WWE ने भले ही एलिमिनेशन चैंबर में बड़े मैच बुक नहीं किये हैं लेकिन इस इवेंट के नतीजे रेसलमेनिया पर असर डाल सकते हैं। इस वजह से चैंबर भी अहम रहने वाला है। WWE ने अबतक शो के लिए 7 मुकाबले तय कर दिए हैं। इसमें दो एलिमिनेशन चैंबर मैच है और 1 नो डिसक्वालिफिकेशन मैच शामिल है। डेनियल ब्रयान और ड्रू गुलक क बीच सिंगल्स मैच होगा। इसके अलावा चैंबर में रॉ विमेंस चैंपियनशिप का नम्बर 1 कंटेंडर मैच होगा। स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल्स भी चैंबर में डिफेंड होंगे। एलिमिनेशन चैंबर में कुछ ही घंटे रह गए हैं।ये भी पढ़ें:- 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WrestleMania 36 से पहले वापसी कर सकते हैइस वजह से फैंस धीरे-धीरे इवेंट में रुचि ले रहे हैं। अगर कंपनी इसे सफल बनाना चाहती है तो उन्हें कुछ बड़े निर्णय लेना पड़ेंगे। इसलिए एलिमिनेशन चैंबर के शुरु होने से कुछ घंटे पहले की 5 बड़ी भविष्यवाणी पर नजर डालते हैं।#5 एंड्राडे के मैच के बाद एंजल गार्ज़ा उनपर अटैक करेंAndrade vs Angel Garza vs Humberto Carrillo vs Rey Mysterio in a ladder match for the US title at Wrestlemania pic.twitter.com/khsIOoJXj6— Sean Slate (@slate_s42) March 3, 2020एंड्राडे और कारिलो के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच में संभावित रूप से चैंपियन की जीत होगी। मुकाबले के बाद उनके साथी गार्ज़ा रिंग में आ सकते हैं। वह इस दौरान एंड्राडे के साथ सेलिब्रेट करने के बजाय उनपर हमला कर सकते हैं।इससे उनकी दुश्मनी रेसलमेनिया तक देखने को मिल सकती है। इस दौरान देखना रोचक होगा कि जेलिना किसी साइड लेती हैं। कंपनी इसके बाद कारिलो और रे मिस्टीरियो को स्टोरीलाइन में जोड़कर रेसलमेनिया के लिए फैटल 4 वे मैच प्लान कर सकती है। यह अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। लैडर मैच फैंस को रेसलमेनिया में पसंद आ सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं