WWE ने द हर्ट बिज़नेस को एक टैग टीम के तौर पर काफी अच्छे से दिखाया है। कुछ ही महीनों पहले इस टैग टीम को बनाया गया था। काफी कम समय में ये हील ग्रुप रॉ में ज्यादा नज़र आने लगा है। ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला हैफ़िलहाल हर्ट बिज़नेस में MVP, बॉबी लैश्ले, सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेलटन बेंजामिन जैसे रेसलर्स मौजूद हैं। आने वाले समय में इस टैग टीम में और भी रेसलर्स शामिल हो सकते हैं। MVP ने रिकोशे और अपोलो क्रूज जैसे रेसलर्स को इस टैग टीम का हिस्सा बनने के लिए कहा था मगर ये दोनों रेसलर्स नहीं माने। इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जो आने वाले समय में द हर्ट बिज़नेस का हिस्सा हो सकते हैं।#5 मर्सिडीज मार्टिनेज़ बन सकती हैं द हर्ट बिज़नेस का हिस्साIn case you forgot...IM STILL HERE!!Just building a BETTER me. pic.twitter.com/lFRpEzArRb— Mercedes Martinez (@RealMMartinez) October 21, 2020मर्सिडीज मार्टिनेज़ एक शानदार NXT रेसलर हैं। शुरुआत में इन्हें मेन रोस्टर में रेट्रीब्यूशन के मेंबर के तौर पर लाया गया था। मगर काफी समय से इन्हें इस ग्रुप के साथ देखा नहीं गया है। शायद अब मर्सिडीज को इस ग्रुप से हटा दिया गया है।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने 154 किलो के रेसलर को दी धमकी, Raw में हुआ था धमाकेदार मैचअगर ऐसा है तो वो द हर्ट बिज़नेस से जुड़कर इस टैग टीम की पहली महिला रेसलर बन सकती हैं।#4 डब्बा काटो View this post on Instagram Even through the clouds I can feel the sun. #peace #love #unity A post shared by Babatunde Aiyegbusi (@dabbakato) on Oct 15, 2020 at 1:00pm PDTडब्बा काटो ने रॉ अंडरग्राउंड में तभाई मचा दी थी। हालाँकि नयी रिपोर्ट्स के अनुसार रॉ अंडरग्राउंड को अब कंपनी ने बंद कर दिया है। डब्बा काटो एक ताक़तवर रेसलर हैं और अगर वो रॉ में द हर्ट बिज़नेस जैसी टीम का हिस्सा बनते हैं तो इससे उनके करियर को फायदा हो सकता है। इसके अलावा इससे ये टैग टीम भी मजबूत बन जाएगी।ये भी पढ़ें:- 3 ड्रीम मुकाबले जिनके लिए WWE सुपरस्टार्स ने साफ तौर पर इनकार कर दिया