इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) का ठीक-ठाक एपिसोड देखने को मिला। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान कुछ अच्छे सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। हालांकि, इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड का कुछ खास अंत नहीं हुआ था। आपको बता दें, इस हफ्ते के शो के दौरान ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) का सामना किया और इस मैैच के विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: ऐज के टेलीविजन पर नजर न आने का कारण, कीथ ली के कंपनी से रिलीज का सचइसके अलावा एक विमेंस स्टार ने लंबे समय बाद वापसी करते हुए Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली का सामना किया। वहीं, WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को एडम पीयर्स ने इस हफ्ते के शो के दौरान बड़ी चेतावनी दी और अगर लैेश्ले, पीयर्स की बात नहीं मानते हैं तो उन्हें इसका काफी बुरा अंजाम भुगतना पड़ सकता है। आइए ज्यादा देर न करते हुए इस हफ्ते Raw में हुए बड़ी कहानियों के बारे में बात करते हैं।5- निकी क्रॉस की लंबे समय बाद WWE Raw में वापसी हुईHeeeeeeeere's Nikki!@NikkiCrossWWE @RheaRipley_WWE @MsCharlotteWWE #WWERaw pic.twitter.com/UyQdR78YtG— WWE (@WWE) May 25, 2021इस हफ्ते Raw के जरिए निकी क्रॉस की करीब 3 महीनें बाद रेड ब्रांड में वापसी देखने को मिली। इससे पहले वह आखिरी बार फरवरी में Raw के एक एपिसोड के दौरान एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ मैच लड़ती हुई दिखाई दी थी। वहीं, इस हफ्ते वापसी के बाद निकी क्रॉस ने बीट द क्लॉक चैलेंज मैच में Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली का सामना किया। आपको बता दें, इस मैच में रिया को दो मिनट के अंदर निकी को हराना था।ये भी पढ़ें: 4 चीजें जिसने द ग्रेट खली को WWE में मॉन्स्टर से जॉबर बना दियाइस मैच के शुरू होते ही रिया का काफी दबदबा देखने को मिला और इस पूरे मैच के दौरान रिया ने निकी पर हमला करना जारी रखा, हालांकि, रिया टाइम देखना भूल गई। इस वजह से रिया 2 मिनट के अंदर निकी को हरा नहीं पाई और निकी क्रॉस को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया। अब जबकि, क्रॉस की वापसी हो चुकी है, यह देखना रोचक होगा कि आने वाले समय में उन्हें किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।