इस साल हुए WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2020 में कुछ ज्यादा सरप्राइज या ट्विस्ट देखने को नहीं मिले। हालांकि यह सब कहने के बावजूद Survivor Series पीपीवी काफी यादगार रहा है।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स- 22 नवंबर 2020WWE दिग्गज अंडरटेकर का Survivor Series में हुए फेयरवेल से लेकर रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के बीच हुए ब्रांड सुप्रीमेसी की लड़ाई काफी जबरदस्त रही। मेंस और विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच के अंत काफी चौंकाने वाले थे, लेकिन रेसलिंग का स्टैंडर्ड काफी ज्यादा बढ़िया रहा।इसके अलावा Survivor Series पीपीवी में हुए चैंपियन vs चैंपियन मैच भी काफी ज्यादा जबरदस्त रहे। अब बिना किसी देरी के आइए नजर डालते हैं WWE ने इस हफ्ते कौन सी अहम बातें इशारों-इशारों में बताई:यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series रिजल्ट्स- अंडरटेकर ने कहा अलविदा, रोमन रेंस का फूटा गुस्सा, एलिमिनेशन मैच ने चौंकाया#) Survivor Series में द अंडरटेकर ने आखिरकार 30 साल के करियर पर विराम लगाते हुए कहा अलविदा"My time has come to let The @undertaker rest ... in ... peace." #SurvivorSeries #FarewellTaker #Undertaker30 pic.twitter.com/Mg9xr8GB94— WWE (@WWE) November 23, 2020Survivor Series में अंडरटेकर के फेयरवेल में ब्रे वायट या फिर रैंडी ऑर्टन ने दखल नहीं दिया और किसी मैच की ओर इशारा नहीं किया, जो यह दिखाता है कि द फिनोम का करियर आखिरकार खत्म हो गया है।भले ही अंडरटेकर ने कई बार ऐसा कहा है कि उनका इनरिंग करियर खत्म हो गया है, इसी वजह से उम्मीद थी कि Survivor Series 2020 में भी किसी प्रकार का अटैक देखने को मिल सकता था। यह भी पढ़ें: अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसूआखिरकार एक शानदार करियर का अंत हुआ और निश्चित ही द अंडरटेकर को सालों तक याद रखा जाएगा। द अंडरटेकर जैसा दिग्गज जिस तरह की विदाई डिजर्व करते थे, वैसा ही कुछ Survivor Series में देखने को मिला।THIS.#SurvivorSeries #Undertaker30 #FarewellTaker pic.twitter.com/P6KAx9uJrS— WWE (@WWE) November 23, 2020