WWE ने रेसलिंग को एक ऐसा मंच बना दिया है जहाँ पर WWE सुपरस्टार्स, हॉलीवुड सुपरस्टार्स और फिल्मों में सुपरहीरो का किरदार कर चुके लोगों ने शिरकत की है। रेसलिंग में पहले ऐसा नहीं होता था लेकिन जबसे WWE ने इसे रेसलिंग से हटकर स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के तौर पर पेश किया है तबसे ऐसा होने लगा है।यही वजह है कि ह्यु जैकमैन, अर्नाल्ड स्वाजनेगर जैसे अभिनेताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है तो वहीं जॉन स्टीवर्ट और माइक टायसन भी इसका हिस्सा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ इंसानों ने ही WWE की रिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है क्योंकि कई जानवरों ने भी रिंग में अपनी उपस्थिति को स्थापित किया है।इनमें जेक द स्नेक रॉबर्ट्स के द्वारा इस्तेमाल किया जानेवाला अजगर हो या फिर रिकी 'द ड्रैगन' स्टीमबोट के द्वारा इस्तेमाल किया जानेवाला घड़ियाल हो, सभी का अपना एक अलग महत्व रहा है। वैसे बहुत से जानवरों के रिंग में उपस्थित होने के बारे में आप नहीं जानते होंगे और इस आर्टिकल में हम आपको उसके बारे में ही बताने वाले हैं।#5 WWE हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सन और क्लोएटोरी विल्सन ने क्लोए को एकाएक ही लाना शुरू किया था। इसके पीछे कोई कहानी नहीं थी और ना ही इनका किरदार इसकी डिमांड करता था। रिंग में ये एक्शन कम और एंटरटेनमेंट के लिए ज्यादा आती थीं। उस दौर में महिला रेसलर्स को वैसे भी बेहद कम मौके मिलते थे। ऐसी कुछ महिला रेसलर्स थीं जिन्होंने इन कम मौकों में भी अपने लिए स्थान बनाया।टोरी विल्सन ने क्लोए को रिंग में लाना शुरू किया जिसपर जैस्मिन नाम की महिला रेसलर ने उनका मजाक बनाया पर इसकी वजह से टोरी और WWE यूनिवर्स के इस प्यारे पप क्लोए को कोई नुकसान नहीं हुआ। टोरी के इस प्यारे पप ने पिछले साल अपनी आखिरी सांस ली और इसके कारण WWE हॉल ऑफ फेमर ने एक भावुक एवं महत्वपूर्ण संदेश दिया। क्लोए के पास WWE की आधिकारिक वेबसाइट पर एक पेज भी था जिसे अब हटा दिया गया है। View this post on Instagram A post shared by Torrie Wilson (@torriewilson)