2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गए

WWE
WWE

साल 2020 WWE के लिए काफी अच्छा रहा है। WWE ने फैंस का पूरे साल मनोरंजन करके अच्छा काम किया है और कई सारी शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिले हैं। इसके साथ ही WWE ने कुछ जगहों पर बड़े सरप्राइज भी दिए हैं। लॉकडाउन के समय पर भी WWE ने फैंस के लिए शोज़ बनाना नहीं छोड़ और परफॉर्मेंस सेंटर से एपिसोड देखने को मिले।

Ad

2020 में कई सारे अच्छे पीपीवी, Raw, SmackDown और NXT के एपिसोड देखने को मिले हैं। कई सारी चौंकाने वाली जीत से लेकर बड़े हील टर्न तक इस साल कई बड़ी चीज़ें देखने को मिली है। WWE हमेशा ही शोज़ को अनोखा और रोचक बनाने के लिए सरप्राइज प्लान करता है। हर साल शॉक्स देखने को मिलते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें:- 3 मौके जब WWE में ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन ने दोस्ती की नई मिसाल पेश की

इस साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे में जो 2020 में देखने को मिली।

5- जब गोल्डबर्ग ने WWE सुपर शोडाउन में द फीन्ड को हराया

Ad

द फीन्ड का समरस्लैम 2019 में डेब्यू देखने को मिला था और इसके बाद उन्होंने अपने गिमिक से कई फैंस का ध्यान खींच लिया था। वो यूनिवर्सल चैंपियन भी गए थे और लग रहा था कि रेसलमनिया तक वो जरूर ही चैंपियन रहेंगे।

इस बीच अचानक से टाइटल चेंज देखने को मिल गया। किसी ने नहीं सोचा था कि गोल्डबर्ग को सुपर शोडाउन में जीत मिल जाएगी। WWE ने यहां पर बड़ा शॉक दे दिया था। इस हार से उनके गिमिक पर बड़ा असर पड़ा क्योंकि अब वो पहले ही जगह खतरनाक नजर नहीं आते।

ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए

4- ओटिस का मिस्टर मनी इन द बैंक बन जाना

Ad

WWE के हेडक्वार्टर्स में मनी इन द बैंक लैडर मैच देखने को मिला था। कहा जाए तो मैच काफी ज्यादा बढ़िया था और कई सारे रोमांचक पल देखने को मिला था। हर किसी ने सोचा था कि एलिस्टर ब्लैक और एजे स्टाइल्स में से कोई सुपरस्टार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीत सकता है।

इसके बावजूद ओटिस के हाथ में गलती से एजे स्टाइल्स द्वारा मनी इन द बैंक आ गया और उन्हें जीत मिली। ये काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ थी। अचानक से ओटिस को मिस्टर मनी इन द बैंक बनते हुए देखकर हर कोई सरप्राइज हो गया था।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना के 5 बड़े और दिलचस्प आईडिया जिनका WWE ने प्रयोग किया

3- वायट स्वैम्प फाइट में एलेक्सा ब्लिस का सिस्टर एबीगेल बनकर नजर आना

Ad

एक्सट्रीम रूल्स 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ब्रे वायट के खिलाफ वायट स्वैम्प फाइट में डिफेंड किया था। इस मैच के अंदर कई सारे सिनेमेटिक शॉट्स देखने को मिले थे।

इस दौरान एक पल आया जब एलेक्सा ब्लिस भी मैच के दौरान सिस्टर एबीगेल के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमन के सामने नजर आयी। मैच में ये सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बन गया और इस बारे में काफी ज्यादा बातें भी हुई। खैर, अब एलेक्सा और फीन्ड साथ आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- 3 चौंकाने वाले स्टार्स जो रोमन रेंस को WWE में हरा चुके हैं

2- ऐज की WWE में वापसी

Ad

ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में अपनी यादगार वापसी की थी। वो काफी सालों बाद एक बड़ी चोट को हराकर WWE की रिंग में आए। उन्हें काफी शानदार रिएक्शन मिला। इसके साथ ही मैच में उनका प्रदर्शन भी शानदार था।

वो जरूर ही मैच नहीं जीत पाए लेकिन उन्होंने अपने और फैंस दोनों के लिए एक यादगार पल बना दिया। ऐज का रिटर्न शॉकिंग और सबसे ज्यादा यादगार रहा था। इसके बाद ऐज रेसलमेनिया 36 और बैकलैश 2020 में भी लड़ते हुए नजर आ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE लैजेंड द रॉक के बारे में 5 बातें जो आप भूल गए होंगे

1- रोमन रेंस की हील के रूप में वापसी

Ad

रोमन रेंस ने लॉकडाउन की शुरुआत में WWE से ब्रेक लिया था और इसके बाद उन्होंने कई महीनों तक वापसी नहीं की थी। समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के बाद उनका रिटर्न देखने को मिला।

इस बार वो कंपनी के टॉप बेबीफेस नहीं बल्कि हील सुपरस्टार के रूप में आए। इसके साथ ही वो काफी कम समय में SmackDown के टॉप हील बन गए। किसी ने नहीं सोचा था कि रोमन रेंस वापसी के बाद हील बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें:- WWE Hell In A Cell इतिहास में हुए 3 सबसे बेकार मैच जिन्हें फैंस बिल्कुल भी याद नहीं रखना चाहेंगे

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications