5 WWE सुपरस्टार्स जो SummerSlam 2020 में वापसी कर सकते हैं

रोमन रेंस और ज़ेवियर वुड्स
रोमन रेंस और ज़ेवियर वुड्स

डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम को साल के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस साल रेसलमेनिया में विंस मैकमैहन उतने सुपरस्टार्स को शामिल नहीं कर पाए थे जितना वो चाहते थे, इसलिए उन्हें WWE समरस्लैम 2020 से जरूर उम्मीद होगी।

Ad

कुछ सुपरस्टार्स COVID-19 महामारी के कारण बाहर चल रहे हैं तो कुछ चोट के कारण। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो समरस्लैम 2020 में वापस आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी के बाद रोमन रेंस के लिए 5 बड़े विरोधी

ब्रॉक लैसनर WWE रेसलमेनिया 36 के बाद नजर नहीं आए हैं

youtube-cover
Ad

ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जब तक कोरोनावायरस का प्रकोप धीमा नहीं पड़ जाता लैसनर वापसी नहीं करेंगे।

उम्मीद है कि समरस्लैम तक लाइव क्राउड की भी काफी हद तक वापसी हो चुकी होगी। वहीं अगर मैकइंटायर तब तक चैंपियन बने रहते हैं तो ड बीस्ट आसानी से द स्कॉटिश साइकोपैथ को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी गहरी दोस्ती के बारे में आपको जानना जरूरी है

ज़ेवियर वुड्स

Ad

ज़ेवियर वुड्स साल 2019 के अंतिम महीनों से ही WWE से बाहर चल रहे हैं और कायदे से देखा जाए तो वो बाहर रहते हुए भी स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हुए हैं। कहा जा रहा है कि उनकी वापसी 2021 में होगी लेकिन ऐसा पहले भी देखा गया है कि जब WWE सुपरस्टार्स ने रिपोर्ट्स को गलत साबित कर समय से पहले वापसी की हो।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं

लार्स सुलिवन पिछले करीब 1 साल से WWE से बाहर हैं

youtube-cover
Ad

लार्स सुलिवन पिछले करीब 1 साल से घुटने की चोट के कारण WWE से बाहर रह रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वो जल्द ही अपना इन रिंग रिटर्न कर सकते हैं। एक समय सुलिवन को WWE के अगले मॉन्स्टर हील सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा था लेकिन निरंतर चोटिल होने के कारण ऐसा नहीं हो पाया।

अगर वाकई में उनकी वापसी जल्द होने वाली है तो WWE जरूर समरस्लैम या इवेंट के बिल्ड-अप में उनकी वापसी करवाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रिंग में मरते-मरते बचे

सैमी जेन

youtube-cover
Ad

कुछ हफ्ते पहले तक सैमी जेन WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हुआ करते थे, लेकिन COVID-19 के कारण उन्होंने चैंपियन रहते हुए भी घर पर रहने का फैसला लिया था। इसलिए कंपनी ने उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल भी ले लिया जिसे बाद में एजे स्टाइल्स ने जीता।

हालांकि सैमी की वापसी के बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन वापसी के बाद वो जरूर स्टाइल्स को हराकर अपने टाइटल को वापस पाने की कोशिश करते हुए नजर आएंगे।

WWE को रोमन रेंस की कमी खल रही है

Ad

रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 36 से नाम वापस लेकर WWE को बहुत बड़ा झटका दिया था। बाद में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बाहर रहने का फैसला लिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और ब्रे वायट के खिलाफ फ्यूड में शामिल हैं।

अगर WWE समरस्लैम तक इस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन को जारी रखती है तो रोमन आसानी से टाइटल शॉट पा सकते हैं। क्योंकि असल में रेसलमेनिया में उन्हें ही चैंपियन बनने के लिए बुक किया गया था। वहीं वायट से भी द बिग डॉग की पुरानी दुश्मनी रही है, इसलिए समरस्लैम में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच देखना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में एक-दूसरे के दुश्मन हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications