WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी अब सिर्फ कुछ दिनों दूर है। यह पीपीपी ट्रेडिशनल एलिमिनेशन मैचों के लिए जाना जाता है। Survivor Series में चैंपियन vs चैंपियन मैचों का भी आयोजन देखने को मिलता है। इस साल यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और WWE चैंपियन बिग ई (Big E) के बीच होने वाले मैच पर सभी की नजरें रहने वाली हैं। दोनों के बीच मेन इवेंट में मैच तय किया जा सकता है।रोमन रेंस और बिग ई का यह मैच काफी धमाकेदार रह सकता है। वो रिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से कहा जा सकता है कि यह मुकाबला भी रोचक रहेगा। कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो इस मैच में इंटरफेयर कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो Survivor Series में रोमन रेंस और बिग ई के चैंपियन vs चैंपियन मैच में दखल दे सकते हैं।5- WWE सुपरस्टार किंग वुड्स View this post on Instagram Instagram Postकिंग वुड्स Survivor Series पीपीवी में अहम किरदार निभाने वाले हैं। वो मेंस एलिमिनेशन मैच में टीम SmackDown की ओर से लड़ेंगे। इसके अलावा वो रोमन रेंस और बिग ई के मैच में अहम किरदार निभा सकते हैं। किंग वुड्स और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी चल रही है। रोमन रेंस और द उसोज़ ने मिलकर कोफी किंग्सटन को चोटिल कर दिया है।पिछले हफ्ते ब्लडलाइन ने मिलकर वुड्स का बुरा हाल कर दिया और फिर ट्राइबल चीफ ने उनका ताज पहन लिया। इन सभी चीज़ों का बदला किंग वुड्स लेने की कोशिश करेंगे। किंग वुड्स और बिग ई काफी अच्छे दोस्त हैं और वो सालों से न्यू डे का हिस्सा हैं। इसी कारण वो मैच में जरूर इंटरफेयर कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Postवो यहां रोमन रेंस का ध्यान भटकाते हुए अपने दोस्त बिग ई को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं। इससे भविष्य में रोमन रेंस और किंग वुड्स की SmackDown में दुश्मनी जारी रहेगी। साथ ही बिग ई को रोमन रेंस पर जीत दर्ज करने से जबरदस्त फायदा मिलेगा। इसी कारण किंग वुड्स की मैच में इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है।