रॉयल रंबल (Royal Rumble) WWE के सबसे बेहतरीन प्रीमियम लाइव इवेंट में से एक है। 1988 में पहली बार इस इवेंट की शुरुआत हुई थी जिसके बाद 30 मेन्स और 30 विमेंस रॉयल रंबल मैच के अलावा इस इवेंट ने दर्शकों को कुछ बेहतरीन चैंपियनशिप मैच भी दिए हैं।30 जनवरी को WWE सुपरस्टार्स Wrestlemania 38 को हेडलाइन करने के लिए इस रंबल मैच में आपस में भिड़ेंगे। इन महत्वपूर्ण मुकाबलों के अलावा, WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप और Raw विमेंस चैंपियनशिप भी दांव पर लगे हैं। जहां फैंस ने Royal Rumble में कई सुपरस्टार्स को Wrestlemania में मेन इवेंट को हेडलाइन करने के अपने सपने को साकार करते देखा है, वहीं यह ऐसा प्लेटफॉर्म भी रहा है जहां कई सुपरस्टार्स ने डेब्यू किया है।Pinoy Wrestling Forum@PinoyForum#RoyalRumble is next week!!!!Can't wait!8:26 AM · Jan 22, 2022343#RoyalRumble is next week!!!!Can't wait! https://t.co/KKipD9Np5lएजे स्टाइल्स (AJ Styles) और रोंडा राउजी (Ronda Rousey) जैसे कुछ बड़े नामों ने Royal Rumble में डेब्यू कर अपने करियर में कई ऊंचाइयों को हासिल कर WWE में अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इस आर्टिकल में, हम Royal Rumble में डेब्यू करने वाले पांच सुपरस्टार्स पर नज़र डालते हैं।#5 पूर्व WWE सुपरस्टार - जाइंट गोंजालेज (Royal Rumble 1993)Suchate Madahar@SuchateMadahar29 years ago today at the #RoyalRumble 1993, Giant Gonzalez made his WWF debut & manhandled The @undertaker . I just remembered being so shocked to see someone for the 1st time do that to him. This stare down & size difference was incredible.#WWE #Undertaker #GiantGonzalez11:05 AM · Jan 24, 2022129 years ago today at the #RoyalRumble 1993, Giant Gonzalez made his WWF debut & manhandled The @undertaker . I just remembered being so shocked to see someone for the 1st time do that to him. This stare down & size difference was incredible.#WWE #Undertaker #GiantGonzalez https://t.co/Bj5tE3slZV1993 में 30 मेन्स Royal Rumble मैच में स्वर्गीय जाइंट गोंजालेज ने रिंग में पहली बार कदम रखा था। इस इवेंट में डेब्यू कर गोंजालेज ने द अंडरटेकर को पूरी तरह से धाराशाई कर दिया था जिसके बाद अंडरटेकर कुछ मैच लड़ने में असमर्थ थे। दोनों के बीच Wrestlemania 9 और उस साल Summerslam में मुकाबला हुआ जिसमें दोनों मैचों में द डेडमैन की जीत हुई।#4 पूर्व Royal Rumble सह-विजेता – लैक्स लूगर (Royal Rumble 1993)WWE Network@WWENetworkFeast your eyes on THE NARCISSIST! #RoyalRumble #WWENetwork @GenuineLexLuger11:30 AM · Jan 4, 201812538Feast your eyes on THE NARCISSIST! #RoyalRumble #WWENetwork @GenuineLexLuger https://t.co/hAfuoden1Yलैक्स लूगर यकीनन WWE में कदम रखने वाले सबसे बेहतरीन रेस्लर में से एक हैं। 1993 में Royal Rumble इवेंट में स्वर्गीय बॉबी हीनन ने "द नार्सिसिस्ट" लैक्स लूगर को पेश किया था। लैक्स ने अगले साल ब्रेट हार्ट के साथ मिलकर Royal Rumble जीता, जिसके बाद उन्हें एक अच्छा पुश मिला। Wrestlemania 10 में योकोज़ुना के साथ उनका मुकाबला भी निश्चित रूप से बहुत प्रभावशाली था। लूगर ने विंस मैकमैहन की कंपनी में एक खिताब भी नहीं जीता लेकिन उन्होंने दो बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट खिताब अपने नाम किया है।