WWE और अन्य रेसलिंग कंपनी में मौजूद सभी रेसलर्स को एक गिमिक दिया जाता है। 70 और 80 के दशक में रेसलर्स को फैंस के सामने अपने गिमिक के अनुसार ही व्यवहार करना होता था लेकिन समय बीतने में साथ फैंस को यह विश्वास हो गया कि रेसलिंग स्क्रिप्टेड और मैचों के लिए टीवी पर दिखाई जाने वाली स्टोरीलाइन में कोई वास्तविकता नहीं है।इस आर्टिकल में हम उन 5 WWE रेसलर्स के बारें में बात करेंगे जिन्होंने अपने गिमिक को कैमरे के सामने ब्रेक किया।5- द अंडरटेकरअंडरटेकरWWE सुपरस्टार अंडरटेकर का रेसलिंग करियर बहुत ही शानदार रहा और हाल ही कुछ सप्ताह पहले इन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ली है। इन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन स्टोरीलाइन में काम किया था। कंपनी द्वारा आयोजित किए एक लाइव इवेंट में रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और टेड डिबिएस बनाम अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच देखने को मिला था। इस मैच के दौरान अंडरटेकर रिंग के एक कोने से दूसरे कोने पर तक दौड़ना शुरू कर दिया था। इसके बाद इन्होंने एक पानी की बोतल भी ली और अपने आप पर कुछ पानी डाला। अंडरटेकर के अपने गिमिक को ब्रेक कर इस प्रकार के व्यवहार के कारण इन्हें फैंस का बहुत सपोर्ट भी मिला।ये भी पढ़ें: WWE में कभी काम नहीं करेंगे ये 6 सुपरस्टार्स4- WWE सुपरस्टार आर ट्रुथShayna tryna be serious and just ended up corpsing cause of Truth 😂😂😂💀💀 #RawTalk pic.twitter.com/PuAyjSTVcQ— frank | #MFFL (@TheNextBlGThing) July 21, 2020आर ट्रुथ बहुत ही बेहतरीन सुपरस्टार है और इनकी प्रोमो स्किल लाजवाब है। जब एक बार रॉ ब्रांड के एक सैगमेंट में ब्रॉक लैसनर और आर ट्रुथ आमने सामने आए तब इस दिग्गज सुपरस्टार कॉमेडी देखकर द बीस्ट भी अपने हंसी रोक नहीं पाए थे। हाल ही में एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब आर ट्रुथ एवं शायना बैज़लर का सामना रॉ टॉक शो में हुआ। इस शो में शायना ने कहा कि रॉ ब्रांड में कैटरिंग का ध्यान सही से नहीं रखा जाता लेकिन आर ट्रुथ इस बात से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि कैटरिंग में बनी मछली अच्छी थी लेकिन शायद शायना ने उस पर सॉस नहीं डाला होगा और इस वजह उन्हें अपने खाना पसंद नहीं आया। यह बात सुनकर शायना अपनी हंसी रोक नहीं पाई और उन्होंने अपने सिर नीचे कर लिया ताकि उनकी हंसी को फैंस टीवी पर ना देखें।ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आई