समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी को WWE का सबसे अहम हिस्सा माना जा सकता है। यह WWE के सबसे बड़े और मुख्य इवेंट्स में से एक है। WWE में SummerSlam का आयोजन काफी सालों से देखने को मिल रहा है और इसका इतिहास काफी बड़ा है। कई सारे सुपरस्टार्स ने इस इवेंट में मैच लड़े हैं और काफी नाम कमाया है। SummerSlam की वजह से कई सारे सुपरस्टार्स का करियर बदला है। 1988 में पहली बार SummerSlam का आयोजन किया गया था।The SHOW STEALER at SummerSlam this year will be: pic.twitter.com/CiikUcFvS7— WrestleKroux (@WrestleKrouxVII) August 4, 2021इसके बाद से लगातार हर साल WWE अपने इस बड़े पीपीवी को फैंस के सामने लेकर आता है। SummerSlam में कुछ सुपरस्टार्स ने सीमित मैच लड़े हैं। इस दौरान कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने बड़े इवेंट में ढेरों मैच लड़े हैं। कई सारे दिग्गजों ने SummerSlam में 10 या उससे ज्यादा मैच भी लड़े हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम SummerSlam पीपीवी में सबसे ज्यादा मैच लड़ने वाले सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे।5- ट्रिपल एच (WWE SummerSlam में 13 मैच लड़ चुके हैं)Currently doing my rewatch through my Summerslam list. Just finished Shawn Michaels vs Triple H again.It still holds up and is a masterclass in storytelling. pic.twitter.com/WgH29Pu3DX— Adam O' Driscoll 🇮🇪 (@adamodriscoll) August 5, 2021ट्रिपल एच ने WWE SummerSlam में ढेरों मैच लड़े हैं और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। दरअसल, द गेम ने इस इवेंट में 13 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। इस दौरान उन्होंने 8 मैच जीते हैं और 5 में उनकी हार हुई है। पिछले कुछ सालों में उन्होंने लड़ना कम कर दिया है वरना आसानी से वो कई सारे दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। इस सुपरस्टार ने SummerSlam में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं और उनके कुछ मुकाबले फैंस को हमेशा याद रहेंगे।इस दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर, द रॉक, कर्ट एंगल, बुकर टी, शॉन माइकल्स और द ग्रेट खली समेत कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़े हैं। इसके अलावा वो कुछ टैग टीम मैचों में भी लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। इन मैचों के अलावा SummerSlam पीपीवी में वो कुछ मौकों पर रेफरी के रूप में भी दिखाई दिए हैं। देखा जाए तो द गेम के लिए यह इवेंट काफी अच्छा रहा है और उनके योगदान को हमेशा ही याद रखा जाएगा।