NXT सुपरस्टार्स लंबे समय से WWE मेन रोस्टर में आकर बड़े स्टार बन रहे हैं, हालांकि, WWE के मेन रोस्टर में आने से पहले सुपरस्टार्स को NXT में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर खुद को साबित करना होता है। आपको बता दें, वर्तमान समय में WWE के सबसे बड़े स्टार्स और चैंपियंस ने एक वक्त NXT में अपना दबदबा बना रखा था। हालांकि, इनमें से कुछ सुपरस्टार्स का NXT के दिनों में अलग कैरेक्टर और अलग नाम हुआ करता था।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 36 के विजेताओं की लिस्ट: द अंडरटेकर ने लड़ा था आखिरी मैच, ब्रॉक लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे ड्रू मैकइंटायरWWE यह बात बखूबी जानती है कि फैंस Raw और SmackDown के साथ NXT भी देखा करते हैं,, हालांकि, कंपनी ऐसा दर्शाती है कि जैसे कि मेन रोस्टर के बाहर NXT का कोई अस्तित्व ही नहीं है। यही कारण है कि मेन रोस्टर में आने के बाद कई स्टार्स का कैरेक्टर बदल दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद कैरेक्टर बदल दिया गया।5- WWE Raw सुपरस्टार मिया यिम / रेकनिंग View this post on Instagram A post shared by Mia Yim (@miayimofficial)मिया यिम रेसलिंग बिजनेस में करीब एक दशक से है और इम्पैक्ट रेसलिंग में अपना नाम बनाने के बाद मिया यिम ने मे यंग क्लासिक के जरिए WWE में जगह बनाई थी। आपको बता दें, मिया यिम NXT में काफी लोकप्रिय सुपरस्टार हुआ करती थी और इस ब्रांड में वह बेबीफेस के भूमिका में थी। वहीं नहीं, Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान मिया यिम मेन रोस्टर में नजर आई थी।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: दिग्गज पर लगा ब्रॉक लैसनर को भड़काने का आरोप, कौन होगा बॉबी लैश्ले का WrestleMania प्रतिदंद्वीहालांकि, इसके बावजूद भी कंपनी ने उन्हें मेन रोस्टर में भेजने के बाद उनका नाम बदलकर रेकनिंग कर दिया और वर्तमान समय में वह रेट्रीब्यूशन स्टेबल में हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रही हैं। मिया यिम के अलावा रेट्रीब्यूशन में शामिल बाकी NXT स्टार्स का नाम भी मेन रोस्टर में आने के बाद बदल दिया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।