WWE Royal Rumble 2022 की तैयारियां इस समय जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए अभी तक कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns), ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे बड़े Superstars अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।इसके अलावा एक मिक्स्ड टैग टीम मैच को भी कार्ड में शामिल किया गया है, जिसमें ऐज और बेथ फीनिक्स के रूप में हॉल ऑफ फेमर भी परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मगर इन सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होंगे, जिनके विजेता के पास किसी भी चैंपियन को चैलेंज करने का मौका होगा।रंबल मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा है, जिनमें अलग-अलग नंबर एंट्री लेने वाले सुपरस्टार्स विजेता बनते रहे हैं। मगर कुछ मौकों पर रंबल मैच की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार्स ने जीत दर्ज की थी। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 मौकों के बारे में जब Royal Rumble मैच की शुरुआत करने वाले सुपरस्टार्स ने इसे जीता।#)शॉन माइकल्स - WWE Royal Rumble 199590s WWE@90sWWE27 years ago today, Shawn Michaels won the 1995 Royal Rumble after entering at number one!7:06 AM · Jan 22, 2022462351427 years ago today, Shawn Michaels won the 1995 Royal Rumble after entering at number one! https://t.co/uNaHgXTcYQसाल 1994 में शॉन माइकल्स और केविन नैश एक-दूसरे के साथी हुआ करते थे, लेकिन साल के अंतिम सत्र में दोनों की टीम टूट गई। 1995 में उन्होंने एक-दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन के रूप में प्रवेश किया। 1995 Royal Rumble मैच में पहले स्थान पर एंट्री लेने वाले माइकल्स ने द ब्रिटिश बुलडॉग के साथ मिलकर मैच की शुरुआत की और खास बात यह रही कि ये दोनों सुपरस्टार्स अंत तक भी इस मैच में टिके रहे थे।Geoff Rohoman@RadioRohoOn this day in 1995… Shawn Michaels with the coolest near-elimination in Royal Rumble history!8:52 AM · Jan 22, 20225On this day in 1995… Shawn Michaels with the coolest near-elimination in Royal Rumble history! https://t.co/aqKMmUyXZmमैच में माइकल्स ने 38 मिनट से भी ज्यादा समय बिताते हुए 8 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया था, जो इस मैच में सबसे ज्यादा रहे। चूंकि उनके साथ ब्रिटिश बुलडॉग भी अंत तक रिंग में डटे रहे, इसलिए माइकल्स उन्हें ही एलिमिनेट कर विजेता बने थे। केविन नैश उस समय WWE चैंपियन हुआ करते थे और WrestleMania 11 के लिए उन्होंने नैश को चैलेंज किया, लेकिन टाइटल जीतने में नाकाम रहे थे।