किसी भी WWE सुपरस्टार के मन में रेसलमेनिया (WrestleMania) का काफी महत्व होता है। आपको बता दें, WrestleMania के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर परफॉर्म करना किसी भी सुपरस्टार के लिए काफी खास होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE के इस सबसे बड़े शो में सुपरस्टार्स के पास भारी संख्या में मौजूद WWE फैंस के बीच परफॉर्म करके अपना टैलेंट साबित करने का मौका होता है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड से सामने आई#WrestleMania is back in business.Use presale code TWEETS right now to get your 🎟 at: https://t.co/wKcN7wtj0H pic.twitter.com/PiDjL1np2z— WWE (@WWE) March 18, 2021यही नहीं, जब सुपरस्टार्स अपना पहला WrestleMania मैच लड़ रहे होते हैं तो उनका यह मैच जीतने का सपना होता है। हालांकि, हर एक सुपरस्टार के शोज ऑफ शोज में अपना पहला मैच जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाता है और आपको बता दें, कई सुपरस्टार्स इस शो में अपना डेब्यू मैच हार गए थे। इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania में अपना डेब्यू मैच हार गए थे।5- WWE सुपरस्टार शेमस (WrestleMania 26)शेमस और ट्रिपल एचशेमस ने साल 2009 में अपने डेब्यू के मात्र 166 दिनों के अंदर ही WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, Elimination Chamber 2010 में ट्रिपल एच ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया था और जॉन सीना यह मैच जीतकर नए WWE चैंपियन बने थे। इसके बाद शेमस ने Raw के एक एपिसोड के दौरान ट्रिपल एच पर हमला कर WrestleMania में उनके खिलाफ मैच सेटअप कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने WrestleMania में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच जीतकर इतिहास रच दिया#Sheamus deserves to be #InterContinentalChampion at least once in his career before retiring. Retweet if you agree #TheCelticWarrior pic.twitter.com/BWw3jVnJqT— The Closed Fist (@TheClosedFist) November 11, 2020हालांकि, इस मैच में शेमस का ट्रिपल एच को हराकर अपना बदला लेने का सपना पूरा नहीं हो पाया। आपको बता दें, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच हुए एक खतरनाक मैच के बाद आखिर में ट्रिपल एच, शेमस को पेड्रिगी देते हुए यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।