इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस साल WWE समरस्लैम पीपीवी का मैच कार्ड पिछले सालों के मुकाबले थोड़ा कमजोर रहा था। इसके बावजूद WWE ने एक शानदार शो के आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी है।इसका स्टोरीलाइन बिल्ड-अप शानदार रहा और शो में कई धमाकेदार मैच भी देखने को मिले। देखना दिलचस्प होगा कि WWE, समरस्लैम 2020 के बाद किन प्लांस पर काम करती है।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी कर सभी को चौंकायाइसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 5 ऐसी चीजें आपको बताने वाले हैं जो WWE ने समरस्लैम 2020 के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।रोमन रेंस की WWE में वापसी के बाद क्या होगाBack on top.#TheFiend @WWEBrayWyatt possesses the #UniversalTitle once again. #SummerSlam pic.twitter.com/n3eCl2Ptzo— WWE (@WWE) August 24, 2020फैंस उम्मीद लगाए बैठे थे कि ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप मैच समरस्लैम को हेडलाइन करेगा। इसके बजाय ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच यूनिवर्सल टाइटल मुकाबला शो का मेन इवेंट मैच साबित हुआ।इस मुकाबले को मेन इवेंट बनाने के पीछे का सबसे बड़ा कारण रोमन रेंस की वापसी रही, जिन्होंने करीब 5 महीने बाद WWE रिंग में वापसी की है। अब फीन्ड नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं और दूसरी ओर रोमन ने वापसी करते ही खुद को चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल कर लिया है।अब पेबैक पीपीवी में या तो फीन्ड vs रोमन, या फिर स्ट्रोमैन के इसमें शामिल होने से ये ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच बन सकता है।WWE चैंपियनशिप मैच अजीब तरीके से फिनिश हुआBIG. FIGHT. FEEL.#SummerSlam #WWEChampionship @DMcIntyreWWE @RandyOrton pic.twitter.com/yCCIb3GDQQ— WWE (@WWE) August 24, 2020समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन 14वीं बार WWE चैंपियन बनने के बेहद करीब आ पहुंचे थे। दोनों के बीच एक बेहतरीन मैच लड़ा गया और अंत में मैकइंटायर ने अपना टाइटल सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।लेकिन इस मैच में गौर करने वाली बात ये देखने को मिली कि मैकइंटायर ने रोल-अप करते हुए द वाइपर पर जीत हासिल की है। इसे एक अच्छा फिनिश तो नहीं कहा जा सकता लेकिन ये इस बात का संकेत जरूर रहा कि पेबैक 2020 में इनके बीच रीमैच देखने को मिल सकता है।ये भी पढ़ें: WWE समरस्लैम में माता-पिता के सामने बेटे पर हुआ खूनी हमला