WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 पीपीवी के प्री शो में आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) पर बड़ी जीत देखने को मिली। वहीं मेन शो की शुरुआत बैकी लिंच (Becky Lynch) और शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) के धमाकेदार मैच से हुई।साथ ही मेंस 5-ऑन-5 एलिमिनेशन मैच में ऑस्टिन थ्योरी और जैफ हार्डी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया, लेकिन अंत में सैथ रॉलिंस ने टीम Raw की जीत सुनिश्चित की। शो में ओमोस, बियांका ब्लेयर और शॉट्जी ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया है।वहीं मेन इवेंट में बिग ई और रोमन रेंस के बीच शानदार मुकाबला हुआ, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था। मैच में शुरू से लेकर अंत तक बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिला, लेकिन अंत में रेंस ने टीम SmackDown के खाते में एक जीत को जोड़ा। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 बड़ी बातों के बारे में जो WWE ने Survivor Series के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।WWE चैंपियन को चैलेंज करने से पहले सैथ रॉलिंस ने अच्छा मोमेंटम हासिल कियाWWE@WWEVintage @JEFFHARDYBRAND!#SurvivorSeries7:31 AM · Nov 22, 20211726336Vintage @JEFFHARDYBRAND!#SurvivorSeries https://t.co/j53qlEjDHSमेंस 5-ऑन-5 Survivor Series एलिमिनेशन मैच में बहुत शानदार एक्शन देखा गया। ड्रू मैकइंटायर, शेमस, केविन ओवेंस और बॉबी लैश्ले एक-एक कर एलिमिनेट होते जा रहे थे और अंत में रिंग में केवल सैथ रॉलिंस और जैफ हार्डी बचे, जिन्होंने एक-दूसरे की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी। दोनों की टक्कर को फैंस ने खूब सराहा और क्राउड भी This is Awesome! This is Awesome! के चैंट कर रहा था।WWE@WWEAfter fulfilling his promise to lead #WWERaw to victory, @WWERollins gloats about his pin over @JEFFHARDYBRAND and the shortcomings of the rest of his red brand teammates. #SurvivorSeries9:09 AM · Nov 22, 20211158243After fulfilling his promise to lead #WWERaw to victory, @WWERollins gloats about his pin over @JEFFHARDYBRAND and the shortcomings of the rest of his red brand teammates. #SurvivorSeries https://t.co/RWzCQfLHzMआपको याद दिला दें कि 2021 के ड्राफ्ट में जब रॉलिंस को Raw में भेजा गया। चूंकि रॉलिंस WWE के मुख्य सुपरस्टार्स में से एक हैं, इसलिए आने वाले महीनों में उनका सामना WWE चैंपियन से जरूर होगा। Survivor Series के बाद बिग ई को एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी और ये किरदार रॉलिंस फिलहाल अच्छे से निभा सकते हैं। वैसे भी Survivor Series में अपनी टीम को जीत दिला कर उन्होंने जबरदस्त मोमेंटम हासिल कर लिया है।