे रही हैं कि द ब्लडलाइन में बिखराव की संभावनाएं चरम पर जा पहुंची हैं।#)WrestleMania 39 में जरूर होगा बॉबी लैश्ले vs ब्रे वायट मैच🤼🖤💙@intern4zionale@SKWrestling_ No thoughts neededJust enjoy entertainment#SmackDown9@SKWrestling_ No thoughts neededJust enjoy entertainment#SmackDownElimination Chamber 2023 से पूर्व ब्रे वायट ने कहा था कि वो ब्रॉक लैसनर vs बॉबी लैश्ले मैच के विजेता को अपना अगला निशाना बनाएंगे। उस मैच में लैश्ले को DQ से जीत मिली, जिसके बाद वायट ने Raw के हालिया एपिसोड में द ऑलमाइटी को धमकाने की कोशिश की थी।वहीं इस हफ्ते SmackDown में लैश्ले ने वायट से फेस-टू-फेस मिलने की इच्छा जताई, लेकिन वायट की जगह Uncle Howdy बाहर आए। Howdy ने लैश्ले पर अटैक किया, लेकिन पूर्व WWE चैंपियन ने जवाबी हमला करते हुए अपने दुश्मन को वहां से भगाया। ये ब्रॉल इस ओर इशारा कर रहा है कि वायट, WrestleMania के संभावित मैच से पहले लैश्ले की ताकत को परखने की कोशिश कर रहे थे।#)WrestleMania 39 में हो सकता है ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैचSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You're just a backstabbing bastard!" #SmackDown #WWE6110"You're just a backstabbing bastard!" 😔#SmackDown #WWE https://t.co/0lAjJmRNMHSmackDown में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट हुआ, जहां उन्होंने अभी तक WrestleMania में मैच ना मिलने को लेकर निराशा जताई। उन्होंने मौजूदा WWE आईसी चैंपियन गुंथर को चेतावनी दी, लेकिन तभी उनके दोस्त शेमस बाहर आ गए, जिन्होंने बताया कि उनके जीवन में आईसी टाइटल का बहुत महत्व है।दोनों के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच को लेकर बहस हुई। हालांकि इस सैगमेंट में द न्यू डे, कैरियन क्रॉस और एलए नाइट का भी इंटरफेरेंस देखा गया, लेकिन शेमस और मैकइंटायर का स्टेयरडाउन संकेत दे रहा है कि WrestleMania 39 से पूर्व उनकी दोस्ती खत्म हो सकती है और उन दोनों को आईसी चैंपियनशिप मैच दिया जा सकता है। इसका मतलब मेनिया में ट्रिपल थ्रेट आईसी चैंपियनशिप मैच होना संभव है।#)डॉमिनिक और रे मिस्टीरियो मैच को एक बार फिर हाइप किया गयाSportskeeda Wrestling@SKWrestling_Kick his ass already, Rey! #SmackDown #WWE5714Kick his ass already, Rey! #SmackDown #WWE https://t.co/bnixXq5u8Hपिछले कुछ हफ्तों में देखा गया है कि डॉमिनिक बार-बार अपने पिता, रे मिस्टीरियो को खुद पर अटैक करने के लिए उकसाते आए हैं। दिग्गज रेसलर अपने बेटे पर हमला नहीं कर पाते, इसी बात का फायदा उठाकर डॉमिनिक हर बार उनका पीट-पीटकर बुरा हाल करते आए हैं।इस हफ्ते डॉमिनिक का सैंटोस इस्कोबार से मैच हुआ, जिसमें डॉमिनिक ने जीत दर्ज की। वहीं मैच के बाद डॉमिनिक ने उस मास्क को फाड़ दिया, जो रे मिस्टीरियो ने इस्कोबार को दिया था। इस बार भी 25 वर्षीय रेसलर ने अपने पिता को उकसाया, मगर रे मिस्टीरियो इस बार भी ऐसा नहीं कर पाए। डॉमिनिक का उनपर अटैक करना दर्शा रहा है कि बहुत जल्द रे मिस्टीरियो के सब्र का बांध टूट सकता है, इसलिए उनके WrestleMania 39 में मैच की उम्मीद भी बढ़ गई है।#)कोडी रोड्स किसी हालत में पीछे नहीं हटेंगेSportskeeda Wrestling@SKWrestling_"You say I don't exist? I have to exist. And, the only way I will exist is by beating you at #WrestleMania!" LFG @CodyRhodes!! #SmackDown #WWE5520"You say I don't exist? I have to exist. And, the only way I will exist is by beating you at #WrestleMania!" LFG @CodyRhodes!! 🔥#SmackDown #WWE https://t.co/P2bzBnytJ6इस हफ्ते SmackDown की शुरुआत रोमन रेंस और कोडी रोड्स के सैगमेंट से हुई, जहां द अमेरिकन नाइटमेयर ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में बहुत बड़ी चुनौतियां पार की हैं, इसलिए वो रोमन को भी हरा सकते हैं। मगर ट्राइबल चीफ ने कोडी के पिता, डस्टी रोड्स का जिक्र करते हुए उनकी भावनाओं के साथ खेलने की कोशिश की।SmackDown के इस सैगमेंट के अंतिम क्षणों में रोमन ने कोडी से हाथ मिलाने की कोशिश की। द अमेरिकन नाइटमेयर ने हाथ जरूर मिलाया, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि इस मैच का होना जरूरी है और रोमन रेंस को हराकर ही वो इस कहानी का अंत कर पाएंगे। उनका ये कहना ही दर्शा रहा है कि वो ट्राइबल चीफ से किसी हालत में डरने वाले नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।