WWE का रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) शो होने वाला है। इस शो के दौरान कई रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने का मौका मिल रहा है जबकि कुछ अन्य के लिए इस शो में कोई मौका नहीं है। इसकी वजह से उनके हुनर को देखने का मौका फैंस के हिस्से में नहीं आएगा।ये भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे WWE WrestleMania Backlash में Smackdown विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत हो सकता हैऐसे कई रेसलर्स हैं जो बहुत लंबे समय से टीवी पर नहीं नजर आए हैं और इस शो में भी उनकी उपस्थिति देखने को नहीं मिलेगी। एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में Raw टैग टीम टाइटल जीता था लेकिन उन्हें इस शो में, इस आर्टिकल के लिखे जाने तक मौका नहीं दिया गया है। आइए आपको उन नामों के बारे में बताते हैं जो शो का हिस्सा नहीं हैं और जिन्हें इसका हिस्सा होना चाहिए था।#5 WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टनGIF of the year contender!@RandyOrton@SuperKingofBros#WWERaw@GIPHY pic.twitter.com/GH8xsF51u2— WWE (@WWE) May 11, 2021रैंडी ऑर्टन का मौजूदा किरदार बेहद शानदार है और उनके साथ साथ मैट रिडल भी बेहद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन्हें या इनकी टीम को शो में मौका ना देना एक गलत फैसला है। रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल आनेवाले समय में एजे स्टाइल्स और ओमोस को टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money In the Bank मैच जीतकर भी कोई फायदा नहीं हुआउससे बेहतर ये होता कि उन्हें एक नॉन-टाइटल मैच में या फिर टाइटल मैच में इस शो में मौका दिया जाता। इससे फैंस की उत्सुकता बनी रहती और चूँकि स्टाइल्स, ऑर्टन और रिडल इसका हिस्सा होते तो एक्शन बेहद अच्छा होता। फैंस को इसका लाभ मिलता और कंपनी को अच्छे प्रदर्शन के कारण प्रशंसा प्राप्त होती पर ये दोनों मौके अब WWE के हिस्से नहीं आनेवाले हैं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए इस साल मौका मिल सकता है और 2 जिन्हें मौका मिलना मुश्किल हैEnjoying the storyline between @RandyOrton and @SuperKingofBros ... reminds me of the time I annoyed @undertaker - great stuff! #itstrue pic.twitter.com/rija8j9AHo— Kurt Angle (@RealKurtAngle) May 5, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।