WWE में सुपरस्टार्स की तरह ही फैंस का काफी ज्यादा महत्व है। पिछले कुछ महीनों में साफ तौर पर पता चल गया है कि दर्शकों के बिना प्रोफेशनल रेसलिंग अधूरी है। सालों से फैंस WWE समेत प्रोफेशनल रेसलिंग के बड़े फैन रहे हैं। इतनी प्रसिद्धि की वजह से ही पूरी दुनिया में WWE को हर कोई देखना पसंद करता है।हमेशा ही फैंस अच्छे सुपरस्टार्स को सपोर्ट करते आए हैं वहीं कुछ सुपरस्टार्स को बू का सामना भी करना पड़ा है। दरअसल, कई ऐसे सुपरस्टार्स भी रहे हैं जिन्हें फैंस के गलत व्यवहार को सहन करना पड़ा। इसके बावजूद कुछ ऐसे प्रशंसक भी रहे हैं जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स को काफी ज्यादा गुस्सा दिला दिया और ये उनपर ही भारी पड़ गया।ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गयाइसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिनका गुस्सा फैंस की खराब हरकतों की वजह से फूटा।5- पूर्व WWE स्टार सीएम पंकVince McMahon's face after CM Punk attacks a fan on live television says it all pic.twitter.com/O5kBmFAY— Matt,Deshaun & Dante (@DungeonPodcast) October 9, 2012सीएम पंक और WWE फैंस का रिश्ता अजीब रहा है। भले ही अब फैंस सीएम पंक की चैंट्स लगाते हो। इसके बावजूद पहले पंक फैंस को लेकर काफी ज्यादा अलग व्यवहार रखते थे। वो कई अलग-अलग मौकों पर फैंस से भिड़ते हुए नजर आए हैं। दरअसल, समरस्लैम 2013 के बाद Raw के एपिसोड में सीएम पंक प्रोमो कट कर रहे थे।इस दौरान वो बेबीफेस थे लेकिन रिंगसाइड पर एक फैन उन्हें लगातार बू कर रहा था। पंक इससे गुस्सा हो गए और उसकी लाइव टेलीविजन पर बुरी तरह बेइज्जती कर दी। इसके अलावा अक्टूबर 2012 में सीएम पंक और विंस मैकमैहन का मैच हुआ था। इस दौरान मैच के बाद पंक क्राउड के बीच में से भाग निकले थे।CM Punk Attacks Fan On WWE RAW 10/8/12 http://t.co/M52zbAzg— Answering the Ten Count (@Answertheten) October 9, 2012वो फैंस के साथ खड़े थे लेकिन इस दौरान पीछे से किसी ने उन्हें धक्का दे दिया। उन्हें ये चीज़ पसंद नहीं आयी और उन्होंने फैन पर हमला कर दिया। इसके अलावा भी कुछ लाइव इवेंट्स में उनकी फैंस से बहस हो चुकी हैं।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है