SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते की शुरुआत एक धमाकेदार सिंगल्स मैच के साथ हुई, जहां एक फ्यूचर सुपरस्टार ने बड़ी जीत हासिल की। इस बीच पॉल हेमन (Paul Heyman) ने समरस्लैम (SummerSlam) में ट्राइबल कॉम्बैट मैच के नियमों के बारे में बात की।शो में ऑस्टिन थ्योरी, ज़ेलिना वेगा ने अपने-अपने मैचों को जीता। वहीं मेन इवेंट में 2 भाइयों के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में, जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE SmackDown में दिखेगा Bobby Lashley के फैक्शन का बवाल? View this post on Instagram Instagram Postबॉबी लैश्ले ने कुछ हफ्तों पहले ही WWE में नए किरदार में वापसी की थी, जहां उन्हें सूट पहन कर एंट्री लेते देखा जा रहा है। वहीं पिछले 2 हफ्तों से लगातार उन्हें द स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ देखा जा रहा है और आखिरी SmackDown एपिसोड में उन्होंने एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड को नए सूट भी गिफ्ट किए थे।वहीं इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में द ओसी और ब्रॉलिंग ब्रूट्स के टैग टीम मैच को स्ट्रीट प्रॉफिट्स के इंटरफेरेंस के कारण नो-कॉन्टेस्ट करार दिया गया। डॉकिंस और फोर्ड ने दोनों टीमों पर हमला कर बवाल मचा दिया था, जिसके बाद बॉबी लैश्ले का बाहर आकर स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ सेलिब्रेट करना दर्शा रहा है कि उनका फैक्शन हील किरदार में रहकर जल्द ही अन्य टीमों की बुरी हालत करते हुए बवाल मचाने वाला है।#)SummerSlam के ट्राइबल कॉम्बैट मैच में इंटरफेयर करेंगे जिमी उसो?𝐅𝐒𝐙𝐍 ⚝@FiendySZNWill Jimmy Uso return at #SummerSlam? 🤔 pic.twitter.com/rjscfVL9lw264Will Jimmy Uso return at #SummerSlam? 🤔 pic.twitter.com/rjscfVL9lwSummerSlam 2023 में रोमन रेंस और जे उसो के बीच ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है। एक तरफ रोमन के पास सोलो सिकोआ का साथ है, लेकिन जे उसो अकेले पड़ते दिखाई दे रहे हैं। जे अकेले इसलिए हैं क्योंकि कुछ हफ्तों पहले रोमन और सिकोआ ने मिलकर जिमी उसो को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था।इस हफ्ते SmackDown में पॉल हेमन ने प्रोमो कट करते हुए जिमी उसो पर तंज कसा और कहा कि लोग शायद उन्हें दोबारा कभी नहीं देख पाएंगे। असल में हेमन ने जिमी का जिक्र करते हुए उनके संभावित रिटर्न को हाइप किया है। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि वो अपने भाई को धोखा देकर रोमन का साथ दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ट्राइबल कॉम्बैट मैच का रोमांच बहुत हद तक बढ़ जाएगा।#)क्या SummerSlam में होगी एलए नाइट की बड़ी जीत? View this post on Instagram Instagram Postएलए नाइट इस समय WWE यूनिवर्स के फैन फेवरेट सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं और पिछले हफ्ते ऐलान किया गया था कि वो SummerSlam 2023 में होने वाले बैटल रॉयल में हिस्सा लेंगे। मगर उससे पहले उन्हें इस हफ्ते SmackDown में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस की चुनौती से पार पाना था।नाइट vs शेमस मैच के दौरान बैटल रॉयल का हिस्सा बनने वाले कई अन्य रेसलर्स भी रिंगसाइड पर आ गए थे। इस मैच के दौरान रिंगसाइड पर जबरदस्त ब्रॉल देखा गया, लेकिन अंत में नाइट विजयी रहे। इस जीत ने एलए नाइट को वो मोमेंटम दिला दिया है, जो उन्हें SummerSlam 2023 के बैटल रॉयल में भी बड़ी जीत दिला सकता है।#)बेली की वजह से होगा इयो स्काई को बड़ा नुकसान? View this post on Instagram Instagram Postबेली और इयो स्काई लगातार अपनी दुश्मन सुपरस्टार्स के लिए मुश्किलें खड़ी करती नज़र आई हैं। इस हफ्ते SmackDown में मिस Money in the Bank इयो स्काई का सामना वन-ऑन-वन मैच में ज़ेलिना वेगा से हुआ। मैच के दौरान एंट्रेंस रैम्प पर बेली और शॉट्ज़ी को लड़ते देखा गया था।इससे इयो स्काई का ध्यान भटक गया, जो टॉप रोप के ऊपर से मूव लगाने वाली थीं। मगर वेगा ने मौके का फायदा उठाकर अपना फिनिशर लगाने के बाद पिन के जरिए जीत हासिल की। स्काई को ये हार कहीं ना कहीं बेली के कारण मिली है और मौजूदा स्थिति को देख ऐसा लग रहा है जैसे बेली के कारण स्काई के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट पर भी खतरा बढ़ सकता है।#)जे उसो की SummerSlam में होगी हार? View this post on Instagram Instagram Postजे उसो को पिछले कुछ हफ्तों में बहुत मजबूत दिखाया गया है और एक सैगमेंट में यहां तक कि उन्होंने रोमन रेंस को स्पीयर लगाकर धराशाई किया था। इस हफ्ते SmackDown में उनका सामना सोलो सिकोआ से हुआ, जहां उन्होंने पिन के जरिए जीत दर्ज की और मैच के बाद भी सिकोआ पर स्टील चेयर से खतरनाक अटैक किया।इतिहास गवाह रहा है कि अगर किसी बड़े इवेंट से ठीक पहले किसी रेसलर को मजबूत दिखाया जाए तो उन्हें जल्द ही बड़ी हार मिलने वाली होती है। इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि SummerSlam में रोमन रेंस के टाइटल रिटेन करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।