WWE समरस्लैम (SummerSlam) एक ऐसा इवेंट है जिसको देखने के लिए फैंस बेहद उत्साहित रहते हैं। अगर बात सिर्फ फैंस की होती तो अलग बात थी लेकिन ऐसे कई रेसलर्स हैं और खुद WWE इस इवेंट को बेहद खास मानती है। यही वजह है कि इस शो को साल के चार सबसे बड़े शोज में जगह मिलती है और इस शो के दौरान कई रेसलर्स के करियर बने हैं।तीन साल पहले के SummerSlam शो में शार्लेट फ्लेयर ने कार्मेला और बैकी लिंच को WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। उस समय तक ऐसा लगता था जैसे फैंस पूरी जिंदगी बैकी को सिर्फ एक जॉबर (दूसरों को बढ़ने में मदद करने वाला रेसलर) का किरदार करती रहेंगी, लेकिन एक पल में सब बदल गया।बैकी ने शार्लेट पर अटैक किया और उसके बाद से वो कंपनी की मौजूदा दौर की सबसे बड़ी महिला रेसलर बन गईं। एक बड़े स्तर के रेसलर की एंट्री भी धमाकेदार होनी चाहिए और WWE इस बात का खास ध्यान रखती है। यही वजह है कि SummerSlam में होने वाली एंट्रियाँ बेहद खास तरह से होती हैं जो यादगार बन जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी पांच SummerSlam एंट्रेंस के बारे में बताने वाले हैं जो काफी अच्छी थीं।#5 1992 के WWE SummerSlam में द अंडरटेकर की एंट्रीये वो दौर था जब रिंग में और खासकर WWE में आए हुए टेकर को बहुत दिन नहीं हुए थे। उन्हें एक अलग ताकत के तौर पर दिखाया जाता था जिनकी सारी शक्तियाँ एक कलश में बंद थीं। इस शो में वो दिवंगत WWE सुपरस्टार कामाला से लड़ने वाले थे और इसके लिए उन्होंने अपनी एंट्रेंस को बेहद धमाकेदार बनाया था।वो एक खुले ताबूत वाली गाडी को लेकर रिंग की तरफ आए जिसकी वजह से किसी के भी शरीर में सिहरन दौड़ सकती है। रिंग में अपने काम के अलावा भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम का हिस्सा बनने वाले इस मेंबर ने जिस तरह की भाव भंगिमा दिखाई वो किसी को भी हैरान करने के लिए काफी है।Saw WWE legend Kamala passed from Covid today. When I was 7 I remember my dad letting me pick one match at 1992 Summerslam that he would let me get out of bed and watch. That year it was Kamala vs Undertaker. #RIPKamala— Ryan Jabroni (@RyanJabroni) August 10, 2020