WWE के दिग्गज सुपरस्टार ऐज (Edge) ने हाल ही में रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2021 पीपीवी में वापसी की थी और उन्होंने यह मैच जीतकर सभी को हैरान कर दिया था। आपको बता दें, ऐज ने इस मैच में पहले स्थान पर एंट्री की और शानदार परफॉर्मेंस के जरिए वह अपने करियर में दूसरी बार Royal Rumble विजेता बने। यह मैच जीतने की वजह से ऐज को WrestleMania 37 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 बड़े मैच जो WWE Elimination Chamber 2021 पीपीवी में देखने को मिल सकते हैंहालांकि, हैरानी की बात यह है कि उन्होंने अभी तक अपने WrestleMania प्रतिदंद्वी का खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें, ऐज ने कई वर्तमान सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई है और इस साल शोज ऑफ शोज के बाद वह कई हाई-प्रोफाइल फ्यूड में दिखाई दे सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके साथ ऐज आने वाले समय में फ्यूड कर सकते हैं।5- WWE में हो सकता है एजे स्टाइल्स vs ऐज का ड्रीम मैचHEAR ME OUT. AJ STYLES WINS AND FACES EDGE FOR THE WWE CHAMPIONSHIP AT #WRESTLEMANIA. #WWERaw pic.twitter.com/cWW17pGdc0— BKN Nets (15-12)💫 •LetMeIn• (@iconicbeast3) February 9, 2021Royal Rumble 2020 मैच में ऐज की वापसी के बाद इस मैच के दौरान उनका सामना एजे स्टाइल्स से देखने को मिला था जहां ऐज ने स्टाइल्स को स्पीयर भी दिया था। इन दोनों सुपरस्टार्स का अब तक सिंगल्स मैच में आमना-सामना नहीं हो पाया है लेकिन ऐज की वापसी से इस मैच के होने की संभावना काफी बढ़ गई है। आपको बता दें, खुद स्टाइल्स WrestleMania में ऐज का सामना करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE टैग टीम्स जिनका साल 2021 में जरूर रीयूनियन होना चाहिएअगर एजे स्टाइल्स Elimination Chamber मैच को जीतकर नए WWE चैंपियन बनते हैं तो शोज ऑफ शोज में ऐज, स्टाइल्स को मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। हालांकि, अगर स्टाइल्स यह मैच नहीं भी जीतते हैं तो WrestleMania के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।