WWE में लंबे-छोटे, ज्यादा भार वाले रेसलर्स और ज्यादा फिट रेसलर्स में कभी तुलना नहीं की गई, प्रतिभा के अनुसार ही उन्हें सफलता मिली है। हालांकि इस दौरान ऐसे कई प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स टॉप लेवल तक नहीं पहुँच पाए, लेकिन मौजूदा दौर में बढ़ते कम्पटीशन लेवल को देखते हुए सभी को पुश देना असंभव है।अक्सर ऐसे भी कई मौके देखे गए हैं जब WWE में लंबे और तगड़े यानी जायंट सुपरस्टार्स का सामना छोटे कद के कमजोर रेसलर्स से हुआ हो। इसलिए इस आर्टिकल में हम WWE में घटित हुए उन 5 मौकों के बारे में बताएंगे जब तगड़े सुपरस्टार्स ने कमजोर रेसलर्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी।ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहेWWE में किंग कोंग बंडी ने 27 किलो के रेसलर को पीटा“King Kong Bundy will always be remembered for smashing Beaver” This week Drunk Wrestling History is talking Wrestlemania 3.#AEWDynamite #NXT #wwe #wrestling #aew pic.twitter.com/AUN85X2af6— Drunk Wrestling History🍺 (@wrestling_drunk) February 5, 2020WWE Wrestlemania 3 में किंग कोंग बंडी 6-मैन टैग टीम मैच का हिस्सा रहे। 200 किलो से भी अधिक वजनी बंडी ने लॉर्ड लिटलब्रूक और लिटल टोक्यो के साथ टीम बनाकर हिलबिली जिम, हाइटी किड और लिटल बीवर की टीम का सामना किया।Single greatest moment of all #WrestleMania is in #3 when King Kong Bundy bodyslammed Little Beaver. pic.twitter.com/mXoZzslMVF— Bob ' The Bear' Murphy (@murphfrommidway) April 3, 2016बीवर ने अपनी साढ़े चार फुट की लंबाई की परवाह किए बिना रिंग में बंडी को चैलेंज किया। इसके बावजूद बंडी ने हिलबिली जिम के साथ रेसलिंग करनी जारी रखी। असल में लिटल बीवर बौने थे और उनका वजन पूरा 30 किलो भी नहीं था। बंडी का वजन उनसे करीब 9 गुना ज्यादा रहा और दोनों की लंबाई में 2 इंच नहीं बल्कि फुट का अंतर रहा।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैंअंत में बीवर से परेशान होकर जायंट रेसलर ने उनपर अटैक कर दिया, जिसके कारण उनकी टीम को डिसक्वालिफ़िकेशन से हार झेलनी पड़ी। मैच में नियम था कि छोटे रेसलर्स केवल छोटे रेसलर्स से ही फाइट कर सकते थे। मैच के बाद सभी को चौंकाते हुए बंडी ने बीवर पर जोरदार बॉडीस्लैम और एल्बो ड्रॉप भी लगाई थी।ये भी पढ़ें: 6 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिलीWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।