इस हफ्ते WWE के शो SmackDown का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला और यह एपिसोड WWE के अगले पीपीवी एक्सट्रीम रूल्स से पहले स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड था। इस हफ्ते स्मैकडाउन की शुरुआत सिजेरो vs बिग ई के मैच से हुई और आपको बता दें, इस मैच के विजेता को WWE एक्सट्रीम रूल्स में होने जा रहे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच में शर्त जोड़ने का मौका मिलेगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन के खिलाफ जाने की कोशिश की इसके अलावा शो के मेन इवेंट में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स ने मैट रिडल के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया। साथ ही, ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में खतरनाक अंदाज में ब्रे वायट को एक्सट्रीम रूल्स में होने जा रहे स्वॉम्प मैच के लिए धमकी देने के बाद जॉन मॉरिसन का सामना किया और आपको बता दें, मॉरिसन इस दौरान स्ट्रोमैन से काफी भयभीत दिखें।इन सब चीजों के अलावा भी स्मैकडाउन में काफी चीजें देखने को मिली और इस आर्टिकल में हम 5 उन बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन के जरिये इशारों-इशारों में बताई।5.क्या न्यू डे एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में अपना WWE स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल हार जाएंगे?.@WWECesaro & @ShinsukeN have decided.This Sunday. #ExtremeRules, #SmackDown #TagTeamTitles. TABLES MATCH! pic.twitter.com/SnGEey9whj— WWE (@WWE) July 18, 2020जैसा कि हमने आपको बताया कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में सिजेरो vs बिग ई का मुकाबला देखने को मिला और सिजेरो यह मैच जीतने में कामयाब रहे। मैच जीतने के बाद सिजेरो ने बैकस्टेज खुलासा किया कि एक्सट्रीम रूल्स में वह स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंस न्यू डे के खिलाफ टेबल्स मैच लड़ने जा रहे हैं।इसके बाद माइकल कोल ने बताया कि एक्सट्रीम रूल्स में होने जा रहे मैच में सिजेरो & नाकामुरा के मैच जीतने की संभावना है। हालांकि, इस हफ्ते स्मैकडाउन में सिजेरो के जीत के बाद एक्सट्रीम रूल्स में न्यू डे के अपना टाइटल रिटेन करने की संभावना ज्यादा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस मैच में सिजेरो & नाकामुरा का दबदबा देखने को मिल सकता है।