WWE SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड काफी रोचक रहा। इस शो में रोमन रेंस या द रॉक जैसे बड़े स्टार्स नज़र नहीं आए। इन सभी चीज़ों के बावजूद कंपनी द्वारा एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2024) के बिल्डअप पर ध्यान दिया गया।WWE ने शो के दौरान कई अलग-अलग तरह की चीज़ें की। कुछ जगहों पर कंपनी ने अपने भविष्य को लेकर फैंस को जानकारी दी। इसी बीच कुछ मौकों पर कंपनी ने संकेत देते हुए भी कुछ बड़े खुलासे किए। इस आर्टिकल में हम 5 चीज़ों के बारे में बात करेंगे, जो WWE ने SmackDown के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई।5- WWE SmackDown में AJ Styles vs LA Knight की स्टोरीलाइन रहेगी जारी? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के बीच मेंस Elimination Chamber मैच में जगह बनाने के लिए क्वालीफाइंग मुकाबला हुआ। दोनों ही दिग्गज रेसलर्स ने इस मुकाबले द्वारा प्रभावित किया। मुकाबले के दौरान एलए नाइट कमेंट्री टीम का हिस्सा बने।एलए नाइट के कारण अंत में एजे स्टाइल्स का ध्यान भटक गया और ड्रू मैकइंटायर की जीत देखने को मिली। इससे WWE ने संकेत दिए कि आगे जाकर SmackDown में एजे स्टाइल्स और एलए नाइट की स्टोरीलाइन जारी रहेगी।4- WWE में टायलर बेट और पीट डन का टैग टीम रन लंबा चल सकता हैटायलर बेट और पीट डन के बीच बड़ा इतिहास रहा है। इसी के चलते अब उन्हें बतौर टैग टीम देखना काफी रोचक चीज़ है। शुरुआत में जब बेट का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ था, तो ऐसा लग रहा था कि शायद पीट डन के साथ उनकी कुछ समय के लिए टैग टीम देखने को मिलेगी।WWE SmackDown के एपिसोड में बेट और डन ने DIY को हराया और टैग टीम चैंपियनशिप के लिए अगले कंटेंडर बन गए। इससे एक चीज़ WWE ने इशारों-इशारों में बता दी है कि दोनों ही रेसलर्स को बतौर टैग टीम पुश दिया जाएगा और वो लंबे समय तक साथ काम कर सकते हैं।3- WWE द्वारा ब्रॉन ब्रेकर को शुरुआत से ही टॉप स्टार की तरह दिखाया जा रहा है?ब्रॉन ब्रेकर ने NXT में शानदार काम किया था और सभी को पहले से पता था कि वो मेन रोस्टर पर आकर जरूर सफल रहेंगे। Royal Rumble 2024 के बाद से वो लगातार मेन रोस्टर के शोज़ का हिस्सा बन रहे हैं। वो बैकस्टेज सैगमेंट्स में जनरल मैनेजर्स के साथ नज़र आए।एडम पीयर्स और निक एल्डिस दोनों उन्हें अपने साथ जोड़ने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इससे ब्रेकर का कद अपने आप मेन रोस्टर पर बढ़ रहा है। इस हफ्ते वो ट्रिपल एच के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में नज़र आए और पॉल हेमन ने बाद में उनकी तारीफ की। इससे एक चीज़ क्लियर होती है कि ब्रेकर को शुरुआत से ही टॉप स्टार की तरह बुक किया जा सकता है।2- डकोटा काई भविष्य में देंगी WWE दिग्गज बेली को धोखा? View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में बेली का सैगमेंट देखने को मिला और यहां डकोटा काई आईं। बाद में इयो स्काई और काबुकी वॉरियर्स ने आकर बेली को घेर लिया। डकोटा रिंग के बाहर गईं और चेयर लेकर आईं। पहली बार में ऐसा महसूस हुआ कि वो बेली पर हमला कर देंगी।बाद में उन्होंने स्काई और अन्य स्टार्स को भगाया। बेली साफ तौर पर डकोटा काई पर भरोसा नहीं कर पा रही थीं। जिस तरह काई ने बेली के खिलाफ जापान की स्टार्स द्वारा हुई बातों को अब तक नज़रअंदाज किया था, इससे संकेत मिलते हैं कि शायद काई भी आने वाले समय में बेली के खिलाफ जा सकती हैं।1- WWE दिग्गज ट्रिपल एच के खिलाफ जाकर द रॉक करेंगे अपनी पावर का इस्तेमाल? View this post on Instagram Instagram Postद रॉक को थोड़े समय पहले ही TKO के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा बनाया गया। यह देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश नज़र आए। WrestleMania किकऑफ इवेंट के अंत में बैकस्टेज रॉक ने WWE के क्रिएटिव हेड ट्रिपल एच को चीज़ें सही करने के लिए कहा।साफ तौर पर वो द गेम पर अपनी पावर का इस्तेमाल करने के प्रयास में लगे हुए हैं। पॉल हेमन ने बताया कि अगले हफ्ते रोमन रेंस और द रॉक आकर ट्रिपल एच से मिलना चाहेंगे। रॉक यहां अपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की पावर का उपयोग करके ट्रिपल एच के खिलाफ जा सकते हैं। वो यहां द गेम और कोडी रोड्स के फैसले को बदलने की कोशिश कर सकते हैं।