WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में एक्शन भी देखने को मिला और साथ ही कुछ ऐसी कहानियों ने भी टीवी पर अपनी जगह बनाई जिन्हें अबतक नहीं देखा गया था। इनकी वजह से इनरिंग एक्शन अच्छा हुआ और साथ ही रेसलर्स को वो मौके मिले जिनकी उम्मीद थी। वैसे शो में सब अच्छा ही रहा हो ऐसा नहीं है क्योंकि कुछ ऐसे सैगमेंट और मैच थे जिनसे किसी को कोई लाभ नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैंइन सभी चीजों के बीच में आइए नजर डालते हैं उन पलों पर जो इस हफ्ते के WWE Raw में सही हुए और जिनके कारण आनेवाले हफ्तों में ना सिर्फ एक्शन अच्छा हो जाएगा बल्कि ऐसी कई कहानियाँ भी शुरू होंगी जो आनेवाले शोज का हिस्सा होंगी। आइए बिना वक्त गवाएं उन पलों पर एक नजर डालते हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए#5 WWE Raw की शुरुआत में हुआ एक चैंपियनशिप मैचWelp.#WWERaw pic.twitter.com/lvW1XYfYlL— WWE Universe (@WWEUniverse) March 9, 2021WWE Raw की शुरुआत में ही बॉबी लैश्ले और द मिज़ आमने सामने आए जहाँ पूर्व चैंपियन ने मौजूदा WWE चैंपियन लैश्ले के खिलाफ एक अच्छा प्रदर्शन किया। बॉबी उन रेसलर्स में से हैं जिनका काम हमेशा एंटरटेनिंग ही रहा है और वो अपने काम से हमेशा फैंस को एंटरटेन ही करते रहे हैं। इस हफ्ते द मिज़ का काम उनके इस परफॉर्मेंस को बेहतर करने में मददगार साबित हुआ।ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें AEW में नहीं जाना चाहिए था और 2 जिन्हें जाने की सख्त जरूरत हैद मिज़ ने मैच से पहले ये कहा कि वो पिछले हफ्ते अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से उनके हाथों से टाइटल चला गया और वो अपने परफॉर्मेंस से इस बार एक अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इसी प्रयास में इस हफ्ते उन्होंने काफी अच्छा एक्शन किया लेकिन वो टाइटल जीतने में कामयाब नहीं हुए। View this post on Instagram A post shared by SK Wrestling (@skwrestling_)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।