WWE: WWE WrestleMania 39 की शुरुआत जॉन सीना (John Cena) के धमाकेदार मैच से हुई, जिसमें उन्होंने एक उभरते हुए स्टार को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), रे मिस्टीरियो (Rey Mysterio) के मुकाबलों के अलावा और 6-विमेन टैग टीम मैच ने भी फैंस का खूब मनोरंजन किया।वहीं SmackDown विमेंस रोस्टर को एक नई चैंपियन मिली है और मेन इवेंट में रोमन रेंस के भाइयों को करारी हार झेलनी पड़ी। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 5 बड़ी बातों पर जो WWE ने WrestleMania 39 के पहले दिन इशारों-इशारों में बताई हैं।#)WWE के फ्यूचर सुपरस्टार हैं ऑस्टिन थ्योरी?Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_#AndStill the United States Champion!His time isn't now, HE IS THE NOW!!!!Austin Theory has just done the unthinkable! He has defeated John Cena at #WrestleMania!#AustinTheory #JohnCena #WrestleMania39 #ManiaWithSK @_Theory123561#AndStill the United States Champion!His time isn't now, HE IS THE NOW!!!!Austin Theory has just done the unthinkable! He has defeated John Cena at #WrestleMania!#AustinTheory #JohnCena #WrestleMania39 #ManiaWithSK @_Theory1 https://t.co/4bkxydW5VSऑस्टिन थ्योरी ने साल 2021 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था। उस समय कंपनी के चेयरमैन, विंस मैकमैहन खुद थ्योरी को मेंटर करते हुए दिखाई दे रहे थे। उन्हें बड़ा पुश मिल रहा था, जो अब भी जारी है और अब WrestleMania 39 में जीत दर्ज कर उन्होंने अपनी लिगेसी की शुरुआत कर दी है।उन्होंने पिछले साल जॉन सीना पर तंज कसते हुए दावा किया था कि वो इतिहास के सबसे महान यूएस चैंपियन हैं। अब मेनिया में उन्होंने जॉन को हराकर अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है। थ्योरी का 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन पर क्लीन तरीके से जीत दर्ज करना इस ओर इशारा कर रहा है कि वो कंपनी के फ्यूचर सुपरस्टार और फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन हैं।#)रे मिस्टीरियो और बैड बनी vs द जजमेंट डे मैच हो सकता है?Access Bad Bunny@AccessBadBunnyBad Bunny stopped Dominik Mysterio from using a chain and helped Rey Mysterio win at #Wrestlemania 39. 🥊48694Bad Bunny stopped Dominik Mysterio from using a chain and helped Rey Mysterio win at #Wrestlemania 39. 🥊 https://t.co/E5yTv3wEf6WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में डॉमिनिक मिस्टीरियो लगातार अपने पिता, रे मिस्टीरियो के लिए मुश्किलें बढ़ाते आ रहे थे। आखिरकार मेनिया में बाप-बेटे का आमना-सामना हुआ, जिसमें बहुत जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस बीच डेमियन प्रीस्ट और फिन बैलर ने दखल देकर डॉमिनिक को जीत दिलाने की कोशिश की।आपको याद दिला दें कि मैच के दौरान कमेंट्री टेबल पर बैड बनी भी मौजूद रहे, जिन्होंने डॉमिनिक को बेईमानी करने से रोका था। बैड बनी ने ऐसा कर संकेत दिए हैं कि वो बहुत जल्द WWE में रे मिस्टीरियो के साथ टीम बनाकर द जजमेंट डे मेंबर्स का सामना कर सकते हैं।#)क्या WrestleMania में हार के बाद होगा द डैमेज कंट्रोल का अंत?🎬WWE WRESTLEMANIA🌟@TheWWEguy42Trish, becky lynch, and lita defeats Damage Control #WrestleMania1Trish, becky lynch, and lita defeats Damage Control #WrestleMania https://t.co/UFzeZITIVcWWE में बैकी लिंच और बेली की दुश्मनी पिछले साल से चली आ रही है। इस बीच बैकी ब्रेक पर चली गई थीं, लेकिन इस दौरान बेली ने इयो स्काई और डकोटा काई के साथ मिलकर द डैमेज कंट्रोल नाम के फैक्शन की शुरुआत की। मगर इस लड़ाई में लीटा और ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच का साथ दिया।WrestleMania में दोनों टीमों का मैच शानदार रहा, जिसके अंत में बेबीफेस टीम को जीत मिली है। इस बीच द डैमेज कंट्रोल की मेंबर्स, स्काई और डकोटा अपने विमेंस टैग टीम टाइटल्स पहले ही हार चुकी हैं और अब WrestleMania 39 में भी उनकी हार होना संकेत दे रहा है कि संभव ही मेनिया के बाद द डैमेज कंट्रोल का अंत किया जा सकता है।#)रिया रिप्ली विमेंस रोस्टर को डॉमिनेट करने के लिए तैयार हैंTriple H@TripleHA championship battle for the ages. Welcome to the mountain top, @RheaRipley_WWE. #WrestleMania248822891A championship battle for the ages. Welcome to the mountain top, @RheaRipley_WWE. #WrestleMania https://t.co/l35YDTTFMCरिया रिप्ली ने 2021 में WWE मेन रोस्टर पर कदम रखा था और उसके कुछ समय बाद ही WrestleMania 37 में ओस्का को हराकर Raw विमेंस चैंपियन बनीं। दुर्भाग्यवश उस समय उनके कैरेक्टर को सही तरीके से बिल्ड नहीं किया गया था, इसलिए उनका टाइटल रन ज्यादा यादगार नहीं बन पाया।मगर अब द जजमेंट डे के साथ आने से वो विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। WrestleMania 39 में SmackDown विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ मैच में फैंस ने रिप्ली के हील किरदार के बावजूद उन्हें चीयर किया था। मेनिया में शार्लेट के खिलाफ एक शानदार मैच में जीत दर्ज कर रिप्ली ने अपनी काबिलियत से प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को अवगत कराया है और साथ ही ये भी साबित किया कि वो विमेंस रोस्टर का भार अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हैं।#)द ब्लडलाइन के खत्म होने की शुरुआत हो चुकी है?Spartaprime@SpartaprimeSami Zayn says the Bloodline story means to the WWE. What the Sopranos meant to HBO and the Golden era of tv. #WrestleMania181Sami Zayn says the Bloodline story means to the WWE. What the Sopranos meant to HBO and the Golden era of tv. #WrestleMania https://t.co/ZmeZlR5S9kWrestleMania 39 के पहले दिन रोमन रेंस तो नहीं लेकिन उनके भाई जरूर एक्शन में दिखाई दिए। इवेंट के पहले दिन हेडलाइन मुकाबले में द उसोज़ को सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की टीम के खिलाफ अपने अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करना था, लेकिन वो अपने टाइटल डिफेंस में नाकाम रहे हैं।मैच के अंतिम क्षणों में सैमी ज़ेन ने जे उसो को एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन हैलुवा किक लगाकर रोमन रेंस को कहीं ना कहीं इशारा कर दिया है कि वो द ब्लडलाइन को पूरी तरह खत्म करने वाले हैं। ज़ेन और ओवेंस अब नए चैंपियंस बन गए हैं और अब देखना दिलचस्प होगा कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके साथी के रूप में नज़र आ रहे कोडी रोड्स, WrestleMania 39 के दूसरे दिन रोमन रेंस के खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।