WWE: WWE के लिए 2022 का साल काफी ज्यादा यादगार रहा है। कई सुपरस्टार्स ने अपनी पहली चैंपियनशिप जीती है। इसके अलावा कई रेसलर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें कोई भी सुपरस्टार पिन नहीं कर सका है। अगर आप 2022 के उन स्टार्स के बारे में सोचते हैं, जो इस साल पिन नहीं हुए हैं, तो सबसे पहले दिमाग में रोमन रेंस का नाम आता है। हालांकि, ट्राइबल चीफ के अलावा भी कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्हें इन साल पिन नहीं किया जा सका है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 सुपरस्टार्स को लेकर बात करेंगे, जिन्हें 2022 में कोई पिनफॉल से हरा नहीं पाया है। 5- पूर्व WWE चैंपियन ऐज lol@chance3533Edge wearing a ring? Isn’t that banned? 🤦‍♂️ #WWE2K23 #wwe #WWENXT #WWESuperCard #WWESmackdown #WWE #WWERaw #wwehof #WWETheBump #edgewwe2Edge wearing a ring? Isn’t that banned? 🤦‍♂️ #WWE2K23 #wwe #WWENXT #WWESuperCard #WWESmackdown #WWE #WWERaw #wwehof #WWETheBump #edgewwe https://t.co/Zzdq0bBLZBपूर्व WWE चैंपियन ऐज के लिए 2022 ठीक रहा है। ऐज को फिन बैलर के खिलाफ 'आई क्विट' मैच में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस मैच में वो पिनफॉल से नहीं हारे थे। यह उनकी इस साल की पहली हार थी।ऐज इस साल द मिज़, एजे स्टाइल्स, डेमियन प्रीस्ट और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ भी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इस दौरान लगभग हर स्टार को सिंगल्स और टैग टीम मैच में हराया है। इसी वजह से ऐज भी उन स्टार्स की लिस्ट का हिस्सा हैं, जिन्हें इस साल पिन नहीं किया जा सका है।4- कैरियन क्रॉसAlastair McKenzie🏴󠁧󠁢󠁳󠁣󠁴󠁿@mckenzieas93V2Karrion Kross is onto something here117331762Karrion Kross is onto something here https://t.co/fScDkwk497कैरियन क्रॉस ने इस साल अगस्त में स्कार्लेट के साथ WWE में रिटर्न किया था। अपने रिटर्न के बाद से ही वो लगातार हाई प्रोफाइल स्टोरीलाइंस का हिस्सा बन रहे हैं। रिटर्न के बाद ही उनका सामना स्टील केज मैच में ड्रू मैकइंटायर से हुआ था। इस मैच में नियम अलग होते हैं और वो पिन नहीं हुए थे। इसके अलावा Extreme Rules 2022 में उन्होंने स्ट्रैप मैच में पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर को हराया था। ये उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बाद उन्हें भी कोई पिन नहीं कर पाया है।3- एलए नाइटwho’s that girl? its PAIGE!@paigelikesf00dLA Knight is cooking bray this man is so great26016LA Knight is cooking bray 😩 this man is so great https://t.co/Bk4v0rrBqlएलए नाइट ने इस साल सिर्फ तीन ही मैचों में हिस्सा लिया है और उन्होंने इन तीनों ही मैचों में जीत हासिल की है। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनका सामना जल्द ही जॉन सीना से हो सकता है। इसके अलावा वो इस समय ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं।ऐसे में साफ है कि WWE उन्हें लेकर काफी ज्यादा हाई है। उन्होंने अपने प्रोमो और इन-रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे से आने वाले समय में WWE उन्हें एक बड़ा पुश भी दे सकता है। हालांकि, अभी तक वो मेन रोस्टर पर पिन नहीं हुए हैं। 2- कोडी रोड्स𝑔❦.@GAIASTRAPHOUSEwhy dashing cody rhodes was kinda… 🫣545why dashing cody rhodes was kinda… 🫣 https://t.co/0zFLZEADqRकोडी रोड्स ने इस साल WrestleMania 38 में वापसी की थी। इस दौरान उनका सामना सैथ रॉलिंस से हुआ था। वो इस साल ज्यादातर समय सैथ रॉलिंस के साथ ही स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने तीन मैचों में रॉलिंस को मात दी थी।इसके अलावा अगर लाइव शोज की भी बात करें, तो उन्होंने इस साल आठ मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उन्होंने सभी में जीत हासिल की है। फिलहाल वो कंधे की चोट की वजह से इन-रिंग एक्शन से दूर हैं। फैंस को उम्मीद है कि वो जल्द ही वापस आएंगे। उन्हें WWE में कोई पिन नहीं कर पाया है। 1- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथरJay@Jay48565203Holy shit.. #SmackDown #Gunther153Holy shit.. 😱#SmackDown #Gunther https://t.co/i35SEDaDHxगुंथर ने इस साल 8 अप्रैल को SmackDown में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू के कुछ ही समय बाद उन्होंने रिकोशे को हराकर पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद वो लगातार अपने दुश्मनों को मात देते आ रहे हैं।शेमस के खिलाफ स्टोरीलाइन में उन्होंने अपने इन रिंग वर्क से सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा वो कई बार दूसरे बड़े स्टार्स का भी सामना कर चुके हैं। इस साल उन्होंने 14 सिंगल्स मुकाबलों में हिस्सा लिया है और सभी में जीत हासिल की है। गुंथर को पिनफॉल से हार नहीं मिली है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।